बांसवाड़ा-14 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा-14 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
banswara

News-रोजगार शिविर में 23 आवेदकों का प्राथमिक चयन

बांसवाड़ा, 14 दिसंबर। जिला रोजगार कार्यालय, मॉडल कॅरियर सेंटर बांसवाड़ा द्वारा गुरूवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन जिला रोजगार अधिकारी खेताराम मेघवाल बांसवाड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित में किया गया।  

सर्वप्रथम इस शिविर में आए आवेदकों को नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल पर पंजीकृत किया गया जिससे कि उन्हें नौकरी सर्च करने में आसानी हो साथ ही इस पोर्टल की उपयोगिता के बारे में बताया। इस मौके पर यंग प्रोफेशनल राकेश कुमार डांगी ने आवेदकों की रूचि एवं अभिरूचि के अनुसार ग्रुप काउंसिलिंग की तथा ज्यादा से ज्यादा नौकरी ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 

इस प्लेसमेंट शिविर में माही ग्रुप ऑफ एजुकेशन बांसवाड़ा के एच.आर. मयंक भावसार द्वारा  बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ एवं रतलाम लेाकेशन के लिए 12 आवेदकों का प्राथमिक चयन विभिन्न पदों हेतु किया गया है। 

पुखराज हेल्थकेयर प्राईवेट लिमिटेड कोटा की एच.आर. सुश्री अनामिका कुश्वाहा द्वारा 11 आवेदकों को कोटा एवं जयपुर लोकेशन के लिए प्राथमिक चयनित किया गया है। 

इस रोजगार शिविर में 93 आवेदकों ने भाग लिया। साथ ही जिला कौशल समन्वयक विनोद चौधरी द्वारा जिले में संचालित कौशल विकास की योजनाओं के बारे जानकारी प्रदान कर कौशल ग्रहण करने की अपील की और बताया कि अगर आपके हाथ में हुनर हैं तो नौकरी जल्दी मिलने में आसानी होती है। इस रोजगार शिविर में रमनलाल त्रिवेदी बरिष्ठ सहायक रोजगार कार्यालय, आसिफ खांन सूचना सहायक, अशोक चरपोटा कनिष्ठ सहायक एवं कांता मईडा आदि का विशेष सहयोग रहा।

News-विद्या सम्बल योजनाः छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कोचिंग देने अनुभवी विषय विशेषज्ञ हेतु 17 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित

बांसवाड़ा, 14 दिसंबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, विषय की कोचिंग अनुभवी विषय विशेषज्ञ व्यक्तियों को गेस्ट फेकेल्टी के रूप में लेकर विद्या सम्बल योजना के तहत कराया जाना है। यह योजना 02 जनवरी-2024 से प्रारंभ की जानी है।

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग बांसवाड़ा के उपायुक्त महेन्द्र कुमार भगोरा ने बताया कि इस योजना में छात्रावासों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं एवं 10वीं तथा 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं प्रत्येक छात्रावासें में कोचिंग का समय सायंकरल 5.30 से 7.30 बजे तक रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट पर जारी किये गये जिसके आवेदन एवं विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.tad.rajasthan.gov.in के होम पेज एप्लाई फॉर गेस्ट फेकेल्टी अंडर विद्या सम्बल स्कीम पर उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर-2023 है।

News-प्रधानमंत्री 16 दिसंबर को करेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का दिल्ली में फ्लेग ऑफ शुभारंभ
बांसवाड़ा में 17 से प्रारंभ होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

बांसवाड़ा, 14 दिसंबर। प्रधानमंत्री द्वारा 16 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का दिल्ली में फ्लेग ऑफ शुभारंभ किया जाएगा, जिसकी निरन्तरता में बांसवाड़ा जिले में 17 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् डॉ. वी.सी.गर्ग ने बताया कि इस दिन जिले में ग्राम पंचायत मोर एवं ग्राम पंचायत अगरपुरा (पं.सं. गढ़ी), ग्राम पंचायत खेरडाबरा एवं ग्राम पंचायत कटियोर (पं.स. बांसवाड़ा), ग्राम पंचायत बोडीगामा एवं ग्राम पंचायत पिण्डारमा (पं.स. बागीदौरा), ग्राम पं.चायत सरोना व पाटन (पं.स. कुशलगढ़), ग्राम पंचायत खमेरा व भगोरों का खेड़ा (पं.स. घाटोल) में यात्रा दिवस कार्यक्रम रहेगा। 

यात्रा दिवस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु 12 दिसंबर को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं 13 दिसंबर को जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई वहीं 14 दिसंबर गुरूवार को शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायतीराज विभाग की अध्यक्षता में वी.सी. आयोजित की गई, जिसमें समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal