बांसवाड़ा-13 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा-13 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
banswara

News-विधायक अर्जुन सिंह बामनिया बांसवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र का करेंगे दौरा

बांसवाड़ा, 13 दिसंबर। बांसवाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अर्जुन सिंह बामनिया 14 एवं 15 दिसंबर को बांसवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे।

जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर को श्री बामनिया बांसवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की नवाखेड़ा ग्राम पंचायत में प्रातः 10 बजे, बोरखाबर में 11.30 बजे, खेड़ा वडलीपाड़ा में दोपहर 1 बजे,गढ़ा में दोपहर 2.30 बजे तथा डाबरीमाल में दोपहर 3.30 बजे जाएंगे वहीं 15 दिसंबर को वे छापरिया ग्राम पंचायत, नल्दा, महेशपुरा एवं बरवाला राजिया ग्राम पंचायत का दौरा करेंगे।

News-जिला पर्यावरण समिति की बैठक

प्रतिष्ठानों में प्लास्टिक के उपयोग को रोकने की प्रभावी कार्यवाही करें- डॉ. दिनेश राय सापेला

बांसवाड़ा, 13 दिसंबर। जिला पर्यावरण समिति की बैठक बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्लास्टिक की प्रभावी रोकथाम सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि शहर सहित जिलेभर के बड़े प्रतिष्ठानों पर प्लास्टिक का प्रयोग नहीं हो इस दिशा में प्रदूषण नियंत्रण ंडल, पुलिस एवं नगर परिषद् प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि बायो डी ग्रेडेबल प्लास्टिक के लिए सतत जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए और कपड़े व जुट की थैलियों के उपयोग का भी प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।

उप वन संरक्षक व सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति जिग्नेश शर्मा ने बैठक के प्रमुख बिन्दुआंे की जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण को दूषित होने से रोकने मेें शिक्षा, चिकित्सा, पीएचईडी सहित सभी विभागों को महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आगामी वर्ष के लिए वन क्षेत्रों के बाहर वृक्षारोपण योजना के तहत लगाये जाने वाले पौधों की योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एल. ताबियार ने मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल की जानकारी दी वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी शम्भुलाल नायक ने विद्यालय स्तर पर कचरा प्रबंधन की जानकारी। इस पर एडीएम डॉ. सापेला ने कृषि विभाग को जिले के सभी पीईईओ को प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिये।

बैठक में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी रवि चंदेल ने विभाग द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। 

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् कैलाश बारोलिया, सीबीईओ रेखा रोत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दलसिंह आमलियार, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार डॉ. दलिप सिंह, रसद विभाग से लालशंकर डामोर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शेखर बुट्टे, वन विभाग के गिरिकान्त शर्मा व विष्णु सिंह चौहान, नगर परिषद्, उद्योग विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खनिज विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal