News-कार्यपालक मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण सम्पन्न
बांसवाड़ा, 12 मार्च। आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 20-बांसवाड़ा (अजजा) उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में (विधनसभा क्षेत्र-164) बांसवाड़ा परिक्षेत्र में नियुक्त एफएसटी/एसएसटी कार्यपालक मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में एफएसटी/एसएसटी कार्यपालक मजिस्ट्रेटों द्वारा किये जाने वाले पपत्रों को भरने के बारे में बताया गया। कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को सी-विजिल एप पर कार्य करने के बारे में भी बताया गया। इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम प्रशिक्षण कार्यक्रम में जब्ती के प्रकार, जब्ती की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी के दायित्वों को भी विस्तार से समझाया गया कि किस प्रकार जीरो एरर के साथ कार्य करना है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal