Banswara- माही महोत्सव 27 से 30 जनवरी तक


Banswara- माही महोत्सव 27 से 30 जनवरी तक 

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित अन्य खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
banswara

News-माही महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

बांसवाड़ा, 11 जनवरी। आगामी 27 से 30 जनवरी को विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले ’’ माही महोत्सव ’’ की तैयारियां जोरों पर हैं। महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं, कार्यों एवं स्पोर्ट्स के लिए विभागवार कार्यों का आवंटन कर अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी गई हैं और संबंधित अधिकारियों को महोत्सव से संबंधित कार्यो का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। महोत्सव के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल को प्रभारी एवं सी.ओ. स्काउट डॉ. दीपेश शर्मा को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।

इस संबंध में गत 8 जनवरी को बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने  पुलिस विभाग, जिला परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर परिषद, गोविन्द गुरू जनजातीय विश्व विद्यालय, वन विभाग, पर्यटन विभाग, शिक्षा/डीईओ, एसईसी हेड क्वार्टर, शिक्षा विभाग सीबीईओ, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग पीओ टीएडी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला परिवहन विभाग, माही विभाग, पशुपालन, महिला समिति-बांसवाड़ा, विद्युत , बीएसएनएल, उद्योग, खेल विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क, रा.रा.भा. स्काउट/गाइड को आदेश की प्रति भेजते हुए उन्हें आवंटित कार्यों का अक्षरशः पालन करने के आदेश दिए हैं और निर्देशित किया है कि माही महोत्सव-2025 को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को आवंटित कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि माही महोत्सव से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं अन्य सहयोग के लिए सी.ओ. स्काउट डॉ. दीपेश शर्मा (मो.नं. 8003097184) सहायक प्रभारी माही महोत्सव से सम्पर्क किया जा सकता है।

यह होंगे आयोजन

27 से 30 जनवरी तक माही महोत्सव के तहत 27 जनवरी को सायं 3 से 6 बजे तक शोभायात्रा, सायं 6 बजे कागदी घाट पर दीपदान, 28 को प्रातः 10 से 11.30 बजे तक 25 से 40 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं (प्रत्येक पंचायत समिति से 5 महिलाएं मटके के साथ ) मटका दौड, 28 को ही प्रातः 11.30 से 1.30 बजे तक कुशलबाग में 25 से 40 वर्ष आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष वर्ग की रस्सा प्रतियोगिता, 28 से 29 जनवरी तक प्रातः 9 बजे से ठिकरिया ग्राउण्ड एवं एमएसबी क्रिकेट स्टेडियम पर जिला प्रशासन, पुलिस, नगर परिषद, सिविल डिफेंस व पत्रकारों की क्रिकेट प्रतियोगिता, 28 को दोपहर 2 से 4 बजे तक नगर परिषद कॉम्पलेक्स में चित्रकला प्रतियोगिता, प्रातः 9 से 4 बजे तक क्रिकेट प्रतियोगिता, कुशलबाग मैदान में सायं 7 से 8 बजे तक लेजर शो, रात्रि 9 से 10.30 बजे कुशलबाग में सांस्कृतिक कार्यक्रम, 29 को प्रातः 7 से 8 बजे कुशलबाग मैदान से डायलाब हनुमान मंदिर तक रन फॉर माही, 29 को ही कुशलबाग मैदान में रात्रि 8 से 10 बजे तक विभिन्न समाजों की महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता,  30 जनवरी को प्रातः 11 से 11.30 बजे गेमन पर माही पूजन, 11.30 से 1 बजे तक नौका दौड़, रात्रि 9 से 10 बजे तक कुशलबाग में ड्रोन शो, 30 को ही सायं 4 से 6 बजे तक कुशलबाग मैदान में विभिन्न समाजों की महिलाओं द्वारा पारंपरिक परिधान में फैशन शो, 30 को सायं 7 से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण, 27 से 30 जनवरी तक जगमेरू हिल, आला बरोड़ा पर एडवेंचर स्पोर्ट्स के आयोजन होंगे। 

News-स्वामी विवेकानन्द जयन्ती, राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजन

बांसवाड़ा, 11 जनवरी। जिला मुख्यालय पर स्थित पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खान्दूकॉलोनी में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस एवं कॅरियर मेला के रूप में समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की उप प्राचार्य श्रीमती सीमा अधिकारी ने की जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी डॉ हरीश कटारा, सहायक अभियंता भाविक त्रिवेदी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक श्रीमती विनिता त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि एवं वार्ताकार के रूप में उपस्थित रहे। समारोह के आरंभ में अतिथियों का स्वागत उप प्राचार्य श्रीमती सीमा अधिकारी एवं प्रथम सहायक प्रभुलाल यादव ने किया।

समारोह में सम्बोधित करते हुए अतिथि एवं वार्ताकार भाविक त्रिवेदी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में जीवन मूल्यों का सृजन जरूरी है तथा इन्ही जीवन मूल्यों के निर्माण से जीवन निर्माण का सपना साकार किया जा सकता है। इस अवसर पर वार्ताकार के रूप में सम्बोधित करते हुए डॉ हरीश कटारा ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि वे विद्यालय में शैक्षिक गतिविधियों के साथ साथ सह शैक्षिक गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। 

समारोह में भौतिक विज्ञान के व्याख्याता अभिजीत पारीख ने स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सफलतम व्यक्ति को अपना आदर्श बनाएं तथा जब तक उससे अधिक अर्जित न कर लें तब तक उसे अपने मन में समाहित रखें। इतिहास की व्याख्याता श्रीमती मीना व्यास एवं चंद्रभान सिंह, व्याख्याता गणित ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन चरित्र पर आधारित संस्मरणों को सांझा किया।  समारोह में छात्र हर्षित खेतरा ने स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन श्रीमती दक्षा उपध्याय ने किया जबकि आभार प्रदर्शन की रस्म प्रथम सहायक प्रभुलाल यादव ने अदा की ।

प्रदर्शनी में दिखाई कॅरियर की राह

स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर आयोजित समारोह के तहत कक्षा 9 से 12के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार एवं शिक्षा के अवसरों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं, स्वरोजगार, तकनिकी क्षेत्र में रोजगार  आदि पर आधारित पोस्टर्स एवं चार्टस का निर्माण कर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें सुश्री सभ्या झा प्रथम, दीक्ष भट्ट व कनिष्का पण्डया द्वितीय तथा अनुष्का वर्मा, अनुश्का पंचाल तृतीय रहे। 

पीटीएम में अभिभावकों ने जानी बच्चों की शैक्षिक स्थिति

विद्यालय में शनिवार को मध्यान्ह पश्चात पीटीएम का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावक बच्चों की शैक्षिक स्थिति से रूबरू हुए तथा अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के दौरान किए गए प्रदर्शन से विषयाध्यापकों एवं कक्षाध्यापकों के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। विषयाध्यापकों ने अभिभावकों को छात्रों के शैक्षिक स्तर पर में सुधार के लिए सुझाव भी दिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal