Banswara-1 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-1 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
banswara

News-मानसून में किसी भी आपातकाल हेतु जारी किए दिशा निर्देश

नगरपरिषद द्वारा आपातकालीन स्थिति हेतु दुरभाष नंम्बर जारी

बांसवाड़ा, एक अगस्त । गुरुवार को बांसवाडा संभागीय आयुक्त ने मानसून को लेकर विभिन्न विभागों को अलर्ट पर रहने हेतु निर्देश दिए और किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों हेतु तैयार रहने हेतु कहा जिससे आमजन को कोई समस्या ना हो। गुरुवार को हुई बैठक में सम्भागीय आयुक्त डॉ पवन ने निम्न बिंदुओं पर निर्दश दिए-

1) नगर परिषद/सहायता-सिविल डिफेंस टीम के द्वारा जिले/नगर के आबादी क्षेत्र के आस-पास में संभावित जलभराव क्षेत्रों का चिन्हिकरण किया जाए तथा संबंधित पटवारी/गिरदावर द्वारा उक्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर जल निकासी हेतु आवश्यक कार्यवाही करवा ली जाएं।

2) सम्भागीय आयुक्त द्वारा जल निकासी हेतु आवश्यक साधनों के संबंध में नगर परिषद व सिविल डिफेंस से जानकारी ली गई जिसमें नगर परिषद व सिविल डिफेंस द्वारा उनके पास उपलब्ध मड पंप की संख्या के बारे में अवगत करवाया गया।

3)अति. जिला कलक्टर को निर्देषित किया कि जिले के समस्त ऐसे पुल/रपट जहां बारिश के दौरान जल स्तर बढ़ जाता हो वहां सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायता से चेतावनी बोर्ड लगवा दिये जाएं।

4)नगरीय क्षेत्र की सड़कों पर बारिश के कारण हुए गढ्ढ़ों को नगर परिषद सही करवाने की कार्यवाही करे।

5) मानसून के दौरान आपातकाल स्थिति में नागरिकों की सहायता हेतु नगर परिषद द्वारा 02962-243714 व नागरिक सुरक्षा दल द्वारा 02962-248420 तथा 1077 नंबर की व्यवस्था की गई है जिस पर आमजन अपनी समस्या से अवगत करवा सकता है

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal