News-चिकित्सकों को अलग-अलग चैंबर में बैठने के निर्देश, मरीजों के लिए वेटिंग एरिया में बैठने की व्यवस्था पर किया मंथन
बांसवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर ने बुधवार को परतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी चिकित्सकों को अलग-अलग चैंबर में बैठने के निर्देश दिए। डॉ ताबियार ने बताया कि एक ही कक्ष में चारों चिकित्सक ओपीडी देख रहे थे, ऐसे में पेशेंट की भीड़ बढ़ रही थी। इसलिए व्यवस्थाओं को देखते हुए अलग-अलग कक्ष में बैठने के निर्देश दिए है। साथ ही साफ-सफाई में सुधार करने और समुचित पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए है। डॉ ताबियार ने बताया कि मरीजों के वेटिंग एरिया में बैठने की व्यवस्था के लिए मंथन किया और प्रभारी चिकित्सक को बैठक व्यवस्था के लिए प्लान बनाने के निर्देश दिए गए है।
निजी लेब का निरीक्षण, सभी प्रमाण पत्र पाए गए
इस दौरान माधव लेब का निरीक्षण भी किया गया। सीएमएचओ डॉ ताबियार ने बताया कि माधव लेब की जांच की। जिसमें चिकित्सक सहित सभी कार्मिकों के प्रमाण पत्र देखे गए। लेब संचालक के पास बायोमेडिकल वेस्ट और क्निनिकल संबंधित प्रमाण पत्र वैद्य पाए गए।
News-जनवरी में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओें की सुनवाई के आयोजन तय
मुख्य सचिव द्वारा जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में माह जनवरी-2025 में जिले में ग्राम पंचायत स्तरीय, अटल जनसेवा शिविर एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई के आयोजन तय कर लिये गये हैं।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा जारी आदेश अनुसार ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 02 जनवरी-2025 को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में होगी। इसमें ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, जल संसाधन, पीएचईडी, विद्युत, सा.नि.वि., चिकित्सा विभाग व अन्य विभागों की भागीदारी रहेगी। इसके नोडल अधिकारी संबंधित उपखंड अधिकारी होंगे वहीं पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग समस्त एसडीओ, टीडीआरएस तथा अन्य विभाग करेंगे, इसमें संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।
इसी तरह अटल जनसेवा शिविर 09 जनवरी-2025 को आयोजित किये जाएंगे जो द्वितीय गुरूवार व एक से अधिक पंचायत समिति वाले उपखंड की अगली पंचायत समिति में अगली तिथि 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे से आयोजित होंगे। यह शिविर पंचायत समिति स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित हांेगे, जिसमें उपखंड अधिकारी व समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण तथा प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण चक्रीय क्रम में भाग लेंगे। इसके नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद होंगे वहीं इसका पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग जिला कलक्टर एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण करेंगे। इसमें संबंधित ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।
इसी प्रकार जिला स्तरीय जनसुनवाई 16 जनवरी-2025 को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में होगी, जिसमें जिला कलक्टर एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारगण जुड़ेंगे। इसका पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग संभागीय आयुक्त करेंगे। इसमें सांसद, विधायकगण, जिला प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई एवं समाधान की व्यवस्था के संबंध में बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में ग्राम पंचायत के समस्त अधिकारी, कर्मचारी यथा ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, जन स्वा. अभि. विभाग, विद्युतय सा.नि.वि. के पंचायत स्तरीय कार्मिकों द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उक्त शिविरों के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। शिविरों के दौरान उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, पंचायत समिति व उपखंड के समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा चक्रीय क्रम में ग्राम पंचायत के शिविरों में लिया जाएगा तथा निरन्तर उक्त शिविरों का पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई की प्रगति रिर्पोअ नियमित रूप से उपखंड स्तर के अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
उन्होंने अटल जनसेवा शिविर की व्यवस्था के संबंध में बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर अटल जनसेवा शिविर के रूप में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। अटल जनसेवा शिविर में समस्त विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी उपखंड अधिकारी क्षेत्राधिकारी में एक से अधिक पंचायत समिति है तो अगले दिन अर्थात द्वितीय शुक्रवार को दूसरी पंचायत समिति (ब्लॉक) में अटकल जनसेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। अटल जनसेवा शिविर के आयोजन के दिन राजकीय अवकाश घोषित होने पर अगले दिवस को अटल जनसेवा शिविर का आयोजन होगा। ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले अटल जनसेवा शिविर के लिए उपखंड अधिकारी नोडल अधिकारी होंगेे।
इसी तरह जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान के अन्तर्गत शिविर में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उक्त जनसुनवाई में संबंधित सांसद एवं विधायक, जिला प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने उक्त त्रिस्तरीय जनसुनवाई हेतु जारी आदेश की प्रति भिजवाते हुए उसमें निहित दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal