Banswara -21 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara -21 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
banswara

News-प्रर्दशनी को देखने के लिए उमडी भीड़ एवं प्रतियोगिताओ में लिया बढ चढ़ कर हिस्सा 

बांसवाड़ा 21 नवंबर, 2024। भारत के विकास में युवाओं की बढ़ती भागीदारी ने देश मे ही नही विदेश में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होने उपस्थित युवाओं से अपील करते हुए कहा की अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में युवा पीढ़ी अपनी भागीदारी निभाए यह बात आज गुरुवार को केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, डूंगरपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 20 नवम्बर से बांसवाड़ा के पृथ्वी क्लब सभागार में चल रही विकसित भारत@2047 प्रदर्शनी के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार ने कही। 

दूसरे दिन के प्रथम सत्र में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी डॉ रूचि खेडिया ने पालनहार, कन्यादान, मुख्यमंत्री अनुप्रीत निशुल्क कोचिग योजना एवं सहित अनेक विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी लोकेश बुनकर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, ई-नाम आदि योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ वनिता त्रिवेदी ने आयुष्मान भारत एवं टीकाकरण, मौसमी बीमारियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी हुई अनेक योजनाओं के बारे मे बताया। दूसरे सत्र में भारतीय डाक विभाग के पोस्ट मास्टर मनमोहन सिंह ने सुकन्या समृद्धि योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक रैना गुप्ता ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन के बारे जानकार दी। 

News-विश्व वेव्स, (WAVES) शिखर सम्मेलन एवं इंटर्नशिप स्कीम तथा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉंग पर संगोष्ठी एवं प्रतियोगिता
 
तीसरे सत्र में विश्व वेव्स (WAVES) शिखर सम्मेलन एवं इंटर्नशिप स्कीम तथा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉंग पर संगोष्ठी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी योगेश चारण ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के बारे मे बताते हुए कहा कि इस साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के रूप में मनाया जा रहा है। विश्व ऑडियो विजुअल शिखर सम्मेलन के बारे मे बताते हुए शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ हितेश चन्द्र स्वर्णकार ने कहा कि देश मे पहली बार विश्व ऑडियो विजुअल शिखर सम्मेलन का गोवा में आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा की इस शिखर सम्मेलन का उददेश्य नवाचार एवं तकनीक की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना तथा उद्योग की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढाना, उद्योग सहयोग को मजबूत करना एवं निवेश को आकर्षित करने के साथ-साथ कौशल विकास को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण मिशन तथा महात्मा गांधी राजकीय  विद्यालय कुशलबाग के प्रधानाचार्य भूपेश कुमार वर्मा ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के बारे मे बताते हुए कहा की इस योजना के माध्यम से युवाओं को व्यावसायिक अनुभव  प्रदान करके रोजगार प्राप्त करने के लिए तैयार किया जाना है। प्रर्दशनी के दौरान विभिन्न विषयों पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं एवं आम नागरिकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया की प्रदर्शनी में कृषि विभाग, जिला परिषद, भारतीय डाक विभाग, जिला अग्रणी बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। प्रर्दशनी के दौरान विभाग के पंजीकृत दल माही लोक कला मंडल के कलाकारों द्वारा प्रदर्शक राजू जौहरी के नेतृत्व मं  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सरकारी योजनाओं का संदेश दिया।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal