पीएचसी सेनावासा का औचक निरीक्षण-संभागीय आयुक्त ने दिए डिलीवरी और सुविधा बढ़ाने के निर्देश
बांसवाडा । सरकारी विभागो में व्यवस्थाओं में सुधार और जनमानस को समयबद्ध सरकार की योजनाओ का लाभ मिले इस हेतु सम्भागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन प्रत्येक विभाग में औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा जमीनी स्तर पर ले रहे है।
इस क्रम में डॉ पवन ने सोमवार को प्रातः सेनावासा पीएचसी का निरीक्षण किया और कर्मचारियों की उपस्थिति, स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों की जांच के साथ अन्य चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त ने मौके पर मौजूद पीएचसी इंचार्ज को डिलीवरी बढ़ाने के और गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक दवाओं के साथ अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ भी सुनिश्चित हो इसके लिए निर्देश दिए।
सेनावासा निरीक्षण के दौरान मौके पर सभी कर्मचारीयो की उपस्थिति की जांच की जिसमे पीएचसी इंचार्ज के अलावा नर्स ग्रेड प्रथम व द्वितीय 1 एलटी 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर 3 एएनएम और 2 स्वीपर उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal