News-नगर परिषद् वार्ड 09 का उपचुनाव, ईवीएम रेण्डमोइजेशन 5 जनवरी को
बांसवाड़ा, 2 जनवरी। नगर परिषद् बांसवाड़ा के वार्ड संख्या 09 के रिक्त पद के उप चुनाव-2024 हेतु ईवीएम रेण्डमाईजेशन 5 जनवरी सायं 4 बजे जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में निर्धारित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचंद्र शर्मा ने समस्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों को अथवा उनके प्रतिनिधि को समय पर उपस्थित होने हेतु कहा है।
ईवीएम एलएफसी 5 को प्रातः 10 बजे
इसी तरह वार्ड संख्या 09 के रिक्त पद के उपचुनाव-2024 हेतु ईवीएम एफएलसी 5 जनवरी-2024 को प्रातः 10 बजे निर्धारित किया गया है, जिसके लिए राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों/प्रतिनिधियों को ईवीएम वेयर हाउस बांसवाड़ा में उपस्थित होने को कहा गया है।
News-अजमेर डिस्कॉम द्वारा जनसुनवाई के कार्यक्रम निर्धारित
बांसवाड़ा, 2 जनवरी। प्रबंध निदेशक अजमेर डिस्कॉम, अजमेर द्वारा जारी आदेश की पालना में बांसवाड़ा वृत स्तर एवं जिला-खंड स्तर पर बांसवाड़ा जिले के विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों की सुनवाई एवं निस्तारण हेतु कार्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है।
अजमेर डिस्कॉम, बांसवाड़ा के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वृत स्तरीय जनसुनवाई 3 जनवरी को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक एवं खंड स्तरीय सुनवाई 18 जनवरी को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर बांसवाड़ा में होगी।
इसी प्रकार फरवरी-2024 में वृत स्तरीय सुनवाई 7 फरवरी को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर और खंड स्तरीय सुनवाई 24 फरवरी को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक अधिशासी अभियंता (पवस) अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. बागीदौरा में होगी। इसी तरह मार्च-2024 में वृत स्तर की सुनवाई 6 मार्च को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर व खंड स्तरीय सुनवाई 20 मार्च को इसी समय पर अधिशासी अभियंता (पवस) अविविनिलि बांसवाड़ा में होगी।
News-आबकारी विभाग की कार्रवाई
संयुक्त रेड में 1000 लीटर वॉश नष्ट, 104 बोतल हथकड़ शराब बरामद
बांसवाड़ा, 2 जनवरी। आबकारी अधिकारी महिपाल सिंह निरोधक दल बांसवाड़ा के नेतृत्व में बांसवाड़ा के पाडला, नवोखेड़ा, आम्बापुरा एवं दानपुर में संयुक्त रेड करते हुए 1000 लीटर वाश नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम में तीन मुकदमें पंजीकृत कर कुल 104 बोतल हथकड़ शराब बरामद की गई। धावों में प्रहराधिकारी जयशंकर मीणा मय ईपीएफ जाप्ता हाजिर रहे।
News-विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कल बांसवाड़ा आएंगे
माता त्रिपुरा सुंदरी के करेंगे दर्शन
बांसवाड़ा, 2 जनवरी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 3 जनवरी को बांसवाड़ा आएंगे। जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि वासुदेव देवनानी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 जनवरी को सड़क मार्ग द्वारा प्रातः 8.30 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे डूंगरपुर जिले की गलियाकोट तहसील के छितरी गांव जाएंगे जहां वे ओमिया माताजी के दर्शन करेंगे तथा इसी दिन दोपहर 12.30 बजे ओमिया माता मंदिर के दर्शन के पश्चात दोपहर 1.15 बजे बांसवाड़ा के माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे तथा इसी दिन सायं 5.00 बजे वहां से प्रस्थान कर सायं 7.30 बजे उदयपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे। यात्रा में महावीर सिंह विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के साथ रहेंगे।
जिला कलक्टर ने विधानसभा अध्यक्ष की यात्रा में प्रोटोकॉल, एस्कोर्ट एवं सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने उपखण्ड अधिकारी गढ़ी को प्रोटोकॉल/लाईजनिंग के रूप में साथ रहने के निर्देश दिये हैं।
News-कुशलगढ़ क्षेत्र के महुड़ा, वरसाला, घाटा एवं सब्बलपुरा में शिविर आयोजित
बांसवाड़ा, 2 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिलेभर में आयोजित हो रहे शिविरों की कड़ी में मंगलवार को जिले की कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की महुड़ा, वरसाला, घाटा एवं सब्बलपुरा ग्राम पंचायतों शिविर आयोजित हुए।
शिविर में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई, प्रधान कानहिंग रावत, उपप्रधान प्रतापसिंह लबाना, पंचायत समिति सदस्य हीरा देवी सहित पंचायतों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा, विकास अधिकारी रामनारायण कुमावत, अतिरिक्त विकास अधिकारी नरेन्द्र तेली, तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह राठौड़, नायब तहसीलदार अजबलाल जैन एवं सभी विभागीय कर्मचारी और अधिकारी शरीक हुए।
शिविर के अन्तर्गत महुड़ा शिविर में 1060, वरसाला में 1230, घाटा में 1120 एवं सब्बलपुरा में 1270 ग्रामीणों ने भाग लिया। वहीं लाभार्थियों की संख्या 1067 रही जिसमें उज्जवला योजना के 220, आयुष्मान योजना के 834, केसीसी-13 सहित आवेदकों की संख्या 1112 रही वहीं आयुष्मान भारत के 900, प्रधानमंत्री आवास योजना के 21, किसान सम्मान निधि योजना के 53, केसीसी के 16, जनधन योजना जीवन ज्योति योजना के 23, सुरक्षा बीमा योजना-45, अटल योजना के 14 व नैनो फर्टिलाईजर के 20 आवेदन रहे।
इस मौके पर 173 लाभार्थियों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। वहीं विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal