Banswara-12 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-12 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे Udaipur Times पर 

 
banswara

News-तिरंगा मैराथन में बच्चों ने जमकर लगाई दौड़

भारत सरकार सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा निर्देशित और मुख्य सचिव राजस्थान के द्वारा वीसी में दिए गए निर्देश की अनुपालन में हर घर तिरंगा - 2024 कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार को तीसरे दिन तिरंगा मैराथन को मोहन कॉलोनी विवेकानंद चौराहा से अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

वर्तमान में ओलंपिक भी चल रहा है बच्चों में जितने का जुनून भी है तो सब मिलकर तैयार खड़े थे जो हरी झंडी दिखाते ही यह कहते हुए दौड़ पड़े कि हम दौड़ लगाएं और विजेता बने। अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने प्रातः 7.30 बजे सभी बालक और बालिकाओं के हाथ में तिरंगा देकर हरी झंडी दिखाते हुए भारत मां की जय के साथ तिरंगा मैराथन को प्रारंभ करवाया।

डॉ दीपेश शर्मा सी ओ. स्काउट ने बताया की इस तिरंगा मैराथन के प्रभारी जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा थे, जिनके निर्देशन में शहर के युवा धावक, नूतन स्कूल, जनजाति खेल छात्रावास के बच्चो ने भाग लिया।तिरंगा मैराथन मोहन कॉलोनी सर्कल, हेमू कॉलोनी सर्कल होते हुए मोहन कॉलोनी सर्कल पर पूर्ण हुई जहां अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल और खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा द्वारा

यह रहे विजेता

मैराथन दौड़ के पुरूष/बालक वर्ग में मीत निनामा सबसे तेज धावक रहे जबकि सुमित मईड़ा ने द्वितीय तथा कल्पेश निनामा तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिला/बालिका वर्ग में लक्ष्मी अमलियार ने प्रथम, शिल्पा खांट ने द्वितीय तथा सोनल निनामा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जिन्हें टि-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।

अंत में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने तिरंगा शपथ दिलवाई और अपील की, कि 13 से 15 अगस्त तक आप सभी अपने घरों पर तिरंगा जरूर फहराएं और अन्यो को भी प्रेरित करे। इस मौके मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंभू लाल नायक, सहायक निदेशक भरत पंड्या, गाइडर शबनम शेख, अनवरुद्दीन शेख, मोक्कम सिंह शेरावत, वीरेंद्र तवर, अनिल शर्मा, सुनील कश्यप, राजेंद्र, सुरेंद्र खडि़या, नटवर लाल, वीर सिंह, शैलेश, मंजुला, श्याम लाल, अनिल सहित शहर के धावक, बच्चे और स्काउट्स गाइड्स मौजूद रहे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal