News-राजकीय पॉलिटक्निक महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन की तिथियां तय
बांसवाड़ा, 20 अगस्त। राजकीय पॉलिटक्निक महाविद्यालय, बांसवाड़ा में प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग ब्रांच सिविल, विद्युत यांत्रिकी में संस्थान स्तर पर प्रवेश हेतु आवेदन करने की तिथि 22 से 27 अगस्त तथा द्वितीय वर्ष पार्श्व प्रवेश में संस्थान स्तर पर प्रवेश हेतु आवेदन करने की तिथि 20 से 23 अगस्त-2024 तक है।
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर उसी दिन फॉर्म को पूर्ण भरकर दोपहर 12 बजे तक जमा करवा सकते हैं। प्रवेश कमेटी द्वारा मेरिट बनाकर उसी दिन प्रवेश कर दिया जाएगा।
News-ई-मित्र कियोस्क की कैम्प ड्यूटी लगाने एवं कैम्प ड्यूटी सेवा शुल्क का भुगतान संबंधित विभाग द्वारा किये जाने के निर्देश
बांसवाड़ा, 20 अगस्त। विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन/प्रचार-प्रसार हेतु समय-समय पर आमजन के लिए कैम्प का आयोजन किया जाता है, इन कैम्पों में आई-टी की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ई-मित्र कियोस्क धारकों की ड्यूटी लगाई जाती है। ई-मित्र कियोस्क धारक द्वारा कैम्प ड्यूटी किये जाने पर ईओआई की शर्त अनुसार प्रतिदिन 500/-कैम्प ड्यूटी सेवा शुल्क का प्रावधान है।
जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला ई-मित्र सोसायटी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने समस्त उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को इस संबंध में आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग राजस्थान द्वारा जारी पत्र की भिजवाते हुए उसमें निहित ईओआई के शर्त अनुसार ई-मित्र कियोस्क धारक द्वारा कैम्प ड्यूटी किये जाने पर कैम्प ड्यूटी सेवा शुल्क राशि रूपए 500/- (प्रतिदिन) का भुगतान संबंधित विभाग (जिसके द्वारा कैम्प का आयोजन) किया जा रहा है द्वारा किये जाने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर ने शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि ई-मित्र कियोस्क की जी2सी सेवा प्रदान करने हेतु 500/- प्रतिदिन प्रति कियोस्क सेवा शुल्क अनुसार ड्यूटी लगाई जा सकती है, ई-मित्र कियोस्क को कैम्प के के कम से कम तीन दिन पूर्व कैम्प में उसकी भूमिका के बारे में अवगत करवाना आवश्यक है। इसके अलावा उक्त सूचना के उपरान्त कैम्प ड्यूटी में लगाये गये कियोस्क की कैम्प में अनुपस्थिति पर 1000/- शास्ति आरोपित की जाएगी।
News-रक्षा बंधन पर्व पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से शहीद हर्षित भदौरिया की माता को भेजा उपहार
बांसवाड़ा। आतंकी हमले में शहीद हर्षित भदौरिया की माता श्रीमती ज्योति देवी भदौरिया के लिए रक्षा बंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उपहार भेजा। शहीद हुए सैनिक शहीद हर्षित भदौरिया की माता श्रीमती ज्योति देवी भदौरिया को रक्षा बंधन के पर्व पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा भेजे गए उपहार सोमवार को संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर भेंट किए।
इस मौके पर संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने वीरांगना को शॉल ओढ़ाकर,फल, मिठाई की टोकरी प्रशस्ति-पत्र व 2100 नगद राशि तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से संदेश भेंट की। इस अवसर पर शहीद हर्षित भदौरिया के पिता राजकुमार सिंह भदौरिया, बहन जिग्या भदौरिया और अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal