Banswara-16 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-16 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
banswara

News-जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस अधीक्षक एकादश मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता
जिला प्रशासन एकादश ने पुलिस अधीक्षक एकादश को 9 रनों से हराया

बांसवाड़ा 16 दिसंबर । जिला पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में यहां लीयो कॉलेज मैदान में खेले गये जिला प्रशासन एकादश और जिला पुलिस एकादश के मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन ने 9 रनों से जीत दर्ज की।

जिला पुलिस एकादश की ओर से कप्तान श्याम सिंह ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जिला प्रशासन की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 138 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें रविन्द्र सिसोदिया ने 5 छक्कों और 3 चौक्कों की मदद से 30 गेदों सर्वाधिक 56 रन बनाए जबकि मुकेश ने 29, निखिल जोशी-18, बत्तीलाल मीणा-11, लोकेश-5, विश्वास-3, हिमांशु ने 2 रनों को योगदान दिया।

जिला पुलिस एकादश की ओर से भूपेन्द्र सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिये वहीं शैलेन्द्र ने 2 तथा विकास राज ने एक विकेट लिया। जवाब में पुलिस एकादश निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना पाई और मैच 9 रनों से हार गई।

पुलिस एकादश की ओर से विकास राज द्वारा 29 गेदों में एक छक्के व 3 चौक्कों की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाए तथा कपिल पाटीदार (28), नागेन्द्र (22), लोकेन्द्र सिंह (22) व मोहसीन खान (13) रनों के योगदान रहा। जिला प्रशासन एकादश की ओर से रविन्द्र सिसोदिया सबसे सफल गेदबाज रहे जिन्होने 2 विकेट लिए जबकि निखिल जोशी और हिमांशु को एक-एक विकेट मिला।

मैच के बाद सबसे सफल बल्लेबाजी का पुरस्कार रविन्द्र सिसोदिया, विकास राज और मुकेश पटेल को दिया गया वहीं सफल गेंदबाज का पुरस्कार भूपेन्द्र, रविन्द्र सिसोदिया और शैलेन्द्र को दिया गया। मैत्री मैच में एम्पायर की भूमिका हनी गांधी और अर्जुन ने निभाई जबकि स्कोरर मयंक रहे।

News-जिला स्तरीय अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन

बांसवाड़ा 16 दिसंबर । राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को हरिदेव जोशी रंगमंच पर जिला स्तरीय अन्त्योदय सेवा श्वििर आयोजित हुआ। इस मौके पर जयपुर के पिंजरा पोल गौशाला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुए राज्य स्तरीय अन्त्योदय सेवा शिविर के सजीव प्रसारण से जुड़े।

सजीव प्रसारण में मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल सम्बल योजना, मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र, आयुष्मान आरोग्य शिविर तथा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री धनसिंह रावत थे जबकि अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने की। 

कार्यक्रम के उपरांत 13 इलेक्ट्रिक स्कूटी का वितरण किया एवं 104 विभिन्न उपकरण यथा स्मार्ट फोन, ट्राईसाइकल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। मानसिक विमंदति एवं मुकबधिर छात्रों को भी 19 विशेष सहायता किट वितरण किये गए।

कार्यक्रम मे अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल स्वर्णकार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र बसेर, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गौतमलाल मीणा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नानुलाल रोत, पुनीत रावल, सुश्री हेमांगी निनामा, श्रीमती माग्रेट पटेल, श्रीमती रूची खेडिया, आयुक्त नगर परिषद सोहेल शैख सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में करीब 400 से अधिक दिव्यांगो ने भाग लिया एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग एवं परिवहन विभाग ने संबधित कार्य किया। कार्यक्रम में समस्त छात्रावास अधीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन बृजमोहन ने किया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal