एससी एसटी एक्ट के विरोध में सवर्णो का बंद, उदयपुर में शांतिपूर्वक बंद
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए एसटी-एससी एक्ट में संशोधन कर मूल स्वरुप में बहाल करने के विरोध में स्वर्ण समाज ने आज भारत बंद का ऐलान किया। उदयपुर शहर में इस बंद का व्यापक असर देखने को मिला। पहली बार उदयपुर में शान्तिपूर्वक बंद देखने को मिल रहा है।
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए एसटी-एससी एक्ट में संशोधन कर मूल स्वरुप में बहाल करने के विरोध में स्वर्ण समाज ने आज भारत बंद का ऐलान किया। उदयपुर शहर में इस बंद का व्यापक असर देखने को मिला। पहली बार उदयपुर में शान्तिपूर्वक बंद देखने को मिल रहा है।
इस दौरान शहर में न तो किसी प्रकार की कोई तोड़फोड़ हुई और न ही कहीं पर कोई हुडदंग हुआ। इतना ही नहीं सर्व समाज की ओर से आहूत बंद के आह्वान के बाद कई समाज और संगठनों के लोग उदयपुर में सूरजपोल चौराहे पर भले ही इकट्ठा हुए हैं और सर्कार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई लेकिन वहां से बंद कराने के दौरान किसी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की। कई इक्के-दुक्के जगहों पर कुछ दुकानें खुली मिली तो बंद समर्थको ने बंद में समर्थन देने की बात कही। लोगों ने बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानों को स्वतः ही बंद कर दी।
उदयपुर शहर में बंद के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। बंद के दौरान शहर के सभी प्रमुख बाजार बापू बाजार, सूरजपोल, दुर्गा नर्सरी, कॉलेज रोड, कृषि उपज मंडी, दिल्ली गेट, शास्त्री सर्किल, भूपालपुरा, अशोक नगर, बड़ा बाजार, मोती चोहट्टा, घंटाघर, अश्विनी बाजार, हाथीपोल,चेतक सर्किल, चमनपुरा, फ़तेहपूरा, मुल्ला तलाई, पंचवटी, हिरन मगरी समेत सभी जगह दुकान प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद के दौरान मेडिकल स्टोर खुले रहे।
उल्लेखीनय है की केंद्र सरकार के इस एक्ट के विरोध में पहली बार सर्वसमाज इकठ्ठा हुआ है। इससे पूर्व इसी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बदलाव करने पर 2 अप्रैल 2018 को एससी एसटी संगठनो ने भारत बंद किया थे जिसमे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में कहीं कहीं जगह हिंसा हुई थी। आज के बंद लगभग सभी जगह समाचार लिखे जाने तक शांतिपूर्वक ही रहा है। हालाँकि संवेदनशील मध्य प्रदेश में एहतियात के तौर 35 जिले में निषेधाज्ञा लागू है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना जैसे जिलों में धारा 144 भी लगा दी गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal