News-संभागीय आयुक्त ने घाटोल के खैरवा शिविर का औचक निरीक्षण किया
बांसवाड़ा, 5 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने घाटोल क्षेत्र की खैरवा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया और शिविर में विभागवार की जा रही गतिविधियों को देखा।
शिविर निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने शिविर में 12 विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखा। उन्होंने सभी काउन्टरों पर जारक विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों व प्रगति की जानकारी ली और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी घाटोल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों की अब तक की प्रगति की जानकारी दी।
News-महिलाओं का कार्यस्थल पप लैंगिक उत्पीड़न के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी
बांसवाड़ा, 5 जनवरी। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल अपील में पारित निर्णय के क्रम में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिका विभाग बांसवाड़ा हेमेन्द्र सिंह बारहठ ने इस संबंध में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ सरकारी विभागों एवं इनके अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, संस्थानों, निकायों एवं राजकीय संगठनों आदि के जिला, ब्लॉक,ग्राम स्तर के कार्यालयों में इस संबंध में जारी प्रांसगिक पत्र के बिन्दु संख्या 1-7 में दिये गये निर्देशों की पालना में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के प्रभावी रोकथाम हेतु आन्तरिक शिकायत समितियां गठित कराते हुए सूचना सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए अविलंब इस कार्यालय को प्रेषित करें।
News-वर्ष 2024-25 के किसान क्रेडिट कार्ड के मापदण्ड़ तय
बांसवाड़ा, 5 जनवरी। जिला स्तरीय तकनीकी कमेटी की बैठक शुक्रवार कोे जिला कलक्टर महोदय प्रकाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 2024-25 के किसान क्रेडिट कार्ड के मापदण्ड़ तय करने सम्बन्धित निर्णय लिये गयें।
बैठक में सी.सी.बी. प्रबंध निदेशक परेश पण्ड़या,जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड विश्राम मीणा, उप निदेशक कृषि विस्तार, दलीप सिंह, हेमेन्द्र जायसवाल अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक एवं प्रमुख बैंको के मुख्य अधिकारी, विकास कुमार उद्यान विभाग, नित्यानंद पाठक पशुपालन विभाग, अकिल एहमद मत्स्य विभाग, फुलचन्द नायक डेयरी विभाग, रवीन्द्र पारगी वरेठ लैम्पस अध्यक्ष, कपिल जोशी एवं डूंगरलाल बारीया व्यवस्थापक लैम्पस आदि ने भाग लिया।
तकनीकी कमेटी के सचिव परेश पण्ड़या द्वारा उपस्थित सभी सहभागियों का स्वागत करते हुए सर्वप्रथम कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान एवं बागवानी विभाग, द्वारा प्रस्तुत प्रति ईकाई/प्रति हैक्टयर लागत मूल्य प्रस्तुत किये गये।
उप निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा, द्वारा जिला स्तरीय तकनिकी कमेटी की बैठक में फसल लागत मूल्य के मापदण्ड तैयार कर प्रस्तुत किये गए। जिला कलक्टर द्वारा सभी उपस्थित सहभागियों से कृषि विभाग द्वारा प्रति हैक्टयर फसलवार प्रस्तुत लागत राशि के बारे में विचार जाने एवं पक्ष पर चर्चा की गई।
बैठक में बैंक प्रतिनिधियों एवं कृषकों द्वारा पूर्ण चर्चा एवं समीक्षा उपरान्त सर्वसम्मति से वर्ष 2024-25 के फसली मापदण्ड तय किये गये।
बैठक में पशुपालन, उद्यान एवं बागवानी, मत्स्य विभाग द्वारा प्रेषित स्केल ऑफ फायनेन्स को मूल रूप में ही स्वीकृति दी गई। उक्त मापदण्ड निर्धारण पश्चात बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का प्रबन्ध निदेशक सीसीबी बैंक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
News-अनुजा निगम द्वारा रियायती दर ऋण उपलब्ध कराने आवेदन आमंत्रित
बांसवाड़ा, 5 जनवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. (अनुजा निगम) बांसवाड़ा द्वारा सफाई कर्मचारी/स्वच्छकार वर्ग की ऋण योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 हेतु निर्धारित लक्ष्यों के अन्तर्गत विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों के आर्थिक उत्थान के लिए आर्थिक सहायता कार्यक्रमों के संचालन हेतु निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराने आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि सफाई कर्मचारी/स्वच्छकार हेतु महिला समृद्धि योजना, लघु ऋण योजना तथा लघु व्यवसाय ग्रामीण योजना व लघु व्यवसाय शहरी प्रत्येक में 5-5 महिला अधिकारिता योजना में 3, ऑटो रिक्शा, जीप टेक्सी/शिफ्ट डिजायर/एक्सेंट आदि, इलेक्ट्रिक बैट्री चलित रिक्शा योजना व टैक्ट्रर मय ट्रोली प्रत्येक में 1-1 तथा राशि 2.00 लाख की योजना में 4 हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदनकर्ता बांसवाड़ा जिले का होना चाहिए, आवेदक का आयु 18 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए, प्रार्थी पर किसी बैंक, सहकारी संस्था, निगम अथवा राज्य सरकार का पूर्व में ऋण बकाया नहीं होना चाहिए। इस आशय का शपथ पत्र स्कैन कर अपलोड आवश्यक है। वहीं आवेदक द्वारा आवेदन करते समय आवेदक की जाति प्रमाण की प्रति, आवेदक के आधार कार्ड की प्रति (जनाधार प्लेट फॉर्म से सत्यापन), आवेदक द्वारा स्वयं सत्यापित वार्षिक आय प्रामण पत्र, किसी भी बैंक से ऋण बकाया नहीं होने का स्वयंसत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न/अवलोड करने होंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वयं की एसएसओ आईडी बनाकर स्वयं के स्तर से अथवा ई7मित्र के माध्यम से किये जा सकेंगे। आवेदन की अंिितम 21 जनवरी-2024 है। विस्तृत जानकारी हेतु अनुजा निगम, बांसवाड़ा के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता। कार्यालय के दूरभाष नंबर 02962-241580 है।
News-जिला परिषद्ः साधारण सभा की बैठक 16 को
बांसवाड़ा, 5 जनवरी। जिला परिषद् की साधारण सभा की बैठक 16 जनवरी को प्राः 10.30 बजे जनजाति सभागार भवन में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वी.सी. गर्ग ने बताया कि बैठक में लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों, जिले में विद्युत वितरण, माही जल संसाधन,जनजाति विभाग, जिला परिषद् के अधीन नरेगा, आवास एवं पांचों विभागों के विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी वहीं जलग्रहण विकास विभाग के , विकसित भारत संकल्प यात्रा चर्चा की जाएगी। इसके अलावा महात्मा गांधी नरेगा की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने सभी संबंधित विभागाधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने को कहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal