बांसवाड़ा -1 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा -1 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
banswara

News-मतदाता जागरूकता में बांसवाड़ा बनेगा प्रदेश में अव्वल

बांसवाड़ा, एक नवम्बर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान द्वारा सतरंगी सप्ताह के आयोजन के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । इसी क्रम में बांसवाड़ा के विभिन्न विभागों द्वारा सतरंगी सप्ताह में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के लिए निर्देश दिए गए।

सतरंगी सप्ताह के अतिरिक्त मतदाता जागरूकता में प्रदेश का नेतृत्व संख्यात्मक रूप से बांसवाड़ा किस प्रकार करे, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र शर्मा द्वारा पंचायती राज विभाग, कॉलेज शिक्षा, स्कूल शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्काउट गाइड विभाग, खेल विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक ली गई।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश प्रदान किए गए कि 21 नवंबर 2023 को प्रातः 11ः15 बजे घर-घर पीले चावल द्वारा मतदाताओं को निमंत्रण देना, 22 नवंबर 2023 को ग्राम पंचायत स्तर, पंचायत समिति स्तर, उपखंड स्तर और शहरी क्षेत्र में विभिन्न प्रमुख चौराहा सार्वजनिक स्थानों पर मानव श्रृंखला का निर्माण कर मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित किया जाएगा, 23 नवंबर 2025 को ’’ हम नाचेंगे गाएंगे मतदान करने जाएंगे ’’ गाने पर बांसवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक यह आयोजन किया जाएगा गाने और नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा।

जिला कलक्टर द्वारा निर्देश दिया गया कि 21 से 23 नवंबर के मध्य स्कूल शिक्षा के कक्षा 9 से 12 तक के राजकीय एवं निजी विद्यालयों के 1.16 लाख छात्र छात्राएं, उच्च शिक्षा के 50 हजार से अधिक छात्र छात्राएं, नरेगा श्रमिक 3.60 लाख, महिला बाल विकास विभाग, आईसीडीएस, राजीविका, डीडीएम नाबार्ड, इन सब विभागों को निर्देशित किया जायेगा कि आने वाले 7 दिन में समीक्षा बैठक से पूर्व आप सभी ग्राउंड लेवल पर कौन कौन व्यक्ति किन-किन स्थानों तक किस प्रकार अपनी पहुंच बनाएगा और इस मतदाता जागरूकता मैराथन में पूरे राजस्थान प्रदेश में बांसवाड़ा को अव्वल बनाने के लिए किस प्रकार कार्य करेगा विभागवार विस्तृत कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें ।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस तीन दिवसीय मतदान जागरूकता कार्यक्रम में कुछ चीज कॉमन रहेंगे जैसे -

1 तीनों दिवस में कार्यक्रम प्रातः 11ः15 बजे प्रारंभ होंगे ।

2 सभी कार्यक्रम ग्रामीण सुदूर एरिया तक पहुंच बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक आयोजित होंगे ।

3 तीनो दिन एक ही लक्ष्य होगा 13 लाख 76 हजार मतदाताओं तक जागरूकता संदेश पहुंच सके।

4 राजस्थान प्रदेश में इतना बड़ा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बांसवाड़ा कर सके इसके लिए प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिला कलेक्टर द्वारा अलग-अलग पंचायत समितियां और जिले के लिए विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जिनके द्वारा तय किया जाएगा कि सभी कार्यक्रम निर्धारित की गई योजना अनुसार संपन्न हुए अथवा नहीं ।

मीटिंग में रजिस्ट्रार गोविंद गुरु राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एल. ताबियार, डीडी आईसीडीएस विशाल, स्वीप प्रकोष्ठ से भूपेश पंड्या, टीएडी महेंद्र भगोरा , जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेड क्वार्टर मावजी खांट , जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा , सीडीओ कार्यालय से लोकेश शुक्ला एवं सीओ स्काउट दीपेश शर्मा मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal