Banswara-14 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-14 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
banswara

News-माहीडेम पर मनाया जल महोत्सव

बांसवाड़ा, 14 सितम्बर। जलझुलनी एकादषी के दिन राजस्थान जल महोत्सव 2024 अंतर्गत माही बजाज सागर बांध पर जिला स्तरीय जल उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव को मनाने के लिए जिलाभर से जनप्रतिनिधिगण, विभागों के अधिकारीगण, काश्तकार, विभिन्न संस्थानों के विशिष्ठजन, मीडिया बन्धु, स्थानीय गणमान्य लोग, जिले भर से आये विभिन्न जल उपयोक्ता संगमों के पदाधिकारीगण तथा पर्यटक बाँध स्थल पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य पूर्व राज्य मंत्री धन सिंह रावत, प्रधान बांसवाड़ा बलवीर रावत, जिला परिषद् सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच कटियोर, खेर डाबरा, बोर खेडा रहे।

उत्सव के शुुरुआत में उपस्थित अतिथियों द्वारा माही बांध कि पूजा-अर्चना कर माही माता की स्तुति की गई। कार्यक्रम में माहीडेम स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण दिया गया। छात्र विकास चरपोटा द्वारा माही नदी पर माही बजाज सागर बांध के संबंध में काव्य पाठन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् गोपाल स्वर्णकार द्वारा उत्सव मनाये जाने के उद्देश्यों तथा आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

प्रधान रावत द्वारा क्षेत्र में जल संरक्षण एवं संरक्षण के कार्यों में महत्त्व तथा उपयोग की जानकारी दी गई। पूर्व राज्य मंत्री धनसिंह ने कार्यक्रम में माही बजाज सागर बाँध के बनने से पूर्व तथा बाद की स्थिति को विस्तृत से बताते हुए जल के महत्त्व को समझाया। जल को मितव्यता से काम में लेने तथा सिंचाई कार्यो में जल का सही उपयोग देने पर जोर दिया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा के माध्यम से डांगडी-ढोल तथा गैर नृत्य का प्रस्तुतिकरण दिया गया। अधीक्षण अभियन्ता आरसी मीणा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता धीरज जौहरी, अधिशाषी अभियन्ता माही प्रकाश चन्द्र रेगर, जीतेन्द्र वर्मा, राजेंद्र सिंह अखवी, सत्येन्द्र मीणा सहायक अभियन्ता पियूष पाटीदार, अनिल कलासुआ, परेश पाटीदार, दीपांशु कनिष्ठ अभियन्ता माही मयूर पाटीदार, भूपेश बरोड़, दीपक बुज, वन विभाग के सहायक वन संरक्षक ममता मूँद, कृषि विभाग के सयुक्त निदेशक दिलीप यादव इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा उपाध्याय ने किया जबकि आभार माही परियोजना के एसई आर.सी. मीणा ने व्यक्त किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal