geetanjali-udaipurtimes

Banswara:नेशनल ट्राईबल फूड फेस्टिवल सितंबर में

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 | 

News- नेशनल ट्राईबल फूड फेस्टिवल सितम्बर में

बांसवाड़ा। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष को जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत प्रत्येक टीआरआई को जनजातीय गौरव वर्ष में एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके तहत यह तीन दिवसीय महोत्सव माह सितम्बर-2025 में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

इस संबंध में माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के उपायुक्त को समाचार पत्रों आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा पारंपरिक जनजातिय व्यंजनों को तैयार करने में दक्ष जनजातिय पाक-कला विशेषज्ञों के नामों के साथ एक समन्वय अधिकारी का विवरण उन्हें भिजवाये गये निर्धारित प्रारूप में भिजवाने हेतु निर्देशित किया है।

जनजाती क्षेत्रीय विकास विभाग-बांसवाड़ा के उपायुक्त ने बताया कि ’’ नेशनल ट्राईबल फूड फेस्टिवल ’’ का उद्देश्य जनजातीय समुदायों की पारंपरिक पाक कला को बढ़ावा देना है और आम जनता को उनके द्वारा भोजन तैयार करने की पारंपरिक विधियों से परिचित कराना है।

उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में भाग लेने वाले पाक कलाकारों को अपने व्यंजन बनाने के लिए कच्ची सामग्री स्वयं लानी होगी तथा खाना पकाने के लिए आवश्यक वस्तुएं जैसे गैस, स्टोव, बर्तन (कड़ाही, पैन, कोयला, लकड़ी आदि) संस्थान द्वारा आवश्यकता अनुसार प्रदान की जाएगी। बांसवाड़ा जिले से पाक कलाकार अपने नाम कार्यालय उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग बांसवाड़ा में प्रस्तुत कर सकते हैं।

News-जिला स्तरीय फर्टिलाइजर्स डिस्ट्रिब्यूशन रेग्युलेटरी टास्क फार्स कमेटी की बैठक आयोजित

बांसवाड़ा। जिला स्तरीय फर्टिलाइजर्स डिस्ट्रीब्यूटर टास्क फोर्स कमेटी बैठक बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. इनद्रजीत यादव की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी, जिसमंे  खरीफ 2025 में  उर्वरकों की मांग एवं समान रूप से उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने एवं उर्वरकों की जमाखोरी एवं कालाबाज़ारी पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं टेगगिंग मटेरियल के विक्रय पर रोक हेतु जिला कलेक्टर द्वारा चर्चा की गयी । 

बैठक में कृषि विभाग के समस्त अधिकारी, कंपनी प्रतिनिधि ,सहकारी समिति के अधिकारी एवं  थोक उर्वरक विक्रेता उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने कहा कि कोई भी कंपनी व थोक विक्रेता कृषकों को ज़ोर ज़बरदस्ती टेगगिंग मटेरियल खरीदने पर मजबूर नहीं कर सकते। यदि इससे संबन्धित कोई शिकायत प्राप्त होती होने पर उनके विरुद्ध विभागीय अधिकारी को उचित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये । साथ ही आदान विक्रेताओ के प्रतिष्ठान पर विक्रय सूची पट्टिका लगाये जाने एवं उस पर विभागीय हेल्पलाइन नंबर 8003561833 लिखने के निर्देश दिये ताकि कृषक शिकायत उचित समय पर कर सकें । फील्ड स्तर पर कार्यरत कृषि पर्यवेक्षक को अपने क्षेत्र के आदान विक्रेता द्वारा अनावयशक उत्पाद की टेगगिंग नहीं किए जाने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली रोकने हेतु सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये।

News-को-ऑपरेटिव बैंक की 72वीं आमसभा शुक्रवार को

बांसवाड़ा। दी बांसवाड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बांसवाड़ा की 72वीं वार्षिक साधारण सभा वित्तीय वर्ष 2024-25 का आयोजन 11 जुलाई, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे  जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जनजाति भवन सभागार में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए बैंक प्रबंध निदेशक परेश पंड्या ने बताया कि बैंक की आमसभा में 255 सहकारी समितियां एवं 29 नियमित अन्य समितियां के अध्यक्ष भाग लेंगे।

News-हरियालो राजस्थान के तहत कलेक्ट्री परिसर में पौधारोपण

बांसवाड़ा। हरियालों राजस्थान के तहत सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग जिला बांसवाडा एवं विकास अधिकारी कार्यालय बांसवाडा द्वारा बुधवार को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम अंतर्गत संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग बांसवाड़ा सत्येंद्र शाह एवं विकास अधिकारी मनोज दोसी के संयुक्त तत्वावधान में कलेक्ट्री परिसर बांसवाडा में पौधारोपणकिया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जो भविष्य में बहुत अच्छी हरियाली के लिए मेंटेन किए जाएंगे। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य एवं सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे जिनमें में जयेश भट्ट, कौशल भट्ट, द्रुपद चौहान, पंकज नायक, कौशल किशोर, रविन्द्र मीणा, विकास आचार्य, कल्पेश, प्रभात सिंह, मुकेश माल, गौरव जोशी, अभय सिंह, एवं कुणाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal