News-बाला योजना में निर्मित कक्षा-कक्ष का उद्घाटन
बांसवाड़ा 15 मई 2025 । जिला मुख्यालय पर स्थित पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खान्दूकॉलोनी में नौनिहालों के शिक्षण को आकर्षक एवं गतिशील बनाने के लिए सर्वसुविधा युक्त कक्ष निर्माण योजना बाला के तहत निर्मित कक्ष का बुधवार को उद्घाटन नन्हें विद्यार्थियों द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सुशील कुमार जैन, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रेखा रोत, प्राचार्य श्रीमती माया सेमसन, प्रथम सहायक प्रभुलाल यादव, एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती हीना कंसारा, पुनित जोशी एवं अभिभावकों की उपस्थिति में किया गया।
समारोह के आरंभ में नर्सरी से यूकेजी के विद्यार्थियों द्वारा नवनिर्मित सर्वसुविधा युक्त कक्षा कक्ष का उद्घाटन फीताकाटकर किया गया एवं नौनिहाल छात्र-छात्राओं ने सर्वसुविधायुक्त कक्षा कक्ष में आकर्षक शिक्षण के उपलब्ध सुविधाओं को निहारा। इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों, प्राचार्य एवं एसडीएमसी अध्यक्षा एवं पदाधिकारियों ने भी बाला योजना में निर्मित कक्षा कक्ष में आकर्षक शिक्षण के लिए स्थापित की गई शिक्षण संसाधनों का अवलोकन किया एवं बच्चों में सीखने की प्रक्रिया में इसके उपयोगी होने पर विचार व्यक्त किए।
समारोह में सम्बोधित करते हुए प्राचार्य श्रीमती माया सेंमसन ने कहा कि शिक्षण गतिविधियों को नौनिहालों में प्रभावी ढंग से संचारित करने के लिए इस प्रकार के संसाधनो के माध्यम से गुणवत्तायुक्त शिक्षण प्रदान किया जा सकेगा तथा बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति विकसित हो सकेगी। इस मौके पर नन्हें छात्र-छात्राओं के जन्म दिवस मनाने का आयोजन कर नौनिहालों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।
इस मौके पर नवनिर्मित कक्षा कक्ष में नन्हें छात्र-छात्राओं ने कक्ष में उकेरे गये चित्रों, सहायक शिक्षण सामग्री के साथ ही खेल-खेल में सीखने की प्रवृत्ति को विकसित करने की गतिविधियों को देखा तथा खिलौने से खेल कर आनन्द से सराबोर हुए। समारोह का संचालन जिम्मी रावल एवं आभार प्रदर्शन प्रियंका द्विवेदी ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal