News-माही महोत्सव: पुलिस लाइन में होगा ध्यान शिविर
बांसवाड़ा, 20 जनवरी। आगामी 27 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले माही महोत्सव को भव्य रूप से मनाये जाने की कड़ी में 28 जनवरी को प्रातः 8 से 9 बजे तक स्थानीय पुलिस लाइन में ध्यान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में कॉलेज तथा स्काउट गाइड के 50-50 संभागी भाग लेंगे। इसके सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
News-दुधारू पशुओं का होगा निःशुल्क बीमा
बांसवाड़ा, 20 जनवरी। राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना जिसमें योजनान्तर्गत पशुपालकों को अपने दुधारू दो गाय/भैंस का निःशुल्क बीमा किया जा रहा है जिसमें प्राकृतिक आपदा, महामारी या दुर्घटना के कारण पशुधन के नुकसान पर आर्थिक मदद करने के लिए योजना शुभारंभ की है।
विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय सिंह भाटी ने बताया बीमा योजना पंजीकरण में लक्ष्य के अनुरूप बांसवाड़ा जिला 60 प्रतिशत से अधिक पंजीकरण कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। यह क्रम बना रहे इसके लिए समस्त पशु चिकित्सा संस्था प्रभारियों/मोबाईल वेटनरी यूनिट 1962 को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पशु पालकों को प्रेरित कर बीमा हेतु पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। पशुपालक मंगला पशु बीमा मोबाईल एप पर भी स्वयं अपने स्तर पर कर सकते है।
सहायक सूचना अधिकारी श्री ललीत कुमार आचार्य ने बताया कि मंगला पशु बीमा योजना का पंजीकरण 22 जनवरी तक पंजीकरण किया जा रहा है जिसमें दुधारू गाय/भैंस, बकरा-बकरी, भैड़ एवं ऊंट का बीमा किया जा रहा है। पशुपालकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने निकट के पशु चिकित्सा संस्थाओं से सम्पर्क कर बीमा संबंधी जानकारी प्राप्त कर बीमा करावें।
News-नई आबादी शाखा द्वारा बच्चों के लिए बैंकिंग संबंधी व्यावसायिक ज्ञान कार्यशाला का आयोजन
बांसवाड़ा, 20 जनवरी। दी बाँसवाड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. की नई आबादी शाखा द्वारा बच्चों के लिए एक विशेष बैंकिंग ज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें बच्चों को वित्तीय साक्षरता, बचत, निवेश और बैंकिंग सेवाओं के महत्व के बारे में बताया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को बैंकिंग और वित्तीय मामलों में समझदारी से निर्णय लेने के लिए तैयार करना है। कार्यशाला में बच्चों को सरल और आकर्षक तरीके से बैंकिंग के बुनियादी पहलुओं को समझाया गया, जैसे बचत खाता खोलने, धन का प्रबंधन करने, और डिजिटल बैंकिंग के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को यह भी सिखाया गया कि कैसे वे अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रूप से बैंक में जमा कर सकते हैं और भविष्य के लिए बचत की आदत डाल सकते हैं।
कार्यशाला में बैंक के प्रतिनिधियों ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से यह समझाने की कोशिश की कि बैंकिंग सेवाओं का सही उपयोग कैसे किया जाए। इसके अतिरिक्त, बच्चों को विभिन्न वित्तीय उपकरणों जैसे डेबिट कार्ड, चेक, बिमा और इंटरनेट बैंकिंग के उपयोग के बारे में भी बताया गया।
बैंक के शाखा प्रबंधक, सुश्री आकांशा जोशी ने कहा, आज के बच्चों को सही वित्तीय ज्ञान देना हमारे लिए एक अहम कदम है। यह कार्यशाला बच्चों को वित्तीय साक्षरता की ओर प्रेरित करने का एक प्रयास है, ताकि वे भविष्य में बेहतर और जिम्मेदार वित्तीय निर्णय ले सकें। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निचला घंटाला की उप-प्रधानाचार्य श्रीमती विभा पुरोहित, शिक्षिका दिशा पंड्या एवं नैना पंड्या, बैंक कार्मिक विकिल पटेल एवं भागवत दवे उपस्थित रहे।
News-सरकारी योजनाओं के तहत ऋण वितरण पर नियमित निगरानी और सक्रिय ध्यान देने के निर्देश
बांसवाड़ा, 20 जनवरी। मुख्य सचिव राजस्थान के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले ऋण वितरण पर नियमित निगरानी और सक्रिय ध्यान देने और वित्तीय योजनाओं को प्रभावशीलता को बढ़ाने में इसका लाभ सुगमता से पहुंचाने के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस संबंध में जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को उक्त निर्देशों की पालना में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले ऋण, वित्तीय योजनाओं की महत्वता को समझते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
News-गणतंत्र दिवस तैयारियों संबंधी बैठक आज
बांसवाड़ा, 20 जनवरी। गणतंत्र दिवस को गरिमामयपूर्वक सफलता के साथ मनाये जाने संबंधी व्यवस्थाओं की तैयारी बैठक 21 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे जिला कलेक्ट्रेट में रखी गई है। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
News-डॉ. शेखर बुट्टे उपनिदेशक नियुक्त
बांसवाड़ा, 20 जनवरी। जिले के सबसे बड़े राजकीय बहु.उ.प.चि. बांसवाड़ा के उपनिदेशक के पद पर शासन सचिव पशुपालन विभाग राजस्थान जयपुर के आदेश पर डॉ. शेखर बुट्टे को उपनिदेशक का दायित्व प्रदान किया। पदभार ग्रहण करने के दौरान चिकित्सालय के अधिकारी डॉ. पंकज पाण्डेय, डॉ. राजेश नावाडे तथा संयुक्त निदेशक डॉ. विजय सिंह भाटी मौजुद थे। इस अवसर पर डॉ. बुट्टे ने कहा कि विभाग की योजनाओं को आमजन तक स्टॉफ के सहयोग से पशुपालको तक पहुंचाकर पशुधन का विकास एवं संवर्धन कार्य को गति प्रदान की जायेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal