News-मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से ली बैठक, दिए दिशा-निर्देश
बांसवाड़ा, 16 नवम्बर। मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने शनिवार को जयपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल से विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए।
इस असवर पर मुख्य सचिव ने वर्तमान सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की वहीं राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समित-2024 के दौरान हुए एम.ओ.यू. के क्रियान्वयन, सम्पर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों व निस्तारण, अदालती मामलों के संबंध में गुणवत्तापूर्ण पैरवी व निस्तारण, राइजिंग राजस्थान के तहत होने वाले एमओयू की क्रियान्विति की स्थिति, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति, जलजीवन मिशन की प्रगति, पी.एम. विश्वकर्मा की प्रगति, विद्युत आपूर्ति, कृषि आदान (बीज उर्वरक आदि) की उचित आपूर्ति व एमएसपी भुगतान की प्रगति, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन की प्रगति, सभी राजस्व मामलों के शीघ्र निष्पादन में प्रगति, कानून एवं व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण व नशीले पदार्थों की रोकथाम के संबंध में उठाए गए कदमों, महिीलाओं और बच्चों के विरूद्ध अपराध को कम करने व प्रकरणों के शीघ्र निपटान हेतु उठाए गए कदमों, सड़क दुर्घटनाएं विशेषतः ओवरलोडिंग से होने वाली दुर्घटनाओं को कम किए जाने हेतु उठाए गए कदमों, शहरी विकास से जुड़े प्रमुख मुद्दो, एसटीवीएस की प्रगति, भर्तियों एवं परीक्षाओं की प्र्रगति, बजट कार्यान्वयन की प्रगति तथा ग्रामीण विकास और पंचायतीराज से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय के वीसी कक्ष में यह रहे मौजूद
जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित वीसी कक्ष में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal