Banswara-19 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-19 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
banswara

News-चांदीपुरा वायरस को लेकर चिकित्सा संस्थानों में अलर्ट जारी

बांसवाड़ा जिले में संदिग्ध मिलने पर आरएनटी उदयपुर से पुणे भेजा जाएगा सेंपल

बांसवाड़ा, 19 जुलाई। समीपवर्ती गुजरात राज्य में चांदीपुरा वायरस का संक्रमण फैलने के बाद बांसवाड़ा में अलर्ट जारी कर दिया हैं। चिकित्सा विभाग के संस्थानों में अब बच्चों पर विशेष नजर रखी जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने सभी संस्थानों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने बताया की कोई बच्चा यदि इसके लक्षणों से पीडि़त मिलता है तो उसका सेंपल आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में भेजा जाएगा, जहां से पुणे लेब में भेजकर सेंपल की जांच होगी।

हाल ही में गुजरात में चांदीपुरा वायरस के संक्रमण से मौत होने का मामला सामने आ चुका है। वहीं उदयपुर जिले में भी बच्चों में लक्षण मिले हैं। हालाकि इनकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन दोनों बच्चों का गांव गुजरात के नजदीक है। वागड़ अंचल से  गुजरात के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आना जाना रहता हैं। ऐसे में  चांदीपुर वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। जिससे अब इस वायरस का संक्रमण गुजरात की सीमा से सटे बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले पर भी पड़ सकता है। वागड़ अंचल से रोजगार, व्यापार, मजदूरी के लिए बड़ी संख्या में लोग गुजरात राज्य में निवासरत हैं। 

जिले में  1900 टीमें जो पहले से ही जिले में मलेरिया, डेंगू, डायरिया, बुखार के मामलों की जांच कर रही हैं,उन्हें ही इसका जिम्मा दिया गया है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राहुल डिंडोर ने बताया कि गुजरात राज्य में फैल रहे चांदीपुर नामक वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बांसवाड़ा जिले में भी उपाय किए जाएंगे। अभी तक एक भी केस नहीं आया है लेकिन हमने आशा सहयोगिनों, एएनएम के माध्यम से जिले में सतत निगाह रखे हुए हैं। प्रति पांच सौ बच्चों पर एक आशा सहयोगिनी हैं, जिन्हें एएनएम और डॉक्टर को तत्काल सूचना देने को कहा गया है। इधर जिले में बीमार होने पर लेब में ब्लड टेस्ट के लिए आने वाले लोगों से लिए गए ब्लड सेंपल की जांच में भी इस वायरस के संक्रमण संबंधी जांच पर ध्यान दिया जाएगा।

संदिग्ध मिलने पर 50 घरों में होगा सर्वे 

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर ने बताया कि कहीं भी संदिग्ध मिलता है तो उसके आसपास के 50 घरों में चिकित्सा विभाग की टीम सर्वे करेगी और साथ ही सर्वे के माध्यम से किसी भी बच्चों में थोड़े से आंशिक लक्षण भी देखे जाते हैं तो उसका सेंपल लिया जाएगा और उसे आरएनटी मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा । उन्होंने सभी जिले की मेडिकल टीमों को हर घर में निगरानी रखने के निर्देश भी दिए हैं। साथी आमजन से अपील की है कि बच्चों में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य परेशानी हो तो वह घर पर ही इलाज करने या भोपो के पास जाने की बजाए सीधे चिकित्सालय में जाए और डॉक्टर को दिखाएं। उल्लेखनीय इस संबंध में संभाग की एक डॉक्टर नीरज के पवन एवं जिला कलेक्टर डाक्टर इंद्रजीत यादव ने भी शुक्रवार को हुई एक बैठक में चिकित्सा विभाग को चांदीपुरा वायरस को लेकर विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं।

क्या है चांदीपुरा

चांदीपुरा वायरस एक आरएनए वायरस है। यह मादा फ्लेबोटोमाइन मक्खी से फैलता है। इसके फैलने के पीछे मच्छर में पाए जाने वाले एडीज जिम्मेदार होते हैं। साल 1965 में इस वायरस का पहला मामला महाराष्ट्र में दर्ज किया गया था। यह चांदीपुरा क्षेत्र में मिला था।

वायरस के लक्षण क्या हैं

इस वायरस के साथ फ्लू जैसे लक्षण अप्रत्याशित रूप से शुरू होते हैं, जिसमें तेज बुखार, दिमाग में सूजन, दस्त, उल्टी, ऐंठन और संवेदी अंगों में बदलाव शामिल हैं। गंभीर मामलों में, वायरल संक्रमण कोमा और मौत का कारण बन सकता है।

News-संभागीय आयुक्त ने ली विकास एवं अन्य मुद्दों पर फीडबैक बैठक

बांसवाड़ा, 19 जुलाई। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की अध्यक्षता में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रातः 10.30 पर पूर्व में ली गई विकास एवं विभिन्न मुद्दों पर बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना हेतु फ़ीडबैक बैठक का आयोजन किया गया।

 बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा एवं समीक्षा की गई। बैठक में सर्वप्रथम संभागीय आयुक्त द्वारा शहर में वृक्षारोपण व पौधारोपण के संबंध में उप वन संरक्षक व नगर परिषद के अभियंताओं से चर्चा व समीक्षा की गयी जिस पर संभागीय आयुक्त ने 22 जुलाई, सोमवार को पौधरोपण के संबंध में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार वन विभाग की गणाऊ नर्सरी से पौधे लेकर शहर के मुख्य मार्गों सहित डिवाईडरों पर लगाने हेतु नगर परिषद को निर्देशित किया तथा अग्रसेन सर्कल व अंबेडकर सर्कल पर फूलदार गमले रखवाने के लिए नगर परिषद को निर्देशित किया।

बैठक में उन्होंने चंद्रपोल दरवाजे के समीप जर्जर परकोटे को तीन दिवस के भीतर ध्वस्त करने हेतु नगर परिषद को निर्देशित किया। वहीं राजतालाब पर अर्बन पीएचसी के समीप भूमि को नगर परिषद, पुलिस विभाग को हस्तांतरित कर पुलिस विभाग द्वारा वहां पर पुलिस चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए।

बैठक में संभागीय आयुक्त ने समय से पूर्व पुल निर्माण का कार्य पूरा कर आमजन को राहत देने हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता निखिल चौधरी व अधिशाषी अभियंता संदीप चेलावत की प्रशंसा कर बधाई दी। वहीं लोधा तालाब के समीप सड़क के चौड़ाईकरण व रिटेनिंग वॉल निर्माण हेतु सा.नि.वि. एन.एच खण्ड व ग्राम पंचायत समन्वय स्थापित कर अति. जिला कलक्टर के निर्देशन में कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने जिला कलक्टर, बांसवाड़ा को यह सुनिष्चित करने को कहा गया कि समाई माता क्षेत्र स्थित डंपिंग यार्ड की बाउंड्री का निर्माण नगरपरिषद द्वारा जल्द से जल्द किया जाएं।

इन कार्यों के लिए दिए निर्देश

पानी की बचत हेतु दिनांक 22-07-2024 को जिले के प्रत्येक विद्यालय में जल शपथ का कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएं, जवाहर पुल व पटेल पार्क के बाहर कोई भी चौपहिया वाहन न खड़ा रहे इसकी पालना यातायात पुलिस करे, जीपीओ सर्कल पर कब्रिस्तान के बाहर व कोतवाली के समीप कोई भी वाहन खड़ा न करंे यदि कोई करता है तो यातायात पुलिस नियमानुसार कार्यवाही करे।

बैठक में डॉ. इंद्रजीत यादव, जिला कलक्टर, बांसवाड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, जिग्नेश शर्मा, उप वन संरक्षक, डॉ. एच. एल ताबियार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रताप सिंह नायक, अधीक्षण अभियंता, अ.वि.वि.नि.लि., संदीप चेलावत, अधिशासी अभियंता, सा.नि.वि ़,वीरेन्द्र शाह, अधिशासी अभियंता, सा.नि.वि. एन.एच खण्ड, कल्पेश लोहार, अधिशासी अभियंता, पी.एच.ई.डी, प्रकाश चंद्र रैगर, अधिशासी अभियंता, माहीडेम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

News-जिला रोजगार कार्यालय द्वारा इंटर्नशीप कर बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे आशार्थियों का औचक निरीक्षण

बांसवाड़ा, 19 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा संचालित ’’ मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना-2021 ’’ के अन्तर्गत इंटर्नशीप कर बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे आशार्थियों का जिला रोजगार अधिकारी खेताराम मेघवाल व सहायक प्रोग्रामर आसिफ खान द्वारा बागीदौरा तहसील क्षेत्र के राउमावि बागीदौरा, बड़लीपाड़ा, अगोरिया एवं राप्रावि आम्बा जिबेलापाड़ा में औचक निरीक्षण किया, जिसमें इंटर्नशीप करने वालों आशार्थियों को विद्यालय में नियमित उपस्थिति देने के लिए निर्देशित किया एवं प्रधानाचार्य को राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं में इन प्रशिक्षुओं का सहयोग लेने के प्रोत्साहित किया।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय बांसवाड़ा द्वारा विभिन्न विभागों यथा शिक्षा, महिला एवं बाल विचकास, ग्राम पंचायतों व अन्य शहरी विभागों में आशार्थियों को इंटर्नशीप आवंटित की गई है, जिसमें 4124 आशार्थी इंटर्नशीप कर भत्ता प्राप्त कर रहे हैं। आगामी दिवसों मंे भी इसी प्रकार विभागों में निरीक्षण किए जाएंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal