बांसवाड़ा-18 दिसंबर की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा-18 दिसंबर की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
banswara

बांसवाड़ा -शहरी क्षेत्रीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की समीक्षा बैठक

बांसवाड़ा शहरी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक सोमवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री शंभूलाल नायक के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रेखा रोत की अध्यक्षता में ठीकरिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय त्रिपुरा कॉलोनी में आयोजित हुई। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक श्री भरत पण्ड्या, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री हितेष स्वर्णकार एवं श्री नितिन त्रिवेदी उपस्थित थे। 

बैठक में यू डाईस प्लस, उड़ान योजना, डी.बी.टी., नामांकन, विकसित भारत संकल्प आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ ही विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में अब तक प्राप्त प्रगति की समीक्षा की गई और भावी गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई। 

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री शंभूलाल नायक ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों को विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित शपथ दिलाई गई।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री शंभूलाल नायक ने इस अवसर पर शैक्षिक विकास एवं विस्तार के साथ ही सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकारों के निर्वहन के प्रति समर्पित दायित्वों के निर्वहन का आह्वान किया और शहरी क्षेत्र की स्कूलों में बेहतर शैक्षिक माहौल एवं परिवेशीय सौन्दर्य में अभिवृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयासों में और अधिक तेजी लाएं। 

उन्होंने विभागीय गतिविधियों और योजनाओं पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। 

प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति भट्ट सम्मानित

इस अवसर पर शिक्षा विभागीय अधिकारियों ने प्रधानाचार्यों एवं शिक्षा विभाग की ओर से दीर्घकालीन उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय त्रिपुरा कॉलोनी की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति भट्ट का शॉल ओढ़ाकर सम्मान एवं अभिनन्दन किया तथा उनकी विशिष्ट सेवाओं की सराहना की गई। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं विभागीय अधिकारियों ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन आरपी श्री विनीत शुक्ला ने किया।

News-चाचाकोटा में जनप्रतिनिधियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया स्वागत

सांस्कृृतिक कार्यक्रम भजन मंडली एवं नुक्कड़ नाटक का भी हुआ आयोजन

बांसवाड़ा, 18 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सोमवार को चाचाकोटा पहुंची वैन का सरंपंच दीपचंद सरपंच की अध्यक्षता एवं पंचायत समिति बांसवाड़ा के प्रधान बलवीर रावत के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि वी.सी.गर्ग मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बासवाड़, पूर्व राज्य मंत्री धनसिंग रावत, श्रीमती पिंटु चरपोटा जिला परिषद सदस्य, किशोरीलाल पूर्व जिला परिषद सदस्य, हकरू भाई पूर्व जिला परिषद सदस्य, नारायण लाल  पंचायत समिति सदस्य, शांतिलाल वडेरा, राजेश कटारा जिला परिषद सदस्य, मणिलाल गुर्जर, रणछोड़ सोलंकी,मोहनलाल रेगर तहसीलदार साहब, बाबूलाल यादव विकास अधिकारी प.स. बांसवाड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एच.एल. ताबियार,शंभुलाल नायक जिला शिक्षा अधिकारी, धर्मेंद्र शुक्ला पीईईओ चाचाकोटा,योगेश सैनी सहायक विकास अधिकारी, अश्विनी ठाकुर ग्राम विकास अधिकारी, धु्रवपद सिंग चौहान सहायक प्रोग्रामर सहित समस्त विभागीय कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी,स्थानीय विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कलाकार बंशीलाल की टीम द्वारा भजन मंडली,नुक्कड़ नाटक, प्रधानमंत्री महोदय का संदेश,योजना के पंपलेट आदि सामग्री का वितरण,मेरी जुबानी मेरी कहानी द्वारा लाभार्थियों के अनुभव प्रदान किए गए । साथ ही समस्त ग्रामीणों को अतिथियों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा संबंधी शपथ दिलवाई गई । साथ ही ग्राम पंचायत चाचाकोटा द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने वाले दस ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों को विकसित भारत  संकल्प यात्रा के  मोमेंटो प्रदान किए गए । इस कार्यक्रम में सभी वार्ड पंच मेट सामाजिक कार्यकर्ता के साथ रमण भाई उपसरपंच, मनोज जोशी एलडीसी, निलेश सांडेरा कनिष्ठ सहायक सहित सभी स्थानीय कार्मिक तथा ग्रामीण उपस्थित थे । इस  कार्यक्रम का संचालन सुनील जोशी व.अध्यापक ने किया। अंत में आभार ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी ऋषभ ठाकुर  ने व्यक्त किया।

News-मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक मंगलवार को

बांसवाड़ा, 15 दिसंबर। मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा की बैठक 19 दिसंबर को दोपहर 2 बजे जिला कलक्टर एवं जिला मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कक्ष संख्या 20 में आयोजित की जाएगी। जिला मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के सदस्य सचिव यह जानकारी देते हुए सभी संबंधितों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

News-आज इन ग्राम पंचायतों में जाएंगी वैन

बांसवाड़ा, 15 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से आमजन को जागरूक करने तथा योजनाओं को लाभ लेने हेतु विशेष वाहनें आज गढ़ी पंचायत समिति क्षेत्र की सुजाजी का गड़ा ग्राम पंचायत, बांसवाड़ा की भापोर, बागीदौरा की बालावाड़ा, कुशलगढ़ की छोटीसरवा तथा घाटोल पंचायत समिति क्षेत्र की कानड़ा ग्राम पंचायतों में जाएंगी।

News-विकसित भारत संकल्प यात्रा

विभागाधिकारी समस्त ब्लॉकों में योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें- जिला कलक्टर

केंद्र सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन एवं प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने विभागाधिकारियों के साथ अब तक की प्रगति की समीक्षा बैठक ली।

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों ने विभागवार अब तक प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वृद्धिचंद गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एल ताबियार सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

आरंभ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी वृद्धिचंद गर्ग ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर बनाई कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जागरूकता वैन्स जिले की ग्राम पंचायतों में पहुंच रही हैं, जहां भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम तथा नेनो फर्टिलाईजरर्स योजनाओं का लाभ लेने ग्रामीण को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही इस दौरान् मौके पर ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। अब तक 7 हजार से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया है।

बैठक में जिला कलक्टर ने समीक्षा के दौरान समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि वे यात्रा के दौरान सभी ब्लॉकों पर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर योजनाओं का लाभ लेने पात्र व्यक्तियों को जागरूक करें तथा प्रेरित करें।

News-कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे-डॉ. नीरज के. पवन

बांसवाड़ा, 18 दिसंबर। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन एवं प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

इस संबंध में सोमवार को संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन ने टीएडी भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अब तक की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवयक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

बैठक में जिला कलक्टर प्रकाशचंद शर्मा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वृद्धिचंद गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एल. ताबियार, जिला रसद अधिकारी आलोरिया समस्त सम्बद्ध अधिकारीगण मौजूद रहे।

संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने तथा उन्हें योजनाओं के प्रति जागरूक करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई भी जरूरतमंद पात्र व्यक्ति लाभ लेने से वंचित नहीं रहने पाए।

उन्होंने कहा कि इसके लिए योजनाओं के अनुसार विभागवार अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ लेने से वंचित नहीं रहे। इसके लिए उन्होंने समस्त अधिकारियों को इन योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये।
 

News-विकसित भारत संकल्प यात्रा आईसी वैनों का ग्राम पंचायतों में हो रहा है भव्य स्वागत

जिले में भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाऐं (ग्रामीण क्षेत्र) में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बांसवाडा जिले की 10 ग्राम पंचायत में रविवार को शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत समिति गढ़ी ग्राम पंचायत मोर, अगरपुरा पंचायत समिति बांसवाडा ग्राम पंचायत, खेरडाबरा कटियोर पंचायत समिति बागीदौरा ग्राम पंचायत, बोडींगामा, पिण्डारमा श्री मुकेश शर्मा पंचायत समिति कुशलगढ ग्राम पंचायत, सरोना, पाटन पंचायत समिति घाटोल ग्राम पंचायत, खमेरा, भगोरा का गढ़ा में शिविर का आयोजन किया गया। 

ग्राम पंचायत मोर-577 अगरपुरा-331, खेरडाबरा-466, कटियोर-350, बोडीगामा-825, पिण्डारमा-750, सरोना-615, पाटन-600, खमेरा-550, भगोरा का गढ़ा-815 कुल 5879 ग्रामीणों द्वारा भाग लिया गया। जिले की पंचायत समिति कुशलगढ़ की ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधि श्री कानहिंग रावत प्रधान, भीमा भाई डामोर पूर्व संसदीय सचिव, पंचायत समिति बांसवाडा में श्री बलवीर रावत प्रधान, श्री हकरू मईडा जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति गढी में श्री कैलाश मीणा विधायक विधानसभा गढी, पंचायत समिति बागीदौरा की ग्राम पंचायतों में श्री मुकेश शर्मा, पंचायत समिति घाटोल की ग्राम पंचायतों में श्री मानशंकर निनामा पूर्व सांसद, श्री हरेन्द्र निनामा पूर्व विधायक, श्रीमती हरकु देवी प्रधान ने भाग लिया।

जिला कलक्टर श्री प्रकाशचन्द्र शर्मा द्वारा गढी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोर, अगरपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का निरीक्षण किया गया जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वृद्धि चन्द गर्ग द्वारा पंचायत समिति कुशलगढ़ की ग्राम पंचायत सरोना, पाटन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का निरीक्षण किया गया जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। 

जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले में आयोजित इन शिविरों में उनके विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत कैंप में अधिक से अधिक आम जन को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। शिविरों में आयोजन से दो दिन पूर्व एडवांस टीमों का गठन कर पूर्व में ही सभी आवश्यक तैयारी कर लाभान्वितों की पहचान सुनिश्चित कर लें। 

सभी उपखंड अधिकारी विकास अधिकारी तहसीलदार इन शिविरों में सघन मॉनिटरिंग करें और निर्धारित समय कैंप स्थल से ही पोर्टल पर गतिविधि व आवश्यक सूचनाएं के अच्छे फोटोग्राफ लाभान्वितों के (मेरी कहानी मेरी जुबानी) के वीडियो अपलोड करना सुनिश्चित करें। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को दिशा निर्देश एवं उक्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

  
News-सोमवार को जिले की 10 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

पंचायत समिति गढ़ी के ग्राम पंचायत रोहनिया खेड़ा, कोटडाबड़ा, पंचायत समिति बांसवाड़ा की ग्राम पंचायत बोरखेड़ा, चाचाकोटा, पंचायत समिति बागीदौरा की ग्राम पंचायत पिंडारामा, नोगामा, पंचायत समिति कुशलगढ़ चौखावाड़ा, शोभावाटी, तथा पंचायत समिति घाटोल की ग्राम पंचायत मुडासेल, नीयासा, में शिविर आयोजित होंगे।

News- इन ग्राम पंचायतों में जाएंगी वैन

बांसवाड़ा, 15 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से आमजन को जागरूक करने तथा योजनाओं को लाभ लेने हेतु विशेष वाहनें मंगलवार मध्यान्ह पूर्व गढ़ी पंचायत समिति क्षेत्र की खोडन, बांसवाड़ा की ठिकरिया, बागीदौरा की सोमपुरा, कुशलगढ़ की बस्सी तथा घाटोल की पाडला ग्राम पंचायतों में जाएगी।

इसी प्रकार मध्यान्ह पश्चात गढ़ी पंचायत समिति क्षेत्र की सुजाजी का गड़ा ग्राम पंचायत, बांसवाड़ा की भापोर, बागीदौरा की बालावाड़ा, कुशलगढ़ की छोटीसरवा तथा घाटोल पंचायत समिति क्षेत्र की कानड़ा ग्राम पंचायतों में जाएंगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal