Banswara: विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर एक माह तक जन जागरूकता कार्यक्रम


Banswara: विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर एक माह तक जन जागरूकता कार्यक्रम

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
banswara

News-विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर एक माह तक जन जागरूकता कार्यक्रम

बांसवाड़ा, 16 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 मई से विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर एक माह तक चलने वाले विशेष जनजागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान 17 मई से 16 जून तक पूरे एक महीने तक जिलेभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) के जोखिम, बचाव और उपचार के प्रति सजग किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ खुशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बांसवाड़ा जिले में भी ब्लड प्रेशर से संबंधित व्यापक स्क्रीनिंग, काउंसलिंग और उपचार शिविर लगाए जाएंगे। इस अभियान के अंतर्गत सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी, उप स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

इस दौरान नुक्कड़ नाटक, रैलियां, स्लोगन लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन, वाद-विवाद, सामुदायिक बैठकें, स्वास्थ्य परामर्श शिविर तथा जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय संस्थाओं की भागीदारी से सामूहिक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस एक माह के अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 जिलों को केंद्र सरकार और 5 जिलों को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर ने आमजन से अपील की है कि वे नियमित रूप से ब्लड प्रेशर की जांच कराएं और जीवनशैली में सुधार लाकर हृदय रोगों से बचाव करें।

News-राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर हुई विभिन्न गतिविधियां

बांसवाड़ा, 16 मई। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस वर्ष अभियान की थीम देखें, साफ करें, ढकें, डेंगु को हराने के उपाय करंे रखी गई है। जिसके तहत आमजन को डेंगू से बचाव, नियंत्रण और रोकथाम के उपायों की जानकारी दी गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में जिले के सभी खंड मुख्यालयों, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष गतिविधियाँ संचालित की गई। इनमें एंटी लार्वा गतिविधियाँ, घर-घर सर्वे, संभावित रोगियों की पहचान, जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण तथा लार्वा की सैंपलिंग की गई। साथ ही, आमजन को यह भी बताया गया कि डेंगू मच्छर साफ पानी में पनपता है और यह मच्छर दिन के समय काटता है। इससे बचाव के लिए जलभराव न होने दें, कूलर, गमले, टायर आदि में जमा पानी को समय-समय पर खाली करें।

जनजागरूकता के लिए पोस्टर, नारे लेखन, सामुदायिक सभाएं आयोजित किए गए।  स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा डेंगू की रोकथाम संबंधी संदेश आमजन तक पहुँचाए गए। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर ने बताया कि डेंगू के प्रारंभिक लक्षण जैसे बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द आदि की स्थिति में तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं।

News-मदरसों में ’’गुड टच एवं बेड टच’’ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन

बांसवाडा, 16 मई। सचिव राजस्थान मदरसा बोर्ड के निर्देशानुसार बांसवाड़ा जिले में संचालित समस्त पंजीकृत मदरसों में गुरूवार को ‘‘गूड टच एंड बैड टच’’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित कर  बच्चों को जागरुक किया गया। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. जलालउद्दीन ने बताया कि कार्यक्रम द्वारा मदरसा विद्यार्थियों में अच्छा स्पर्श एवं बुरे स्पर्श की समझ पैदा की गई तथा दोनों स्पर्श में फर्क पहचानने एवं बुरे स्पर्श को ना कहने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मदरसों में स्लोगन राइटिंग, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। छोटे बच्चों के साथ बढते यौन शोषण के प्रति उन्हें सचैत करना तथा बच्चों में ऐसे अपराधों के खिलाफ आवाज उठाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। सभी बालक-बालिकाओं एवं शिक्षा अनुदेशकों ने उत्सुकता से हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags