News-गिव अप अभियानः आदिनांक तक 2596 परिवारों के 10309 सदस्यों ने खाद्य सुरक्षा योजना से नाम पृथक करवाया
बांसवाड़ा, 27 फरवरी । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत गिव-अप अभियान चलाया जा रहा है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा उपभोक्ता स्वयं खाद्य विभाग की वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन गिव-अप हेतु आवेदन कर सकता है एवं उक्त कार्य ई-मित्र के माध्यम से भी करवाया जा सकता है।
उन्होंने बताया गिव-अप अभियान के तहत 27 फरवरी-2025 तक 2596 परिवारों के 10309 सदस्यों द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना से नाम पृथक करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अपात्र एवं सक्षम लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से हटाने की अंतिम तिथि (गिव-अप) 28 फरवरी-2025 है। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा निर्देशानुसार अपात्र परिवारों से सख्ती से 29 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से वसूली की जाएगी। साथ ही कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ऐसे परिवार जोे अपात्र हैं एवं एवं खाद्य सुरक्षा योजना का अवैध रूप से लाभ प्राप्त कर रहे हैं, ऐसे परिवारों को चिन्हित कर अब तक 40 परिवारों को नोटिस जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गिव-अप अभियान के आवेदन ऑनलाइन के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा विभाग की वेबसाईट फुड डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर भी अपलब्ध हैं, वहां से सक्षम परिवार स्वैच्छा से आवेदन करके स्वयं का नाम हटवा सकते हैं।
News-प्राधिकरण सचिव ने किया गया जिला कारागृह, बांसवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण
बांसवाड़ा, 27 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांसवाड़ा के सचिव कौशल सिंह (अपर जिला न्यायाधीश) द्वारा बांसवाड़ा मुख्यालय पर स्थित जिला कारागृह, बांसवाड़ा का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान समस्त जिला कारागृह में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव कौशल सिंह ने पाया कि कारागृह में कैदियों के लिए भोजन, चिकित्सा, स्नान व रहने की व्यवस्था भी संतोषजनक है। निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह में कारागृह प्रशासन द्वारा 303 बंदी (291 पुरूष, 12 महिला ) उपस्थित होना जाहिर किया गया। प्राधिकरण सचिव कोैशल सिंह द्वारा सभी बन्दीगणों को विधिक सहायता के बारे में जानकारी देते हुए उनके प्रकरणों में अधिवक्ता नियुक्त होने अथवा नहीं होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई।
News-हरियालो राजस्थानः जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
बांसवाड़ा, 27 फरवरी । मिशन ’’ हरियालो राजस्थान ’’ को क्रियान्वित करने हेतु पौधों के वितरण एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में वन मंडल बांसवाड़ा की रेंजवार व नर्सरीवार पौध तैयारी जिनका वितरण 2025-26 में किया जाना है की जानकारी दी गई। साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्धारित पौधारोपण लक्ष्य की सूचना भिजवाने एवं पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में वन विभाग, नगर परिषद, आईसीडीएस, जिला उद्योग केंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मिशन हरियालो राजस्थान को क्रियान्वित करने, सतत निगरानी करने एवं समस्त लक्ष्यों व उद्देश्यों की सफल प्राप्ति हेतु राज्य में तीन स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। राज्य स्तरीय टास्क फोर्स के अध्यक्ष मुख्य सचिव, जिला स्तरीय टास्क फोर्स के अध्यक्ष जिला कलेक्टर एवं उपखंड स्तरीय टास्क फोर्स के अध्यक्ष उपखंड अधिकारी को बनाया गया हैं।
News-पशुपालन अधिकारियों की टीम ने पशु चिकित्सा इकाईयों का किया निरीक्षण
बांसवाड़ा, 27 फरवरी । निदेशक पशुपालन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देश पर जिले में संचालित पशुचिकित्सा संस्थाओं पर तीन दिवसीय सघन निरीक्षण के तहत जिले की संस्थाओं का निरीक्षण किया।
विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय सिंह भाटी द्वारा बी.वी.एच.ओ. तलवाड़ा, गढी, अरथुना तथा उपनिदेशक बहु.उ.प.चि. बांसवाड़ा डॉ. शेखर बुट्टे कि टीम ने आंबापुरा, छोटी सरवन तथा घाटोल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पशु चिकित्सा संस्थाओं में साफ सफाई, अनुपयोगी सामान के निस्तारण तथा रिकार्ड़ संधारण, राज एसएसओ एएमएस पर उपस्थिति की जानकारी तथा विभागीय कार्य कृत्रिम गर्भाधान, वत्स उत्पादन एवं गर्भ परिक्षण संबंधी रिकार्ड़ की सघन जांच की।
अपने निरीक्षण के दौरान समय पर एएमएस उपस्थिति तथा विभागीय योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के सख्त निर्देश दिये। निरीक्षण में डॉ. अजय गोले उपनिदेशक तलवाड़ा, डॉ. विशाल मेहता गढी, सुरेश अरथुना, डॉ. संजय बारी आंबापुरा, डॉ. दिपक तिजारे छोटी सरवन एवं डॉ. रघुनाथ मठपति घाटोल ने अपने अपने संस्थाओं के रिकार्ड़ की जांच करवायी। संयुक्त निदेशक डॉ. भाटी ने समस्त बी.वी.एच.ओ. को अपने अपने क्षैत्र की पशु चिकित्सा संस्थाओं का निरीक्षण करे के निर्देश दिये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal