News-जिला कलक्टर डॉ. इन्दजीत यादव ने आनंदपुरी क्षेत्र. के सुन्द्राव में जनसुनवाई में सुनी जनसमस्याएं
अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश
शिविरों में प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को मिले योजनाओं का लाभ-जिला कलक्टर
बांसवाड़ा। जिला कलक्टर डॉ. इन्दजीत यादव शाम को जिले की आनंदपुरी क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सुन्द्राव ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई में भाग लिया तथा आमजन से रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं सुनी तथा मौजूद अधिकारियों को इसका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।
सुन्द्राव में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने उपस्थित जन समुदाय को केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में विकासोन्मुखी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लेने की अपील की। इसी के साथ उन्होंने शिविरों के क्रियान्वयन का विभागवार फीडबेक लिया तथा दिशा-निर्देश दिये।
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ मिले- जिला कलक्टर
ग्राम पंचायत सुन्द्राव मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने सभी जन प्रतिनिधियों व सरकारी कर्मचारियों से सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति दिलाने की बात कही, उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी समय पर अपने कार्यालय पहुंचे व पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कार्य को अंजाम दें।
उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम प्रणाम सहित कई योजनाओं पर उपस्थित जन समुदाय को विस्तार से जानकारी दी, साथ ही विभाग वार योजनाओं के क्रियान्वयन का उपस्थित जन समुदाय से फीडबैक लेते हुए स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आगामी 15 जनवरी को सुन्द्राव में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का अधिकाधिक लाभ उठाने का लोगों से आव्हान किया।
रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा, विकास अधिकारी कैलाश चंद्र बसेर, तहसीलदार बेनी प्रसाद सरगरा व बीसीएमएचओ डॉ. देवेंद्र डामोर ने विभागीय योजना की जानकारी दी।
इस अवसर पर सरपंच कंकू देवी रोत, उप सरपंच हीरा देवी, मोहनलाल रोत ग्रामदानी जिला अध्यक्ष, सुखलाल निनामा ग्रामदानी अध्यक्ष, प्रधानाचार्य मोगाराम डोडियार, चिकित्सा अधिकारी सुन्द्राव डॉ. दिनेश भाबोर, वार्ड पंच पन्नालाल तबिया लालू भाई तबीयत रतनलाल निनामा सुखलाल निनामा, ग्राम विकास अधिकारी मंजुला डूलावत, कनिष्ठ सहायक नानूलाल डामोर, समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal