Banswara: भूखण्ड स्वामियों को चेतावनी


Banswara: भूखण्ड स्वामियों को चेतावनी 

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
banswara

News-भूखण्डों की 7 दिनों में साफ-सफाई करवाएं एवं चार दिवारी का निर्माण करवाएं, नहीं तो होगी नियमानुसार कार्रवाई

बांसवाड़ा, 19 फरवरी। स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के तहत् नगर परिषद् बांसवाड़ा को स्वच्छता रैकिंग में प्रथम लाने में लिए परिषद् क्षेत्र में रिक्त पड़े भूखण्ड स्वामी खाली भूखण्डो की 7 दिवस में साफ-सफाई करवाने एवं चार दिवारी का निर्माण करवाने को कहा गया है, अन्यथा नगर परिषद् द्वारा राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के अनुसार नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। 

इसी के साथ नगर परिषद् क्षेत्र के समस्त पशुपालको से अपील की जाती की गई है कि वे पने पालतु पशुओ को अपने घरो में ही बांध कर रखंे, शहर में खुल्ला नहीं छोड़ा जावे। परिषद् द्वारा अभियान चलाया जाकर निराहित पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके अन्तर्गत निराहित पशुओं को पकड़वाकर गौशाला में दाखिल किया जावेगा एवं गौशाला से पशु को छुडवाने हेतु नियमानुसार जुर्माना वसुल किया जावेगा। 

सर्व विदित है कि पोलिथीन प्लास्टीेक बेग्स के निरन्तर बढ़ते उपयोग से मानव जीवन, पशुओं, वनस्पति एवं पर्यावरण पर काफी गम्भीर दुष्प्रभाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने पुनः चक्रित पोलिथीन प्लास्टिक से बने केरी बेग्स एवं पोलिथीन के केरी बेग्स का उपयोग खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ की स्टोरिंग केरिंग, पेकिंग के रूप में उपयोग करने पर प्रतिबन्ध है। व्यापारी द्वारा परिषद् क्षेत्र में किसी भी पॉलिथीन बैग की बिक्री नहीं की जावे एवं पॉलिथीन बैंग का उपयोग क्षेत्र में किसी भी व्यापारी/ग्राहक द्वारा होना पाये जाने पर नियमानुसार शास्ति वसुली की जाकर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

नगर परिषद् क्षेत्र में सीवरेज की लाईन बिछायी गयी है, परन्तु अभी भी कई आवासीय एवं होटल, रेस्टोरेन्ट व अन्य व्यावसायिक भवन मालिकों द्वारा अपने निवास/संस्थान का सीवर कनेक्शन नहीं करवाया गया है। सम्बन्धित भवन मालिक नगर परिषद् में निर्धारित शुल्क जमा करवाकर अविलम्ब करवाना सुनिश्चित करावे अन्यथा आपके द्वारा खुली नाली/भूखण्ड पर पानी की निकासी को बंद करने की कार्यवाही की जावेगी। 

आमजन से अपील की गई है है कि वे अपने घरो एवं प्रतिष्ठानों का कचरा गीला एवं सूखा कचरा पृथक-पृथक एकत्रित करते घर-घर कचरा संग्रहण वाहन में डलवाना सुनिश्चित करावें।

आमजन को किया जा रहा है जागरूक

इसी क्रम में शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने को लेकर नगर परिषद् द्वारा मुस्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा। इसके तहत शहर के मुख्य मार्गों, दिवारों पर स्व्च्छता को लेकर स्लोगन व चित्र बनाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा बुधवार को उदयपुर रोड, माही कॉलोन बूथ डेयरी की दिवार, हॉस्पीटल की दिवार पर स्लोगन चित्र लगवाये गये।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags