Banswara:सरकारी परिसर में आधार केन्द्रों हेतु आवेदन
बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-सरकारी परिसर में आधार केन्द्रों की स्थापना एवं नये आधार ऑपरेटर हेतु आवेदन
बांसवाड़ा 19 जुलाई। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग बांसवाडा के द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्र एवं पंचायत समिति के चिन्हित सरकारी परिसर एवं ग्राम पंचायत में आधार नामांकन/अद्यतन केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
इस बारे मे जिला कार्यालय, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग बांसवाडा के सिस्टम एनालिस्ट एवं सदस्य सचिव, जिला स्तरीय आधार समिति सत्येन्द्र कुमार शाह ने बताया कि चिन्हित सरकारी परिसर एवं ग्राम पंचायत में आधार नामांकन/अद्यतन हेतु आधार ऑपरेटर्स के आवेदन ऑनलाइन स्वंय की एसएसओ आईडी द्वारा राजआधार पोर्टल के माध्यम से 21 जुलाई 2025 से 08 अगस्त 2025 तक कर सकता है। इस हेतु इच्छुक व्यक्ति आधार नामांकन केन्द्रों हेतु पात्रता, निर्धारित्र प्रपत्र, चयनित स्थानों की सूची एवं विस्तृत विवरण जिले की वेबसाईट banswara.rajasthan.gov.in पर देख सकते है।
News-मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीसी के माध्यम से योजना की समीक्षा की
बांसवाड़ा 19 जुलाई। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शुक्रवार को सभी संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर की बैठक लेकर वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर एवं कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की जिलेवार समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक से जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव, डीएफओ अभिषेक शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार सहित अधिकारी शामिल रहे।
मुख्य सचिव ने जनसुनवाई एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की
इसी प्रकार मुख्य सचिव सुधांश पंत वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से जनसुनवाई से भी जुड़े। उन्होंने जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने प्रकरणों के निस्तारण में अव्वल रहे जिलों के कलक्टर्स से फीडबैक लिया, वहीं अपेक्षाकृत कम उपलब्धि वाले जिलों को और अधिक गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रकरणों के निपटारे में समयबद्धता के साथ ही गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए परिवादी की संतुष्टि पर फोकस करने के निर्देश दिए।
News-अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर जिला कारागृह, बांसवाड़ा पर विधिक जागरूकता शिविर का किया आयोजन
बांसवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांसवाड़ा के सचिव कौशल सिंह (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) द्वारा बांसवाड़ा मुख्यालय पर स्थित जिला कारागृह, बांसवाड़ा पर अन्तराष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण सचिव ने बताया कि यह दिवस प्रतिवर्ष 17 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिवस को न्याय प्रणाली को स्थापित करने और पीडि़तो के अधिकारों को बढ़ावा देने वाले दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। प्राधिकरण सचिव ने बंदीगणों को कानूनी अधिकारों और मुफ्त सहायता की भी जानकारी प्रदान की। साथ ही जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह के समस्त बैरकों, भोजनशाला, महिला बैरक, शौचालय व स्नानघर आदि में साफ-सफाई की व्यवस्थाएं जांची गई जो कि संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह में कारागृह प्रशासन द्वारा 336 बंदी (322 पुरूष, 14/5 महिला ) उपस्थित होना जाहिर किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
