News-भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु पंजीयन 27 जनवरी तक
बांसवाड़ा, 17 जनवरी। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर वायु भर्ती 1 जनवरी-2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 7 जनवरी से शुरू हो गये हैं, जिसकी अंतिम तिथि 27 जनवरी है।
वायु सैनिक चयन केन्द्र के विंग कमाण्डर, कमान अधिकारी अभिषेक कटोच ने बताया कि इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की अधिकारिक वेबसाईट एचटीटीपीः//अग्निवायु डॉट सीडीएसी डॉट इन से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार की भर्ती के लिए 27 जनवरी-2025 तक उक्त वेबसाईट पर लॉगइन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी-2005 से 01 जुलाई-2008 (दोनों दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरूष एवं महिलाएं उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित और भौतिक विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकाकें के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।
News-जिला कलक्टर ने पंचायत समिति बागीदौरा क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण
बांसवाड़ा, 17 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव द्वारा पंचायत समिति बागीदौरा का औचक निरीक्षण कर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बाकी द्वारा ब्लॉक में 30 ग्राम पंचायतों में मात्र 1225 श्रमिक नियोजित पाए गए जो जो जिले की सभी पंचायत समितियां में सबसे कम है, जिसके लिए विकास अधिकारी व सहायक अभियंता को अधिकाधिक श्रमिक नियोजित करने के लिए मौके पर ही निर्देश दिए। बागीदौरा पंचायत समिति में अभी तक 480 परिवारों को ही 100 दिवस का रोजगार प्राप्त हुआ है, यह भी जिले में सबसे कम है जिसके लिए कड़ी फटकार लगाई गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी लाभार्थियों को आगामी एक सप्ताह में द्वितीय किस्त जारी करने के लिए निर्देश दिए गए। स्वामित्व योजना में भी पंचायत समिति बागीदौरा की प्रगति जिले में सबसे कम होने से इसको भी गंभीरता से लेते हुए आगामी एक सप्ताह में प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए। इसी प्रकार विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के बकाया कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान कैलाश चन्द्र बसेर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भी साथ में रहे।
जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने झोला फाल का निरीक्षण कर बन्द कार्यों पर नाराजगी जताते हुए इनको शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए, जिला कलेक्टर ने बताया कि झोला फाल को आने वाले समय में सुव्यवस्थित ढंग से विकसित किया जाएगा, उन्होंने उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी व तहसीलदार बागीदौरा को इसका विस्तृत प्लान बनाकर के प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये।
News-10 दिवसीय निःशुल्क अर्श भगंदर क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर 19 से 28 जनवरी तक
बांसवाड़ा, 17 जनवरी। आयुर्वेद विभाग द्वारा 10 दिवसीय निशुल्क अर्श भगंदर क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का जिला मुख्यालय पर आयोजन 19 जनवरी से आयुर्वेद विभाग द्वारा विशिष्ट संगठन योजनान्तर्गत विशाल दस दिवसीय निःशुल्क क्षारसूत्र विधि से अर्श (मस्सा- बवासीर)/भगन्दर(नासूर) व्याधि से पीडि़तों के उपचार के निमित्त शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन हाउसिंग बोर्ड बांसवाड़़ा स्थित जिला आयुर्वेद चिकित्सालय पर 19 से 28 जनवरी तक किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन समारोह दूसरे दिन यानी 20 जनवरी को दोपहर 12ः 00 बजे विशिष्ट जन प्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा।
विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर पीयूष जोशी ने बताया कि ऐसे रोगियों , जिन्हें बवासीर (मस्सा) भगंदर (फिस्टुला) ,फिशर एवं गुदा संबंधी सभी बीमारियां जैसे शोच के समय दर्द होना,मल के साथ रक्त आना, मवाद आना अथवा गुदा के पास फोड़ा फुंसी है वह सभी रोगी शिविर के शुरुआती दो दिनों यानी 19 एवं 20 जनवरी को शिविर स्थल पर अपने आधारकार्ड सहित आकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से जांच करवा सकते हैं। इनमें से जिन रोगियों को क्षार सूत्र विधि से ऑपरेशन की जरूरत होगी उन्हें भर्ती कर निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा एवं जो रोगी औषधि से ठीक हो सकते हैं उन्हें औषधियां दी जाएंगी। क्योंकि इस रोग से मुक्त होने के लिए क्षारसूत्र विधि में सामान्यतः 10 दिनों का समय लगता है अतः पहले एवं दूसरे दिन भर्ती के योग्य मरीजों का हीं ऑपरेशन किया जा सकेगा,शेष दिनों में बाह्य उपचार एवं परामर्श दिया जायेगा। भर्ती होने वाले रोगियों को निशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी परंतु उन्हें खाने-पीने के बर्तन आधार कार्ड एवं सर्दी के कारण कंबल साथ में लाने की सलाह दी जाती है।
इसके अतिरिक्त दिनांक 19 से 23 जनवरी तक रोजाना ओपीडी समय यानी प्रातः 9 से 3 बजे तक विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी प्रकार की सामान्य बिमारियों के लिए आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं उपलब्ध औषधियों से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही आंचल प्रसूता केंद्र द्वारा 0 से 8 वर्ष के बच्चों को आयुर्वेद के सुप्रसिद्ध इम्यूनिटी बूस्टर मेधावर्धक एवं रोग प्रतिरोधक शास्त्रीय योग स्वर्णप्राशन का मौके पर चाटन करवाया जाएगा। शुरू के 5 दिनों तक पंचकर्म विशिष्टता केंद्र द्वारा जटिल वात रोगों की पंचकर्म, अग्निकर्म, बिद्धकर्म आदि आयुर्वेद की विशिष्ट विधाओं द्वारा चिकित्सा की जावेगी। इसके साथ-साथ 60 वर्ष से ऊपर की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को होने वाले विशिष्ट रोगों से ग्रस्त रोगियों का परामर्श एवं उपचार जरावस्था केंद्र द्वारा मुहैया कराया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से सामान्य व्याधियों की निशुल्क जांच, परामर्श एवं उपचार भी इन पांच दिनों तक ओपीडी समय में शिविर स्थल पर प्राप्त होगा। शिविर के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन , नगर परिषद एवं क्षेत्रीय जनजाति परियोजना विभाग का भी सहयोग प्राप्त है।
शिविर संबंधित विशेष जानकारी हेतु प्रातः 9 बजे से रात 8 बजे तक शिविर प्रभारी डॉक्टर संजय चरपोटा अथवा शल्य प्रभारी एवं विशेषज्ञ चिकित्सक डाक्टर पदमेन्द्र पचौरी के मोबाइल नंबर 9680444124 या 8104480402 पर संपर्क कर सकते है।
News-सुशासन जनसुनवाई में परिवारों का निस्तारण हो-एडीएम रैगर
बांसवाड़ा, 17 जनवरी। घाटोल कस्बे के पंचायत समिति सभागार में घाटोल ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर बांसवाड़ा प्रकाशचंद्र रैगर ने की। आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर उपखंड अधिकारी अंकित समरिया ने निर्देश देते हुए कहा कि हर विभाग को शत प्रतिशत रूप से सैचुरेशन तक वंचित वर्ग के लिए कार्य करना होगा। सोमपुर में 23 जनवरी को प्रातः 9ः30 बजे सुशासन जनसुनवाई का आयोजन होगा और रात्रि चौपाल होगी। एडीएम रेगर ने दिशा निर्देश देते हुए सभी विभागों को सर्वे कर वंचितों की सूची तैयार करने को कहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal