Banswara: प्रतिभावान छात्र-छात्रा एवं युवा होंगे सम्मानित
बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-जनजाति उपयोजना क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्रा एवं युवा रोजगार क्षेत्र में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु होंगे सम्मानित
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 1 अगस्त 2025 तक
बांसवाड़ा, 15 जुलाई। राजस्थान राज्य के जनजाति उपयोजना क्षेत्र (टीएसपी) के प्रतिभावान (एसटी) छात्र/छात्राओं एवं युवाओं द्वारा वर्ष 2024-25 (1 अप्रैल 2026 से 31 जुलाई 2025 तक अर्जित उपलब्धि) में विभिन्न अकादमिक व रोजगार क्षेत्रों में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सम्मानित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के निदेशक ओ.पी. जैन (आर.ए.एस.) ने बताया कि विभागीय वेबसाईट के होम पेज पर प्रदर्शित गूगल फोर्म लिंक पर ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 01 जुलाई 2025 से 01 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह योजनान्तर्गत आवेदन भरने की योग्यता संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक जनजाति उपयोजना क्षेत्र का मूल निवासी एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) का होना चाहिए। पात्रता की जानकारी में उन्होंने बताया कि केन्द्र/राज्य/अर्द्धसरकारी संस्थाओं में राजपत्रित अधिकारी पद चयनित हुए हो, मेडिकल/इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं यथा नीट/आइआइटी-जेईई आदि उत्तीर्ण कर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में मेडिकल/इंजीनियर पाठ्यक्रमों में नियमित प्रवेश लिया हो, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम प्रयास में स्नातक/स्नात्तकोतर परीक्षा न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ उत्तीर्ण की हो, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विद्या वाचस्पति उपाधि प्राप्त की हो तथा आईसीएआई/आईसीएसआई से सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की हो पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थी 01 अगस्त 2025 तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को विभाग की ओर से प्रमाण-पत्र एवं निर्धारित नगद पुरस्कार राशि का भुगतान राज्य स्तरीय समारोह में किया जाएगा।
News-विश्व युवा कौशल दिवस 2025
जिला कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली प्रभातफेरी
बांसवाड़ा, 15 जुलाई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-बांसवाड़ा राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को युवा कौशल दिवस 2025 के तहत प्रभातफेरी निकाली गई जिसे उपनिदेशक प्रशिक्षण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बांसवाड़ा द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। यह प्रभातफेरी महात्मा गांधी हॉस्पिटल के बाहर से होते हुए विवेकानंद सर्किल से अंबेडकर सर्किल पहुंची।
इस मौकेे पर आयोजित कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक महेन्द्र वर्मा ने विश्व युवा कौशल दिवस 2025 की थीम ’’ यूथ इम्पॉवरमेंट ए1 एण्ड डिजीटल स्कील ’’ एवं कौशल की महता के बारेे में बताया एवं आईटीआई में संचालित व्यावसायिक कौशल प्राप्त कर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों से अवगत कराया।
इस अवसर पर आरएसएलडीसी जिला कौशल समन्वयक विनोद चौधरी ने बताया कि सभी कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा चार्ट, पोस्टर, रंगाली, डिबेट, मेहंदी, सेल्फ इंट्रोउक्शन आयोजित करवाई। अंत में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों व बांसवाड़ा जिले से ब्रान्ड एम्बेसेडर नयन रावल को प्रशस्ति एवं मोमेेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आईटीआई में पौधारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आईटीआई के समस्त स्टाफ एवं आरएसएलडीसी के कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों का विशेष सहयोग रहा।
News-हरित राजस्थान अभियान के तहत राजस्थान ग्रामीण बैंक ने किया वृक्षारोपण
बांसवाड़ा, 15 जुलाई। राजस्थान ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय बांसवाड़ा द्वारा ’’हरित राजस्थान अभियान’’ के अंतर्गत मंगलवार को स्थानीय मदारेश्वर स्थित गौशाला परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक परमेश्वर गुप्ता ने की।
इस अवसर पर गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा, “हरित पर्यावरण, स्वस्थ जीवन का आधार है। वृक्षारोपण केवल एक दायित्व नहीं बल्कि भावी पीढि़यों के लिए एक संकल्प है।” मुख्य प्रबंधक संजय कुमार बैरवा ने भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति बैंक की भूमिका को दोहराते हुए कहा कि बैंक भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को प्राथमिकता देता रहेगा। इस अवसर एचआर अनिल काटुआ ने बताया की नीम, महागुणी, आँवला एवं सिंदूर जैसे औषधीय व पर्यावरण हितैषी पौधों का रोपण किया गया हैं।
कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय नागरिक एवं गौशाला प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल का संकल्प लिया। गौशाला समिति के रजनीश गुप्ता ने बताया कि गौशाला में पौधों की नियमित देखभाल की जाती है।
इस मौके पर बैंक स्टाफ से एचआर आनन्द अहीर, गीतांशु अग्रवाल, आरएलएफ सिद्धार्थ धाबाई, लेखा प्रबंधक सुष्मिता मीणा, पूजा मोरे, घनश्याम, विशेष शर्मा, राम नारायण, राकेश सैनी, ओम प्रकाश, लालजी भोई, देवेंद्र, चंदन कुमार, दिनेश, संदीप, अंकुश, महेंद्र, योगेश सालवी, हेमराज, सुमीत, शारदा परमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन एचआर अनिल काटुआ ने किया एवं आभार प्रदर्शन महेन्द्र शेखावत द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
