News-वर्षा से क्षतिग्रस्त स्थाई मरम्मत कार्य
जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 2215.12 लाख रूपए की लागत के 68 कार्यो की सैद्धान्तिक सहमति
बांसवाड़ा, 10 अक्टूबर। राजस्थान के राज्यपाल महोदय की ओर से बांसवाड़ा जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में वर्षा से क्षतिग्रस्त 68 कार्यों की स्थाई मरम्मत हेतु 2215.12 लाख रूपए की सै़द्धान्तिक सहमति तथा इन कार्यों की शर्तों के अध्ययीन निविदाएं आंमंत्रित करने की सहमति प्रदान की गई है।
मुख्य अभियंता (पथ), सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान-जयपुर मुकेश भाटी ने बताया कि इसके तहत बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न 12 कार्यों के लिए 485 लाख रूपए, बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 18 कार्यो के लिए 392 लाख, गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 12 कार्यों के लिए 417.20 लाख, घाटोल विधानसभा क्षेत्र में 6 कार्यों के लिए 393 लाख तथा कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 20 वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों के स्थाई मरम्मत कार्यों के लिए 527 लाख रूपए की सैद्धान्तिक सहमति तथा इन कार्यों के लिए निविदाएं आमंत्रित करने की सहमति प्रदान की गई है।
उन्होंने शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासनिक विभाग द्वारा कार्यों हेतु आर.टी.पी.पी. एक्ट 2012/नियम 2013 तत्संबंधी वित्तीय नियमों, निर्धारित प्रक्रियाओं एवं दिशा-निर्देशों आदि की पालना सुनिश्चित की जाएगी वहीं इन कार्यों के कार्यादेश वित्तीय स्वीकृति जारी होने के उपरान्त ही किये जाने हैं।
उन्होंने कार्यों की विगतवार जानकारी देते हुए बताया कि बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में एसएच-54 ए किमी 99/800 पर हिरन नदी, कलिंजरा पर मौजूदा सबमर्शिबल पुल के पुनर्वास कार्य के लिए 42.90 लाख, हमीरपुरा घोटिया आम्बा रोड किमी 9 पर क्षतिग्रस्त पाइप पुलिया के नवीनीकरण के लिए 70.60 लाख, अनास नदी धुलियागढ़ (ए/आर धुलियागढ़ पुलिया) किमी 1 पर मौजूदा सबमर्शिबल पुल के पुनर्वास के लिए 43.60 लाख, ए/आर जोगीवाड़ा (अनास नदी जोगीवाड़ा) किमी 3 पर मौजूूदा सबमर्शिबल पुल के पुनर्वास के लिए 47.60 लाख, कोलवाब-जहांपुरा-उंकाला-सेमलखेड़ा-कटुम्बी-पाडला-आम्बापुरा- कुशलगढ़-चुड़ादा,छोटाडूंगरा-जालिमपुरा-झेर-गांगड़तलाई-आनंदपुरी रोड सीडी कार्य के लिए 70.60 लाख, बड़ौदिया से छींच वाया लक्ष्मीपुरा 1 किमी सीडी कार्य के लिए 88.10 लाख, पिछावाड़ा 1/0 किमी से काजलिया 0/500 सीडी वर्क के लिए 14.60 लाख, पटेलपाड़ा सम्पर्क सड़क के लिए 10.60 लाख, टिमरू कला समपर्क सड़क के लिए 14.60 लाख, कहावाड़ा सम्पर्क सड़क के लिए 30.60 लाख, मुन्दड़ी चार रास्ता से फलवा (झेर, सलाकेश्वर) के लिए 30.60 लाख तथा जुनी टिम्बी सम्पर्क सड़क के लिए 20.60 लाख रूपए की सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दानपुर तेेजपुर सड़क से सम्पर्क वागतालाब सड़क कार्य के लिए 48.45 लाख रूपए, पीपलानी से गांगरवा सड़क के लिए 40.60 लाख, शिवपुरा टामटिया रोड एफडीएच 6/0 पर क्षतिग्रस्त सीडी कार्य के पुननिर्माण के लिए 50.60 लाख, तलवाड़ा-त्रिपुरा सुंदरी- बोरवट-ठिकरिया- सुरवानिया -करजी - बारीगामा- घोटियाआम्बा- बरवाला राजिया- रामगढ़- सज्जनगढ़- संगसेरी एमपी बोर्डर किमी 10/500 तक कार्य के लिए 10.60 लाख, तलवाड़ा-त्रिपुरा सुंदरी- बोरवट-ठिकरिया- सुरवानिया -करजी - बारीगामा- घोटियाआम्बा- बरवाला राजिया- रामगढ़- सज्जनगढ़- संगसेरी एपी बोर्डर किमी 64/0 एवं 65/0 तक कार्य के लिए 43.97 लाख, तलवाड़ा-त्रिपुरा सुंदरी- बोरवट-ठिकरिया- सुरवानिया -करजी - बारीगामा- घोटियाआम्बा- बरवाला राजिया- रामगढ़- सज्जनगढ़- संगसेरी एपी बोर्डर किमी 66/0 तक कार्य के लिए 6.60 लाख, कोटवाब- जहांपुरा- उंकाला- सेमलखेड़ा- कटुम्बी- पाडला- आबापुरा- कुशलगढ़- चूड़ादा- छोटा डूंगरी- जालिमपुरा- झेर- गांगड़तलाई- आनंदुपरी 24/500 किमी सड़क के लिए 10.60 लाख, कोटवाब- जहांपुरा- उंकाला- सेमलखेड़ा- कटुम्बी- पाडला- आबापुरा- कुशलगढ़- चूड़ादा- छोटा डूंगरी- जालिमपुरा- झेर- गांगड़तलाई- आनंदपुरी 38 किमी सड़क के लिए 5.60 लाख, बांसवाड़ा- सुरवानिया वाया नवागांव-सामरिया रोड 9 किमी क्षतिग्रस्त सबमर्शिबल पुल की मरम्मत हेतु 30.60 लाख, भापोर से नवागांव वाया बड़लीपाड़ा सड़क किमी 4/0 पर क्षतिग्रस्त स्लैब पुलिया का मरम्मत के लिए 13.60 लाख, ए/आर झूपेल किमी 2/0 पर क्षतिग्रस्त वेंटेड काजवे की मरम्मत के लिए 10.60 लाख, ए/आर रतनपुरा 2/0 किमी पर क्षतिग्रस्त वियरिंग कोट के पुननिर्माण के लिए 5.60 लाख, सालिया से पाडीकलां वाया काली आमड़ी सड़क किमी 2/700 पर क्षतिग्रस्त सीडी के पुननिर्माण कार्य के लिए 5.60 लाख, सामरिया से कुशलगढ़ गामड़ा रोड 10 किमी वाया गांधीनगर बिजियापाड़ा किमी 2/0 पर क्षतिग्रस्त सीडी कार्य के पुननिर्माण के लिए 50.60 लाख, नवागांव से देवगढ़ वाया गणांउ- नाल उपली के लिए 5.10 लाख, कुंडला खुर्द बाजना रोड पर एमपी सीमा 10/400 किमी तक क्षतिग्रस्त सबमर्शिबल ब्रिज की मरम्मत के लिए 25.60 लाख तथा ए/आर लक्ष्मणगढ़ झरी सड़क कार्य के लिए 17.08 लाख रूपए की सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई है।
इसी तरह गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में तलवाड़ा चिडियावासा रोड के लिए 5.0 लाख रूपए, सालिया डंूगरी माकोद रोड के लिए 17.20 लाख, मोटी बस्सी से कुंवालिया रोड पर क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण के लिए 25.60 लाख, स्टेट हाईवे- 10ए भानों का पारड़ा वाया पांचवड़ा पादेड़ी पर क्षतिग्रस्त पुलिस के निर्माण के लिए 35.00 लाख, उदयपुर-बांसवाड़ा सड़क पर क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण के लिए 80.50 लाख, डेयाना स्ड़क पर क्षतिग्रस्त पुलिस निर्माण के लिए 41.50 लाख, जन्तोड़ा से कटकेश्वर महादेव मंदिर पर क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण के लिए 32.00 लाख, सम्पर्क सड़क लालपुरा पर क्षतिग्रस्त दीवार निर्माण के लिए 31.80 लाख, सम्पर्क सड़क साकरिया पर क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण के लिए 10.60 लाख, रैयाना अरथूना रोड पर क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण के लिए 8.60 लाख, सम्पर्क सड़क पाटिया डूंगरी पर क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण के लिए 18.00 लाख, परसोलिया सड़क पर क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण के लिए 111.40 लाख रूपए की सहमति प्रदान की गई है।
इसी प्रकार घाटोल विधानसभा क्षेत्र में बडाना सम्पर्क सड़क के लिए 114.20 लाख रूपए, घाटोल से बड़ी पडाल सड़क के लिए 51.20 लाख, ठीकरिया चंद्रावत से करगसिया सम्पर्क सड़क के लिए 71.16 लाख, डूंगरिया मुडासेल सड़क के लिए 77.84 लाख, सम्पर्क सड़क छोटी पडाल के लिए 46.20 लाख तथा नोका सम्पर्क सड़क के लिए 32.40 लाख रूपए की सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई है।
इसी तरह कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में बिलीपाड़ा सड़क के लिए 20.60 लाख, खजूरिया सड़क के लिए 20.60 लाख, घाटा रोड से सब्बलपुरा के लिए 25.60 लाख, सारण पातेला 1 किमी सड़क के लिए 15.60 लाख, भवंरकोट सड़क के लिए 5.60 लाख, रामगढ़ उंकाला वाया वसूनी रोड के लिए 15.60 लाख, हिण्डोलिया चारण के लिए 5.60 लाख, खूंटा सड़क कार्य के लिए 15.60 लाख, कुशलगढ़- बाजना रोड 3/0 किमी गौरछा भटाडा (हरकापाडा) के लिए 15.60 लाख, अंदेश्वर- शिवजी मंदिर रोड से वाड़ीफला के लिए 25.60 लाख, झाकरिया भोडर सड़क के लिए 40.60 लाख, पंडवाल उंकार सड़क के लिए 30.60 लाख, एसएच-54 से ए/आर माछा के लिए 25.60 लाख, सातसेरा- छोरा बड़ा से मछार फला (कटाराफला) सड़क के लिए 15.60 लाख, डूंगरा छोटा- बोरखंड रोड से ए/आर रूपजीपाड़ा के लिए 35.60 लाख, मांडली- धम्बोला- भीलूड़ा- गढ़ी- कुशलगढ़ रोड के लिए 30.60 लाख, गढ़ी-कलिंजरा- कुशलगढ़ रोड के लिए 20.60 लाख एसएच-54 (ए)से ए/आर रूपखेड़ा सड़क कार्य के लिए 25.60 तथा बड़लीपाड़ा से पाटलिया मेन रोड के लिए 22.60 लाख रूपए की सैद्धान्तिक सहमति एवं इसके लिए शर्तो के अध्ययीन निविदाएं आमंत्रित करने की सहमति प्रदान की गई है।
News-खाद्य सुरक्षा योजना: ई-केवाईसी करवाना जरूरी
बांसवाड़ा, 10 अक्टूबर। खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र परिवारों के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करवाया जाना आवश्यक है। वर्तमान में कुल 1418453 उपभोक्ताओं के विरूद्ध 1139961 (80.37 प्रतिशत) उपभोक्ताओं ने ही ई-केवाईसी करवाई है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी भी 278492 उपभोक्ता ई-केवाइ्रसी से वंचित हैं। शेष रहे उपभोक्ताओं की आवश्यक रूप से ई-केवाईसी होनी है, इस हेतु खाद्य विभाग द्वारा 30 नवम्बर-2024 अंतिम तिथि निर्धारित की है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना के सभी चयनित उपभोक्ताओं को सूचित किया हैे कि ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अभी तक ई-केवाइ्रसी नहीं करवाई है वह अपने राशन डीलर के पास जाकर पोस मशीन में अपनी ई-केवाईसी करवा लें।
News-समन्वित प्रयासों से ही संभव है सफलता-अभिषेक गोयल
बांसवाड़ा, 10 अक्टूबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय बांसवाड़ा पर राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा निर्देशित एनजीसी प्रकृति अध्ययन कोर्स एवं एसटीसी ग्रुप वार्षिक शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री अभिषेक गोयल का स्कार्फ और पाग पहनाकर स्वागत डॉ एच एल ताबीयार और निमेष मेहता ने किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कहा कि जिले में हाल ही में आयोजित पांच वे राज्य स्तरीय स्काउट गाइड जनजाति महोत्सव की सफलता का श्रेय आप सभी विभागों के समन्वित प्रयासों को जाता है, आप सभी ने मिलकर टीम गति से काम किया और उसका परिणाम ही है कार्यक्रम का सफल होना।
इस मौके अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा चिकित्सा विभाग से सीएमएचओ एच एल ताबियार, पीएमओ खुशपाल राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग से ए ई एन जगदीश पटेल, ए ई एन चिराग, जेईएन सुबोध भाभोर, पंचायती राज से तलवाड़ा एईएन राकेश मीना, ग्राम विकास अधिकारी लोधा अशोक कुमार, नगरपरिषद से एक्सईएन ओ पी त्यागी, फायर सेफ्टी ऑफिसर रमेश पाटीदार, विनोद मईडा, पीएचईडी से जेईएन संगीता रावल, एवीवीएनएल से एसई नायक , एईएन अरविंद आर्य, क्रय विक्रय सहकारी समिति से प्रदीप सिंह, माही विभाग से एक्सईएन प्रकाशचंद्र रैगर, रोहित खिहुरी, रोवर्स रेंजर्स रितिक, करण, मनीष, अक्षय, शिवम, हेमन, अंजली, वैशाली को और इनके आए हुए प्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। स्वागत जिला उपाध्यक्ष निमेष मेहता ने एवं आभार प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर माया सेमसन द्वारा ज्ञापित किया गया ।
इस मौके प्रधानाचार्या अमिता शर्मा, दक्षा उपाध्याय, सचिव भगवती लाल, दिनेश चरपोटा, नाथजी डामोर, रमन लाल खाँट , राजमल तबियार, नारायल लाल प्रजापति, प्रेम प्रकाश, रमन लाल पंचासरा, सुरेश गांधी, ऋतिक सुथार, मनीष पटेल, जितेंद्र यादव, अक्षय पटेल, शिवम धायल, हेमन यादव, वैशाली मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal