News-5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित
बांसवाड़ा 4 जनवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव राजस्थान जयपुर से जारी निर्देशों के अनुसरण में कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रजीत यादव ने नगरीय निकाय चुनावों के तहत जिले की कुशलगढ़ नगरपालिका में होने वाले उपचुनाव के अन्तर्गत नगरपालिका कुशलगढ़ क्षेत्र एवं उससे लगते हुए 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में मतदान समाप्ति पर पूर्ण होने वाली 48 घंटों की अवधि अर्थात 07 जनवरी-2025 को सायं 5ः00 बजे से 09 जनवरी-2025 को सायं 5ः00 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है।
News-चुनाव कार्य हेतु भवन अधिग्रहित
बांसवाड़ा, 4 जनवरी। नगरपालिका कुशलगढ़ उप चुनाव-2024 के तहत नगरपालिका वार्ड संख्या-17 सदस्य के निर्वाचन हेतु भवन अधिग्रहित किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिका)(कलक्टर) ने आदेश जारी कर तहसील परिसर स्थित उपकोष कार्यालय को स्ट्रांग रूम तथा तहसील कार्यालय कुशलगढ़ में स्थित कमरा नंबर 02 सभागार भवन को अधिग्रहित किया है। उन्होंने बताया कि उक्त चुनाव हेतु ईवीएम मशीने 9 जनवरी-2025 को सायं मतदान समाप्ति के पश्चात स्ट्रांग रूम में संग्रहित होगी एवं 10 जनवरी-2025 को प्रातः 9 बजे मतगणना होगी।
News-जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त
बांसवाड़ा, 4 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय के रिक्त पद पर उपचुनाव कराने घोषित कार्यक्रम के तहत नगरपालिका कुशलगढ़ के अध्यक्ष एवं वार्ड संख्या-17 के सदस्य पद के उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ.इन्द्रजीत यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार सम्पूर्ण नगरपालिका क्षेत्र-कुशलगढ़ के उपखंड मजिस्ट्रेट, कुशलगढ़ ऋषिराज कपिल (मो.नं. 7690996710) को तथा वार्ड नंबर 17 हेतु तहसीलदार कुशलगढ़ शंकरलाल मईड़ा (मो.नं. 6378598406) को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal