News-मतदान प्रतिशत अब की बार 90 पार बढ़ाने संबंधी कार्यशाला आयोजित
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाशचंद्र शर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव-2023 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम एवं मतदान प्रतिशत (अब की बार 90 पार) बढ़ाने के संबंध में कार्यशाला की आयोजन किया गया।
कार्यशाला में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायकों को अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत मेटों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर 16 से 22 नवम्बर तक होने वाले कार्यक्रमों को प्रभावी बनाते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जाने, मतदान की शपथ दिलाने, नाचेंगे-गाएंगे धीम पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने, मतदान करने हेतु घर-घर पीले चावल देकर निमंत्रण देने तथा सप्तरंगी सप्ताह का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये।
अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक (इजीएस) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. वृद्धिचन्द गर्ग ने बताया कि इसी के साथ मतदान से 48 घंटे पूर्व बूथ अवेरनेस गु्रप द्वारा सभी मतदाताओं को 25 नवम्बर को प्रातः 7.00 बजये से सायं 6.00 बजे तक मतदान करते हुए प्रेरित कर मतदान कराया जाएगा।
मतदान दिवस पर हेला टोली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर लाकर मतदान कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में महिला मेटों के साथ विद्यालय सहायक, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, साथिन, आशा सहयोगिनी, डीलर, पेंशनर, दुग्ध उत्पादक समिति के सदस्य, वन सुरक्षा प्रबंध समिति के सदस्य आदि बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से सम्पर्क कर मतदाता पहचान पर्ची एवं वोटर गाइड मतदाताओं को उपल्ब्ध कराएंगे।
जिला स्तर पर स्वीप अन्तर्गत वार रूम स्थापित किया जाएगा, जिससे जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान दिवस पर मतदान प्रतिशत का जायजा लेकर अधिकतम मतदान प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में 13,81,319 मतदाता हैं, जिनमें 3,69, 475 सर्वाधिक मतदाता 20-29 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाता हैं जो यूथ चला बूथ के तहत अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal