News-जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन
बांसवाड़ा, 14 दिसंबर । राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में शनिवार को हरिदेव जोशी रंगमंच पर जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित हुआ। इस मौके पर उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुए राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन के सजीव प्रसारण से जुड़े। सजीव प्रसारण में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल द्वारा राज सखी पोर्टल का शुभारंभ, महिला सुरक्षा के मद्देनजर रोडवेज बस में पैनिक बटन प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई वहीं महिला सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस एप लॉन्च किया गया, मुख्यमंत्री आहार योजना का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं सहित जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, हकरू मईड़ा, आयुक्त आबकारी विभाग राज. एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री नकाते शिवप्रसाद मदन, जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थिति थे।
कार्यक्रम में महिला निधि बैंक द्वारा जिले को 3 करोड़ 66 लाख 884 रूपए उपलब्ध हुए जिनमें प्रत्येक महिला को 40 हजार 984 प्राप्त हुए। इसके अलावा जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले में कुल 10654 लखपति दीदी ब्लॉक और कलस्टर स्तर पर प्रमाण-पत्र एवं चुनिंदा 10 लखपति दीदीयों को सम्मानित किया गया, जिनमें ब्लॉक बांसवाड़ा की श्रीमती लता, रैना, रतनदेवी एवं रेखा, तलवाड़ा बैंक मित्र प्रमिला, पशु सखी-तलवाड़ा सोनू, शारदा व यशोदा, ड्रोन दीदी संतोष तथा तलवाड़ा की रीना खांट शामिल हैं। वहीं राज्य कार्यक्रम में वितरण ऋण राशि में जिले की 530 स्वयं सहायता समूह को 79 लाख रूपए की रिवोल्विंग राशि तथा महिलाओं को राज्य महिला निधि से ऋण वितरण किये गये। राज्य स्तर पर दीदीयों को भी सम्मानित किया गया जिनमें मास्टर ट्रेनर पायल पारगी (जिन्होंने मुख्यमंत्री से संवाद भी किया), लखपति दीदी श्रीमती गीता मछार और ड्रोन दीदी लक्ष्मी शामिल थीं।
इसी के साथ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में राज्य में प्रथम रहने के तहत महिला सम्मेलन में कुण्डला खुर्द की शायना मईड़ा लाभार्थी को 1500 रूपए अतिरिक्त राशि का चैक प्रदान किया गया साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आंगनवाड़ी केन्द्र 23 नवीन की स्वीकृति प्रदान की गई प्रत्येक ब्लॉक पर आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र के साथ जिले में 10 ब्लॉक पर 10 आदर्श आंगनवाड़ी हुए। इसी तरह मुख्यमंत्री अमृत योजना का शुभारंभ किया गया जिसके अन्तर्गत 3-6 आयु वर्ग के बच्चों को नाश्ते के साथ मीठा दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण एवं महिला सम्मेलन में उन महिलाओं को इन्डेक्शन चूल्हे प्रदान किये जा रहे हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लान्ट स्थापित करवाये हैं, जिनमें सर्कल बांसवाड़ा की विनिता जोशी, मिथलेस कंवर शेखावत, सैयदा बी, वीना निनामा, निर्मला देवी, सरोज कुमार शाक्य, निर्मला जोशी, शमशाद बी, रेखा पंड्या तथा प्रीति गुप्ता शामिल हैं।जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया एवं जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने भी संबोधित करते हुए योजनाओं की जानकारी दी।
News-टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी 16 को बांसवाड़ा आएंगे
बांसवाड़ा, 14 दिसंबर । प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी 16 दिसंबर को बांसवाड़ा आएंगे। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी 16 दिसंबर को प्रातः 6.00 बजे अपने निज निवास कोटड़ा (उदयपुर) से प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे बांसवाड़ा पहुंचेंगे तथा यहां महिला खो-खो प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में शरीक होंगे तथा कार्यक्रम के बाद प्रातः 11.30 बजे बांसवाड़ा से प्रस्थान कर सायं 3.00 बजे कोटड़ा (उदयपुर) पहुंचेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने कैबिनेट मंत्री की यात्रा में प्रोटोकॉल, एस्कोर्ट एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु तहसीलदार बांसवाड़ा को प्रोटोकॉल के रूप में साथ रहने तथा परियोजना अधिकारी स्वच्छ को लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया है।
News-कम्प्युटर पर टंकण गति परीक्षा 18 जनवरी-2025 को
बांसवाड़ा, 14 दिसंबर । मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकमपात्मक नियुक्ति नियम 1996 के तहत कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्त कार्मिक जिनके द्वारा 01 अगस्त से 30 नवम्बर-2024 तक आवेदन पत्र. जमा कराये गये हैं, नकी कम्प्युटर टंकण गति परीक्षा जिला स्तर पर 18 जनवरी-2025 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने स्तर से उनके अधीनस्थ कार्मिक/कार्यालयों को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
इधर, एक अन्य पत्र में उन्होंने रजिस्ट्रार गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय-बांसवाड़ा को 18 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, लोधा के कम्प्युटर लेब में आयोजित होने वाली उक्त परीक्षा के संबंध में अपने स्तर पर निर्धारित समयावधि में परीक्षा आयोजन हेतु महाविद्यालय के कम्प्युटर लेब खुलवाने एवं कम्प्युटरों पर नेट कनेक्टिवीटी सुचारू रखने हेतु प्राचार्य राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय लोधा को निर्देशित करने तथा कम्प्युटर लेब से जुड़े कार्मिक/च.श्रे.क. की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
News-विशेष योग्यजनों को मिलेंगे कृत्रिम अंग/उपकरण, शिविर का शुभारंभ 15 दिसंबर को
बांसवाड़ा 14 दिसंबर । राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-2025 के तहत उपमुख्यमंत्री द्वारा विशेष योग्यजन को सम्बल प्रदान करने की दृष्टि से दिव्यांगजन को 20 हजार रूपए तक के कृत्रिम अंग/उपकरण दिया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 15 दिसंबर को सम्पूर्ण राजस्थान में जिला मुख्यालयों पर 10000 विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग/उपकरण एवं स्कूटी वितरण शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने इस संबंध में आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव, निदेशालय विशेष योग्यजन, राजस्थान द्वारा जारी पत्र की अनुपालना में विभिन्न विभागों को कार्य आवंटित किये हैं।
जारी आदेश के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग-बांसवाड़ा को यू.डी.आई.डी योजना से संबंधित कार्य, जिला स्तरीय बैंकर्स समिति बैंक ऑफ बड़ौदा-बांसवाड़ा को मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार ऋण योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को विशेष योग्यजन छात्रवृति और सुखद दाम्पत्य जीवन योजना, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम-बांसवाड़ा को बस पास तथा सूचना एवं प्रौद्योगकी विभाग को ई-मित्र की व्यवस्था से संबंधित कार्य आवंटित किये हैं।
News-अन्त्योदय सेवा शिविर 15 दिसंबर को
बांसवाड़ा 14 दिसंबर । राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में 15 दिसंबर को प्रातः 11.00 बजे ’’ अन्त्योदय सेवा शिविर कार्यक्रम का राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके समानान्तर प्रत्येक जिले में आयोजित किया जाएगा। इस क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण हरिदेव जोशी रंगमंच पर स्थित वी.सी. कक्ष पर किया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी नियुक्त कर कार्य सौपे हैं।
जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी के रूप में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है वहीं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को आयुक्त नगर परिषद एवं विकास अधिकारियों से समन्वय कर लगभग 500 दिव्यांगजनों को कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करने, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को समस्त विभागों से समन्वय स्थापित करने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने, समस्त विकास अधिकारियों को पंचायत मुख्यालय पर स्थित वी.सी. कक्ष में लगभग 60 लाभार्थियों के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम से जुड़ने, आयुक्त नगर परिषद को रंगमंच स्थल पर लगभग 250 लाभार्थियों के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम से जुड़ने एवं पार्किंग, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, पंखे, माईक, साउण्ड, विडियो वॉल, जनरेटर आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, उपनिदेशक सूचना एवं सम्पर्क को राज्य सरकार द्वारा द्वारा ब्रांडिंग के अनुसार योजना की जानकारी, प्रचार-प्रसार, पोस्टर व बैनर इत्यादि लगवाने, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को कार्यक्रम स्थल पर विडियो वॉल, साउण्ड चैकिंग, इन्टरनेट कनेक्टिविटी, लाभार्थियों से संवाद व्यवस्था, संवाद का मॉक ट्रायल एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा अधीक्षण अभियंता अविविनि लि. को कार्यक्रम दिवस को कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
News-महिला आयोग की अध्यक्ष 18 को सर्किट हाउस में सुनेंगी महिलाओं की समस्याएं
बांसवाड़ा 15 दिसंबर । राज्य महिला आयोग, राजस्थान की अध्यक्ष 18 दिसंबर को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई आयोजित कर महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर जनसुनवाई में समस्त सूचनाओं सहित अनिवार्य रूप से स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
News-प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की कार्यशाला आयोजित
बांसवाड़ा 14 दिसंबर। कृषि उपज मण्डी समिति, बांसवाड़ा के सभागार में संतोष कुमार मोदी, सचिव कृषि उपज मंडी समिति बांसवाड़ा के निर्देशो में पीएमएफएमई एसजीएमयू कार्यशाला व स्पॉट पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। एसपीएमयू टीम सदस्य रिंकु गोयल ने योजना सम्बन्धी विस्तृत जानकारी कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियो को देते हुए बताया कि योजना के तहत नए उद्योग लगाने तथा पुराने उद्योग का विस्तार करने पर उद्यम लागत की 35 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 लाख रूपये तक पूंजी अनुदान दिय जाने का प्रावधान है। योजना के तहत उद्यमियों व किसानों द्वारा मसाला चक्की, आटा चक्की, ब्रेड बिस्किट फुट बटर खोया/मावा अचार, सौस ज्युस सम्बधी उद्योग स्थापित किये जा सकते है।
कार्यशाला में मण्डी समिति के वरिष्ठ सहायक हितपालसिंह चौहान ने उपस्थित उद्यमियों, किसानो को योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर अधिक से अधिक पंजीयन कराने हेतु सुझाव दिया। कार्याशाला में कान्तिलाल सुधार, एसबीआई बैंक के गणेश आर्या, एसबीआई बैंक के आनन्द, जिला रिसोर्स पर्सन कालूलाल पडियार, प्रदीपसिंह राठौड, केवीएसएस बांसवाड़ा धर्मेश्, सी.ए. रमेश पाटिदार, अनिल कुमार, निरज, जितेश पाटीदार तथा जिले के अनाज, किराणा, फल-सब्जी व्यापार किसानों ने भाग लिया।
जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कोई भी परेशानी नहीं आएंगी,
बांसवाड़ा 14 दिसंबर। जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हर तरह से प्रयास किए जाएंगे। विभाग जिस चीज की कमी हो उसका प्रप्रोजल प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर मांग रखेंगे। यही नहीं हर संभव कमी को पूरे करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सभी बीसीएमओ को कहा कि ब्लॉक स्तरीय मोर्चरी खुलवाने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक को इसके लिए प्रप्रोजल प्रस्तुत करें। यह कार्य समाजसेवा का है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य योजना, मां वाउचर योजना, परिवार कल्याण, एनसीडी, निशुल्क दवा वितरण, सिकल सेल, टीबी, शिशु स्वास्थ्य सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही कुछ हिदायतें भी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने जिले के उन 11 सब सेंटर की जानकारी दी, जहां भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इस पर बीसीएमओ ने विशेषकर अतिक्रमण, दलदल जमीन, गांव से दूर होने की समस्या बताई। इस पर जिला प्रमुख ने उचित समाधान के लिए एसडीएम और जिला कलक्टर से बातचीत करने के निर्देश दिए।
जिले में औसतन हर माह 4 हजार प्रसव
जिला प्रमुख ने जिले में हो रहे प्रसव को लेकर विशेष बातचीत की। इस पर सीएमएचओ डॉ एचएल ताबियार ने कहा कि जिलेे में हर माह 4000 औसतन प्रसव हो रहे है। जिसमें से कई संस्थान तो ऐसे है जो स्वयं ही हर माह 200-200 औसत प्रसव करवा रहे हैं। इस पर जिला प्रमुख ने खुशी व्यक्त की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग बहुत अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले बांसवाड़ा स्वास्थ्य मुददों को लेकर अंतिम पायदान पर रहता था, लेकिन अब यहां स्थितियां बदल चुकी है। हमारे अधिकांश चिकित्सक स्थानीय क्षेत्र के है। इसका फायदा आमजनता को मिल रहा है। जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में अस्पतालों का झाल बिछ रहा हैं। उन्होंने जल्द ही खाली पद भी भरवाने और एक्सरे जैसी सुविधाओं को बढ़वाने का भरोसा दिलाया।
मरीजों की जांच के लिए चिकित्सक समय देवें, बंगाली अपने आप ही भाग जाएंगे
जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने कहा कि हमारे यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में निःसंदेह विस्तार हुआ है। लेकिन, चिकित्सकों के व्यवहार को लेकर शिकायतें मिलती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक स्थानीय भाषा में बात करें और मरीज को समय दें। वह स्वयं अपने अस्पताल को एक ब्रांड के रूप में प्रस्तुत करें। इससे लोग बंगाली के पास भी जाना बंद कर देंगे। वह अपने आप ही भाग जाएंगे। लेकिन इसके लिए हमें आमजन को हाई क्वालिटी की सुविधाएं देनी होगी। मरीज को समय देना होगा। कभी कभार चिकित्सक नहीं मिलते हैं तो नर्सिंग स्टाफ मरीजों को बैठाकर रखता है। यह भी गलत है। मरीज को अस्पताल में आते ही इलाज मिलना चाहिए। हालांकि उन्होंने अस्पतालों में साफ-सफाई में विशेषकर शौचालय की स्थिति को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की।
लोधा में पीएचसी का सुझाव
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भरतराम मीणा ने बताया कि लोधा या डांगपाड़ा क्षेत्र में एक प्राथमिक स्वास्थ्य होना चाहिए। क्योंकि यहां पर मिल वर्कर अधिकांश संख्या में निवास करते हैं। ऐसे में यदि एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुल जाए तो हजारों लोगों को राहत मिलेगी। इस पर जिला प्रमुख ने विधायक के माध्यम से प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए।
अस्पताल को आकर्षक बनाया जाए
जिला प्रमुख ने कहा कि अस्पताल दिखने में भी आकर्षक होना चाहिए। उन्होंने आनंदपुरी और सल्लोपाट की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि बजट का सदुपयोग किया जाए। अस्पतालांे में रंगरोगन, वृक्षारोपण कर आकर्षक बनाया जाए। साथ ही रिकॉर्ड को मेंटेन रखे। ताकी कोई भी अधिकारी बाहर से आए तो वह बांसवाड़ा की प्रशंसा अन्य जिलों में भी जाकर करें। इस दौरान सभी बीसीएमओ को अपने अधीन आने वाले अस्पतालों में अधिक से अधिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह रहे मौजूद
आरसीएचओ डॉ दिनेश कुमार भाबोर, डीपीसी डॉ प्रवीण गुप्ता, बीसीएमओ के रूप में डॉ मुकेश मईड़ा, डॉ भगत सिंह तंबोलिया, डॉ प्रवीण लबाना, डॉ भीमसिंह, डॉ. देवेंद्र डामोर, डॉ. दीपक पंकज, डॉ दीपिका रोत, डॉ गिरीश भापोर, बीपीओ पुष्पेंद्र सिंह मौजूद रहे। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग से डीपीओ ललित सिंह झाला, अरबन डीपीओ वनिता त्रिवेदी, आम योजना के डीपीसी डॉ दिशांत जैन, आईईसी सीओ अमित शाह, डीएएसी गजेंद्र सिंह सागर, वीरेंद्र सिंह चौहान, मुकेश पाटीदार, नरेश पाटीदार आदि मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal