News-हिमाचल पुलिस की आकर्षक बैंड प्रस्तुति ने वागड़वासियों का मनमोहा
बांसवाडा, 18 फरवरी। माही महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में लोक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर वागड़वासियों का मनमोह लिया वहीं महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को कुशलबाग मैदान में आयोजित मेगा इवेंट मे हिमाचल पुलिस ऑफिसियल बैंड हार्मोनी ऑफ पाईन्स की शानदार प्रस्तुति देखकर कुशलबाग मैदान में हजारों की संख्या में उपस्थित सभी लोग झूम उठे और सराहना की। 15 बैंड वादकों की टीम ने श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी और उनका हौसला बढ़ाया।
उल्लेखनीय है कि सर्कल इन्चार्ज विजय सूद के नेतृत्व में 15 सदस्यीय उक्त दल द्वारा कलर टीवी के हूनरबाज शो में भी अपनी शानदार प्रस्तुत देकर फाइनल राउण्ड में पहुंचने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा देश का यह पहली बैंड टीम है जिसको 26 नवम्बर-2023 को गोवा में अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव में शानदार प्रस्तुति के लिए चुना गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal