News-नहरों के शिलान्यास एवं सभाओं का कार्यक्रम
बांसवाड़ा 11 अप्रैल। प्रदेश के जल संसाधन विभाग मंत्री सुरेश सिंह रावत दो दिवसीय दौरे पर 12 अप्रैल को बांसवाड़ा आएंगे। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि सुरेश सिंह रावत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अप्रैल को प्रातः 11.15 बजे जयपुर से हेलीकोप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.15 कलिंजरा पहुंचेंगे तथा वहां से सड़क मार्ग द्वारा 1.00 बजे बागीदौरा क्षेत्र के बारी में नहर की 46 कि.मी पर टनल का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद दोपहर 2.00 बजे सज्जनगढ़ जाएंगे जहां सज्जनगढ़ में नहर के कि.मी. 71 पर ऑपन केनाल सेक्शन का शिलान्यास करेंगे तथा वहां सभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार सभा के पश्चात जल संसाधन मंत्री 3.15 बजे रोहनिया पहुंचेंगे जहां वे रोहनिया बागीदौरा में नहर के कि.मी. 102 डिग्गी का शिलान्यास करने के बाद सभा में शिरकत करेंगे। उसके पश्चात 3.30 बजे रोहनिया से प्रस्थान कर 4.00 बजे फलवा जाएंगे जहहां फलवा (आनंदपुरी) नहर के कि.मी. 95 पर पाईपलाइन एवं एच.डी.पी.ई. का शिलान्यास करेंगे और बाद में सभा में शामिल होंगे।
आरक्षित कार्यक्रम के अनुसार सुरेश सिंह रावत 4.30 बजे फलवा से रवाना होकर नाहरपुरा जाएंगे तथा वहां से 7.30 बजे भवानपुरा पहुंचकर भैरवजी मंदिर स्थित विश्राम भवन का लोकार्पण करेंगे और भव्य मेले में शामिल होंगे। उसके बाद रात्रि 9.30 वहां से प्रस्थान कर रात्रि 10.30 बजे बांसवाड़ा आकर सर्किट हाउस बांसवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार जल संसाधन, जल संसाधन (आयोजना) विभाग मंत्री सुरेश सिंह रावत दूसरे दिन 13 अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ बांसवाड़ा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे तथा बाद में 8.30 त्रिपुरा सुंदरी जाएंगे जहां वे मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे तथा बाद में नाहरपुरा जाएंगे जहां से 10.30 बजे हेलीकोप्टर द्वारा जयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal