बांसवाडा-2 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे


बांसवाडा-2 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
banswara

News-भारी मात्रा में पकड़ी शराब, करीब 4.70 लाख रुपए की शराब बरामद, 5 कार जब्त

बांसवाडा, 2 अक्टूबर । विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने गश्त और नाकाबंदी को बढ़ा दिया है। बांसवाड़ा की आनंदपुरी थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों करीब 4.70 लाख रुपए की शराब गुजरात लेकर जा रहे थे।

थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि पुलिस मानगढ़ चैकपोस्ट पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान दो कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस को देखते ही कार चालकों ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की। पुलिस ने घेराव कर दोनों कारों को रोका। दोनों कार अन्य 3 कार को एस्कॉर्ट कर रही थी। जिनके चालक कार छोड़कर भाग गए। तीन कारों की तलाशी में अवैध शराब मिली। वहीं दो कार में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।

गुजरात लेकर जा रहे थे शराब

अवैध शराब को जब्त कर कार चालक लोहावट फलौदी निवासी ईश्वर सिंह राजपूत, उदयपुर निवासी प्रभूलाल मीणा और खेरवाड़ा निवासी अभिषेक मीणा को गिरफ्तार किया गया है। एक तस्कर भाग गया, उसका नाम अशोक मीणा है। वह सुन्द्रा थाना खेरवाड़ा का रहने वाला है। पूछताछ में बताया कि शराब गुजरात लेकर जा रहे थे। इस दौरान तीन अन्य कार भी आई। पुलिस को देखकर कार को रोका लेकिन चालक भाग गए। 

सीआई ने बताया कि जिस कार को आरोपी छोड़कर भागे, उसमें शराब भरी हुई थी। पकड़े गए आरोपी कारों को एस्कॉर्ट कर रहे थे। एक कार में 45 कार्टन में कुल 1080 टीन, क्लासिक व्हिस्की के 9 कार्टन में कुल 108 बोतल, क्लासिक व्हिस्की के 8 कार्टन में कुल 384 पव्वें, बियर के 2 कार्टन में कुल 48 टीन एवं टोयटा इनोवा कार में व्हिस्की के 24 कार्टन में कुल 288 बोतल बियर, व्हिस्की के 6 कार्टन में कुल 288 पव्वे, व्हिस्की के 4 कार्टन में कुल 192 पव्वे, बियर के 9 कार्टन में कुल 216 टीन जब्त किए गए। पूरे माल की बाजार लागत 4,70,460 रुपए है।

कार्रवाई में ये पुलिसकर्मी रहे शामिल

कार्रवाई के अंदर एएसआई दिनेश चन्द्रशेखर रतनलाल, हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र पाटीदार, कॉन्स्टेबल देवेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह, पुष्पराज सिंह, बलवीर, आशीष, सुशील, अनिल कुमार, दिनेशचन्द्र मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags

News Hub