News-मुख्यमंत्री कल आएंगे बांसवाड़ा, रात्रि विश्राम करेंगे बांसवाड़ा में
बांसवाड़ा, 13 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की बांसवाड़ा यात्रा में संशोधन हुआ है पहले उनका यात्रा कार्यक्रम 15 जनवरी को प्रस्तावित था। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब मुख्यमंत्री 14 जनवरी को बांसवाड़ा आएंगे तथा रात्रि विश्राम बांसवाड़ा के सर्किट हाउस में करेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल 14 जनवरी को सायं 5.15 बजे हेलीकोप्टर द्वारा गोविन्द गुरू कॉलेज आएंगे तथा सायं 5.20 बजे राजकीय वाहन द्वारा सर्किट हाउस जाएंगे तथा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दूसरे दिन 15 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे हेलीकोप्टर द्वारा उमराई, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर (हेलीपेड ) पहुंचेंगे तथा हेलीपेड से 10.15 बजे त्रिपुरा मंदिर पहुंचकर त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन-पूजा करेंगे। दर्शन-पूजा के पश्चात प्रातः 10.50 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलवाड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप पहुंचेंगे तथा प्रातः 11.00 बजे विकसित भारत संकल्प कैंप का अवलोकन करेंगे। उसके बाद राउमावि तलवाड़ा से 12.15 बजे राजकीय वाहन द्वारा उमराई हेलीपेड के लिए रवाना होकर 12.25 बजे उमराई हेलीपेड पर पहुंचने के बाद दोपहर 12.30 बजे हेलीकोप्टर जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
मुख्यमंत्री की यात्रा में व्यवस्था हेतु अधिकारियों को सौपी जिम्मेदारी
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने मुख्यमंत्री के संशोधित कार्यक्रम अनुसार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी हैं, जिसके अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक को यात्रा के दौरान समस्त प्रकार की सुरक्षा श्रेणी अनुसार सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित मापदण्ड अनुसार सुनिश्चित करनें, कार्यक्रम अनुसार एस्कोर्ट, पायलेट की व्यवस्था, वायुयान/हेलीकोप्टर की सुरक्षा व्यवस्था, कारकेड, यातायात एवं रूट लाईनिंग, पार्किंग व्यवस्था, वाहन एवं व्यक्तियों के पास जारी करने, असामाजिक तत्वों पर निगरानी व चिन्हिकरण एवं आवश्यकतानुसार पास जारी करने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् को विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का पर्यवेक्षण एवं समस्त व्यवस्थाएं, लाभार्थियों की सूची तैयार करने एवं लाभार्थियों से संवाद की व्यवस्था करने एवं समीक्षा बैठक में प्रस्तावित होने पर पी.पी.टी. व अन्य सूचनाएं तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं
इसी प्रकार अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-बांसवाड़ा, आयुक्त नगर परिषद्, प्रभारी जिला पूल, प्रभारी न्याय शाखा, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभग, अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लि.बांसवाड़ा, उप निदेशक जनसम्पर्क विभाग, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् व उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, प्रबंधक सर्किट हाउस, जिला रसद अधिकारी, विकास अधिकारी तलवाड़ा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी (सीएमएचओ), तहसीलदार छोटीसरवन व नायब तहसीलदार आबापुरा, विकास अधिकारी तलवाड़ा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी बांसवाड़ा व एनालिस्ट कम प्रोग्रामर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, विकास अधिकारी घाटोल तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं समस्त उपखंड अधिकारियों को भेजे गये आदेश में वर्णित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
सम्पूर्ण यात्रा कार्यक्रम व्यवस्थाओं हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारी रहेंगे।
News-शहर के प्रमुख चौराहों पर चला सफाई अभियान
अधिकारी, कर्मचारी जुटे साफ-सफाई अभियान में
बांसवाड़ा, 13 जनवरी। संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार नगर परिषद् क्षेत्र बांसवाड़ा में स्थिति प्रमुख चौराहो पर श्रमदान एवं साफ-सफाई का अभियान चलाया गया।
प्रातः 8.00 बजे शुरू हुए साफ-सफाई अभियान के तहत मोहन कॉलोनी (स्वामी विवेकानन्द) चौराहे पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, पुराना बस स्टैण्ड चौराहे पर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव एवं नगर परिषद् सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी की उपस्थिति में श्रमदान एवं साफ-सफाई अभियान का कार्य किया गया। इस अवसर पर पुराना बस स्टैण्ड पर नगर परिषद् आयुक्त मोहम्मद सुहैल शेख एवं मोहन कॉलोनी चौराहे पर सहायक अभियंता संजय फिलिप द्वारा भी श्रमदान किया गया।
News-10 शिविरों में 21193 ग्रामीणों ने लिया भाग
जिले में भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं (ग्रामीण) के तहत आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को जिले की 10 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् डॉ. वृद्धिचंद गर्ग ने बताया कि पंचायत समिति अरथूना की ग्राम पंचायत की बिलोदा च मण्डेलापाड़ा, छोटीसरवन की मूलिया व कालाखेत, आनंदपुरी की मुन्द्री व ढनकू, सज्जनगढ़ की खूंटाचतरा व जालिमपुरा तथा घाटोल पं.सं. की बड़लिया व सेनावासा ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हुए।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति अरथूना की ग्राम पंचायत बिलोदा में 1847, मण्डेलापाडा में 1579, पंचायत समिति छोटीसरवन की ग्राम पंचायत मूलिया में 1711, कालाखेत में 1760, पंचायत समिति आनन्दपुरी की ग्राम पंचायत मुन्द्री में 2060, ढनकू में 1989, पंचायत समिति सज्जनगढ़ की ग्राम पंचायत खुंटाचतरा में 2767 व जालिमपुरा में 2440, पंचायत समिति घाटोल की ग्राम पंचायत बडलिया में 2550 व सेनावासा में 2490 ग्रामीणों सहित आयोजित 10 शिविरों में कुल 21193 ग्रामीणों द्वारा भाग लिया गया। जिले की पंचायत समिति सज्जनगढ़ की ग्राम पंचायतों में पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर एवं दीप सिंह वसूनिया , पंचायत समिति छोटीसरवन पूर्व प्रधान धीरजमल गणावा, अर्जुन सिंह मईडा, पंचायत समिति अरथुना की ग्राम पंचायतों में विधायक कैलाष मीणा, लक्ष्मीदंत, पंचायत समिति आनन्दपुरी की ग्राम पंचायतों में गौतमलाल पारगी, विनोद डामोर, पंचायत समिति घाटोल की ग्राम पंचायतों में पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, प्रधान श्रीमती हरकू देवी ने भाग लिया। शिविरों के दौरान समस्त ग्राम पंचायतों में पहुंची वैन का भव्य स्वागत किया गया, साथ ही यात्रा वैन द्वारा प्रधानमंत्री का संबोधन एवं विडियों फिल्म का प्रदर्शन किया गया। षिविरों में ’’धरती कहे पुकार के’’ गतिविधि अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए तथा फ्लेगषिप योजनाओं से संबंधित समस्त अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई।
उन्होंने बताया कि आदिनांक तक जिले में कुल 289 ग्राम पंचायतों में षिविर आयोजित किये जा चुके है, जिनमें 399234 आमजनों की उपस्थिति रही। षिविरों के दौरान किसानों को सतत्त कृषि योजनान्तर्गत नैनो फर्टिलाइजर्स तकनीक की जानकारी के साथ 172215 लाभार्थियों की हैल्थ स्क्रिनिंग, 7311 लाभार्थियों को सुरक्षा बीमा योजना, 2865 लाभार्थियों को जीवन ज्योति बीमा योजना, 7223 लाभार्थियों को पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना, 15023 लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड, उत्कृष्ट खिलाडियों एवं कलाकारों को पुरस्कार वितरण इत्यादि योजनाओं से लाभांवित किया गया।
डॉ. नीरज के पवन संभागीय आयुक्त द्वारा पंचायत समिति सज्जनगढ की खूंटाचतरा ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प का निरीक्षण किया गया एवं आवष्यक दिषा-निर्देष प्रदान किये गये, साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियो को गैस सिलेण्डर का वितरण किया गया।
इसी प्रकार जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा पंचायत समिति छोटीसरवन की ग्राम पंचायत कालाखेत में आयोजित कैम्प का निरीक्षण किया गया एवं आवष्यक दिषा-निर्देष प्रदान किये गये।
यहां यहां लगेंगे शिविर
13 जनवरी- 2024 को पंचायत समिति अरथूना की ग्राम पंचायत बखतपुरा व अरथूना, पंचायत समिति छोटीसरवन की ग्राम पंचायत गागरवा , पंचायत समिति आनन्दपुरी की ग्राम पंचायत बडलिया व ढोढिया, पंचायत समिति सज्जनगढ़ की ग्राम पंचायत महुडी मस्कावली व टाण्डीबडी तथा पंचायत समिति घाटोल की ग्राम पंचायत कुवानिया व बिजोर में षिविर आयोजित होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal