News-अखिल भारतीय सिविल सेवा शतरंज (पुरूष एवं महिला) प्रतियोगिता 2023-24
टीम चयन हेतु आवेदन आमंत्रित
बांसवाड़ा, 15 जनवरी। केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वावधान मंें अखिल भारतीय सिविल सेवा शतरंज (पुरूष एवं महिला) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक अधिकारी/कर्मचारी 20 जनवरी-2024 तक अपना आवेदन खेल अधिकारी, शासन सचिवालय जयश्पुर के ई-मेल ंपबेतंर/हउंपसण्बवउ पर निर्धारित प्रारूप में कर सकते हैं।
प्रारूप के अनुसार क्रम सं., खेल का नाम, अधिकारी/कर्मचारी का नाम, पदनाम, विभाग, मोबाइल नंबर, नियुक्ति दिनांक और एम्पलाय आईडी देना होगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र पत्र अस्पष्ट, अपठनीय भाषा में, अग्रेषित होने की स्थिति में बिना पी.एफ फारमेट के निर्धारित परमोरमा में नहीं होने की स्थिति एवं अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने पर स्वतः निरस्त माना जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal