News-निर्दलीय नरेश मसार जिला परिषद सदस्य निर्वाचित घोषित
बांसवाड़ा 1 जुलाई। पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर हुए जिला परिषद् सदस्य वार्ड 04 के निर्वाचन में सोमवार को सूचना केन्द्र में हुई मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मसार को सर्वाधिक मत प्राप्त करने पर विजयी घोषित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)(कलक्टर) डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मसार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांग्र्रेस के अनिल कुमार को 1 हजार 972 मतों से पराजित किया। निर्दलीय नरेश मसार को 7 हजार 261 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल कुमार को 5 हजार 289 मत प्राप्त हुए जबकि एक अन्य प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के रामलाल निनामा को 4 हजार 987 मत प्राप्त हुए। मतों की गणना में नोटा मतों की संख्या 401 रहीे।
मतगणना के पश्चात विजयी उम्मीदवार नरेश मसार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने विजयी प्रमाण-पत्र दिया।
News-पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय कुपड़ा में पौधारोपण
बांसवाड़ा 1 जुलाई 2024 । पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुपड़ा में संस्था प्रधान विजय कृष्ण वैष्णव की अध्यक्षता में अनवरउद्दीन शेख के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर दिनेश चंद्र जोशी, नरेश पटेल, अमित सोनी, लोकेंद्र आचार्य, मनोज कुमार, रघुवीर मीणा, भारतेंदु पांड, हरि नारायण मीणा, प्रीति उपाध्याय, श्रद्धा सोगरा, स्मिता राय दवे, स्वर्णालता स्वर्णकार, गरिमा, आशीष द्विवेदी, कृति भट्ट, पिंपल सोनी, जया डोडियार, लीना जोशी, भूमिका उपाध्याय ने उपस्थित रहकर पौधारोपण किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal