Banswara-15 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-15 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
banswara

News-75वां जिला स्तरीय वन महोत्सवः 1101 पौधे लगाये

वन विभाग के तत्वावधान में 75वें जिला स्तरीय वन महोत्सव के अन्तर्गत विश्वविद्यालय अभियांत्रिकी महाविद्यालय लोधा में 1011 पौधे लगाए गए। ‘‘एक पेड माँ के नाम’’ अभियान से प्रेरित इस आयोजन में उपस्थित अतिथियों, विशिष्टजनों तथा विद्यार्थियों ने माँ के नाम से एक-एक पेड़ लगाया। 

मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने पौधे लगाने की सीख देते हुए पौधो से जीवन्त रिश्ता बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि पौधो से बात करके देखों वे हमारी सुनते है। बात नहीं करते लेकिन हिल-डुल कर जवाब देते है हम एक पेड़ लगाते है संदेश छोटा है लेकिन मायने बड़े है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति माँ के नाम पौधा जरूर लगाए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया।

अध्यक्षता करते हुए आई.जी. एस. परिमला ने कहा कि पौधारोपण श्रेष्ठ कार्य है, अच्छे कार्यो की शुरूआत घर से करें। प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि अलनीनो इफेक्ट के परिणाम हमारे सामने है। इसलिए सावचेत होकर पर्यावरण का संरक्षण करें।

विशिष्ट अतिथि सी.सी.एफ. उदयपुर सुनील चिद्री ने कहा कि पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा का पुख्ता प्रबन्ध करें। इस धरती को हरियाली से आच्छादित कर हम पर्यावरण संरक्षण अभियान में सहभागी बने। आरम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए उप वन संरक्षक जिग्नेश शर्मा ने कहा कि पौधे लगाना बड़ा उत्सव है। आज का दिन जीवन भर के लिए स्मृतियों में रहेगा क्योंकि कॉलेज परिसर में 1011 पौधे मौके नाम से लगाए जा रहे हैै।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र रैगर, इजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रवीण मीणा, नवोदय स्कूल के प्रधानाचर्य ए. हमीद, वागड़ पर्यावरण संस्थान के कपिल पुरोहित, हिमालय जोशी, दीपक बाथम, योगेश बाथम, जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा, इजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर तथा विद्यार्थी, नवोदय विद्यालय का स्टाफ तथा 200 विद्यार्थी उपस्थित थे।  

अतिथियों का स्वागत उप वन संरक्षक जिग्नेश शर्मा, सहायक वन संरक्षक कपिल राजपुरोहित, रेन्जर गोविन्द सिंह खींची, संतोष डामोर, ममता मूण्ड, सुनील यादव, वनपाल फरीद खां ने किया। समारोह का संचालन डॉ. दीपक द्विवेदी ने किया आभार जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने माना। 

आरम्भ में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने सफेद सेमल का पौधा लगाकर वन महोत्सव का शुभारम्भ किया। आई.जी.एस.परिमला ने पेल्टाफार्म, कलेक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने पीपल, सीसीएफ सुनील चिद्री ने गुलमोहर, उप वन संरक्षक जिग्नेश शर्मा ने अमलतास, उपखण्ड अधिकारी प्रकाश रैगर ने कचनार का पौधा लगाया। इस अवसर पर रेन्जर गोविन्द सिंह खीची तथा वनपाल फरीद खां का श्रेष्ठ कार्यो के लिए अभिनन्दन किया गया। 

News-कर्क सक्रांति महोत्सव मनाये जाने अधिकारियों ने समाई माता मंदिर तथा भण्डारिया हनुमान मंदिर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर आगामी 16 जुलाई को समाई माता मंदिर एवं भण्डारिया हनुमान मंदिर में आयोजित होने वाले कर्क सक्राति महोत्सव को लेकर रविवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी. गर्ग ने अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन अधिकारी अनिल तलवाडिया को कर्क सक्रांति महोत्सव के बैनर आदि लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर बीडीओ, डीईओ, सीबीईओ, एसएचआरआई गोविन्द गोविन्द सिंह खिंची, पर्यटन अधिकारी अनिल तलवाडि़या, एसीएफ, रेंजर संतोष डामोर, एएओ लेखराम भास्कर आदि मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal