बांसवाड़ा -21 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा -21 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
banswara

तकनीकी क्षेत्र के 635 पदों पर भर्ती हेतु रोजगार शिविर का आयोजन कल 

बांसवाड़ा, 21 दिसंबर। जिला रोजगार कार्यालय, मॉडल कॅरियर सेंटर बांसवाडा एवं राजकीय आई.टी.आई. के संयुक्त तत्वाधान में 22 दिसम्बर-2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन राजकीय आई.टी.आई., माही डेम रोड, बांसवाडा में किया जा रहा है। 

इस प्लेसमेंट शिविर में तकनीकी क्षेत्र की एम.आर.एफ.टायर्स गुजरात हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, या 1 साल आई.टी.आई. पास होना चाहिए इसके साथ ही वनज कम से कम 45 किलो एवं ऊंचाई 5 फिट 4 इंच, सबरोज लिमिटेड नोयडा के लिए शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई. (सभी ट्रेंड), डिक्सोन मोबाईल नोयडा हेतूु शैक्षणिक येाग्यता 10वीं, 12वीं, और आई.टी.आई. इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीकल, फिटर, इलेक्ट्रोनिक्स के साथ ही डिप्लोमा इन इलेक्ट्रोनिक्स एवं इलेक्ट्रीकल भाग ले सकते है, 

जय भारत मारूति अहमदाबाद के लिए शैक्षणिक येाग्यता आई.टी.आई. -फिटर, इलेक्ट्रशियन, वेल्डर, मैकेनिक तथा सी.के.मोटर्स बांसवाडा हेतु शैक्षणिक येाग्यता आई.टी.आई-डीजन मैकेनिक, इलेक्ट्रशियन पास किए हुए विद्यार्थी भाग ले सकते है। 

इसके साथ ही सेल्स एक्जीक्यूटिव के लिए चयन करेगे। सभी कम्पनियों के द्वारा 18 से 30 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए लगभग 635 पदों हेतु भर्ती की जावेगी। इसमें वेतनमान लगभग 8000 से लेकर 19000 तक रहेगी साथ ही विभिन्न प्रकार की अतिरिक्त सुविधाएं भी कम्पनियों द्वारा दी जावेगी। 

चयनित आशार्थियों के कार्य करने का स्थल बांसवाडा राजस्थान, अहमदाबाद गुजरात एव नोयडा रहेगा। इस शिविर में भाग लेने के लिए बायोडाटा या अपने मूल दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र जिसमें फोटों लगा हो एवं 2 पासपोर्ट साईज फोटो लाना अविनार्य है। इस शिविर में भाग लेने के लिए आपको कार्यालय द्वारा किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जावेगा।

नवभारत साक्षरता वीटी प्रशिक्षण का आयोजन

बांसवाड़ा, 21 दिसंबर। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत वीटी प्रशिक्षण का आयोजन बांसवाड़ा ब्लॉक के उमावि बडवी एवं देवगढ़ में गुरुवार को संपन्न हुआ।

उमावि बडवी में आयोजित वीटी प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीबीईऔ श्रीमती रेखा रोत ने कहा कि नवभारत साक्षरता के वीटी अपने लर्नर्स को पढ़ना, लिखना और संख्या ज्ञान के साथ नवीन तकनीकी से जुड़ी व्यवस्थाओं से अवगत करवाए ताकि वह अपने दैनिक कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा कर सके, उन्होंने अभियान की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ मुकेश उपाध्याय एवं ब्लॉक समन्वयक संजय पाठक ने भी विचार व्यक्त किए एवं प्रोजेक्टर प्रस्तुतीकरण किया स संचालन आरपी नवनीत भट्ट ने किया एवं आभार मनोज भावसार ने माना।
उमावि देवगढ़ में आयोजित वीटी प्रशिक्षण को जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी एन द्विवेदी एवं प्रधानाचार्य केआरपी रोशन जोशी ने संबोधित करते हुए नवभारत साक्षरता कार्यक्रम तथा लर्नर्स के लिए संचालित साक्षरता कक्षाओं से संबंधित मार्गदर्शक उजास पुस्तिकाओं एवं वीडियो सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी स इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से नवभारत साक्षरता अभियान से संबंधित संपूर्ण गतिविधि व कार्यों का प्रस्तुतीकरण केआरपी रोशन जोशी एवं आरपी जितेंद्र सिंह ने किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में कार्यवाहक प्रधानाचार्य सीमा अधिकारी ने प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा आयोजन पर प्रकाश डाला स संचालन नरेंद्र पांडया ने किया एवं आभार अशोक जाटव ने माना। कार्यक्रम में अर्चना कुलश्रेष्ठ एवं शहजाद खान ने भी विचार व्यक्त किये।

विकसित भारत संकल्प यात्रा, 10 शिविरों में 9260 ग्रामीणों ने लिया भाग

बांसवाड़ा, 20 दिसंबर। भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं (ग्रामीण) के तहत आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरूवार को जिले की 10 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् वृद्धिचंद गर्ग ने बताया कि पंचायत समिति गढ़ी की लसाड़ा व पालोदा, बांसवाड़ा की सियापुर व सालिया, बागीदौरा की लालावाउत्रा व खूंटामछार, कुशलगढ़ की मोहकमपुरा व भंवरदा तथा पंचायत समिति घाटोल की बोरपीखांटा व डूंगरिया में शिविर आयोजित हुए।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में ग्राम पंचायत लसाड़ा में 496, सियापुर-973, सालिया-810, लालावाड़ा-530, खूंटामछार-840, मोहकमपुरा-1110, भंवरदा-1080, बोरपीखांटा-1250 तथा डूंगरिया कैंप में 1701 सहित सभी 10 शिविरों में कुल 9260 ग्रामीणों ने भाग लिया। 

उन्होंने बताया कि कुशलगढ़ क्षेत्र के शिविरों में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई, प्रधान कानसिंग रावत, बांसवाड़ा के शिविरों में पूर्व राज्यमंत्री धनसिंह रावत, प्रधान बलवीर सिंह रावत, जिला परिषद् सदस्य हकरू मईड़ा, गढ़ी क्षेत्र के शिविर में कांतिलाल शर्मा, पालोदा सरपंच शंकरलाल खराड़ी, बागीदौरा क्षेत्र के शिविर में जिलो परिषद् सदस्य कृष्णा कटारा, यशोदा डामोेर, चन्द्रकांत शर्मा तथा घाटोल क्षेत्र के शिविर में पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, प्रधान हहकू देवी, डूंगरिया सरपंच दिनेश कुमार निनामा ने भाग लिया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी. गर्ग ने बताया कि शिविरों में ग्राम पंचायतों में पहुंची वैनों को ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया वहीं प्रधानमंत्री का संबोधन एवं विडियो फिल्म प्रदर्शन के साथ ही ’’ धरती कहे पुकार के ’’ गतिविधि अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये तथा फ्लेगशिप योजनाओं से संबंधित समस्त अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई

कल यहां लगेंगे शिविर

शिविरों की श्रृंखला में शुक्रवार को जिले की गढ़ी पंचायत समिति क्षेत्र की लोहारिया व आसोड़ा, बांसवाड़ा की पाडीकलां व सुरवानिया, बागीदौरा की सुवाला व कलिंजरा, कुशलगढ़ की बिजोरीबड़ी व गोपालपुरा तथा घाटोल क्षेत्र की सरोदिया व नरवाली ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal