News-मुख्यमंत्री की प्रस्तावित बांसवाडा यात्रा
जिला कलक्टर ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा़
बांसवाड़ा 12 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की 13 जून को प्रस्तावित बांसवाड़ा यात्रा तथा स्थानीय कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित समारोह की तैयारियों का कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने सभास्थल पर मंच सहित बैठक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, पीएचईडी के एसई जे.के. चारण सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
News-टीएडी मंत्री ने आवासीय जनजाति खेलकूद प्रशिक्षण शिविर में कि शिरकत
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् जयपुर द्वारा आयोजित 21 दिवसीय आवासीय केंद्रीय जनजाति खेलकूद प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराडी ने शिरकत की। इस अवसर पर समाजसेवी पूजीलाल गायरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। प्रारंभ में मंत्री जी का खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा द्वारा स्वागत किया गया और 21 दिवसीय आवासीय शिविर के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी पूरी लगन से अपने खेलों की तैयारी करे और अपने खेल के माध्यम से देश- प्रदेश का नाम रोशन करें। सरकार खेलों के विकास में पूरी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा को निखारें का एक अच्छा अवसर है।
कार्यक्रम में समाजसेवी पूंजीलाल गायरी ने खिलाडि़यों से कहा कि खेल के साथ व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण करें। खेल में प्रतिस्पर्धा हो, वैमनस्यता नहीं। जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रशिक्षण शिविर की जानकारी दी । आभार प्रकाश गोदारा ने प्रकट किया। इस अवसर पर खेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी , कोच व प्रशिक्षणार्थी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal