Banswara-22 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-22 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
banswara

News-शासन सचिव (न्याय) विभाग आज लेगें वीसी के माध्यम से बैठक

बांसवाड़ा, 22 अगस्त। शासन सचिव न्याय विभाग अध्यक्षता में 23 अगस्त को सायं 4 बजे वीसी के माध्यम से कार्यशाला/बैठक लेना प्रस्तावित है, जिसमें समस्त वाद प्रभारी अधिकारी, नोडल अधिकारी लाईट्स (समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व विभाग के समस्त अधीनस्थ अधिकारी, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार तथा समस्त ब्लॉक स्तरीय) अधिकारियों की उपस्थित अनिवार्य है।

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रजीत यादव ने इस संबंध में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पे जिला स्तरीय वीसी कक्ष अथवा पंचायत समिति स्थित ब्लॉक स्तरीय वीसी में उपस्थित होकर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यक्तिशः सम्मिलित होना आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें।

News-पशुपालन अधिकारियों की मासिक बैठक 
चिकित्सा कर्मी पशुपालकों को विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक करें- डॉ. इंद्रजीत यादव

बांसवाड़ा 22 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने समस्त पशु चिकित्सा कर्मियों को निर्देशित किया कि वे पशुपाकलकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक करें ताकि वे रोजगार का आसान जरिया बना सकें। इसी के साथ उन्होंने पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य तथा सरंक्षण में प्रेरित करने के भी निर्देश दिए हैं। यह निर्देश उन्होंने गुरूवार को पशुपालन विभाग के बी.वी.एच.ओ. अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में दिए। 

समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में संचालित बकरा/बकरी स्वास्थ्य कार्ड़ वितरण कार्यक्रम की प्रगति, राष्ट्रीय पशुधन मिशन के उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार के बकरी पालको के आर्थिक समृद्धि में ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार बताते हुए इसके लिए महिला पशुपालको का प्रशिक्षण आयोजित कर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने 21वीं पशुगणना कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन, खुरपका-मुहंपका चतुर्थ चरण शुभारंभ, पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला स्थापना एवं ग्राम पंचायत स्तरीय गौशाला/आश्रय स्थल जनसहभागिता योजना, स्वच्छ भारत मिशन प्रचार-प्रसार आदि पर विभागीय जानकारी ली। 

जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत सिंह यादव ने उपस्थित अधिकारियों को हरियालो राजस्थान अन्तर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण अभियान के दौरान पौधारोपण करवाने तथा उनके व्यक्तिगत दायित्व देकर संरक्षण की बात कही।

समीक्षा बैठक में विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय सिंह भाटी ने आगामी माह में 21वीं पशुगणना का शुभारंभ एवं विभागीय कार्मिकों के दायित्व, खुरपका-मुहंपका चतुर्थ चरण टीकाकरण कार्य समयावधि में पूर्ण करने की कार्ययोजना से अवगत कराया। बैठक में उपनिदेशक पशुधन विकास डॉ. रतन कुमार बंसल ने कृत्रिम गर्भाधान, तरल नत्रजन वितरण, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए दवाईयां, टीकाकरण तथा भारत पशुधन एप्लीकेशन पर ऑनलाईन इन्द्राज समय पर करने, विभागीय वितरित दवाईयों का उपयोग विवरण ऑनलाईन सॉफ्टवेयर पर समय पर इन्द्राज करने आदि पर जानकारी प्राप्त की। 

बैठक में गोपालन शाखा प्रभारी डॉ. शेखर बुट्टे ने गौशालाओं के समय पर अनुदान भुगतान हेतु संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे विभागीय निर्देशानुसार प्रत्रावली समय पर प्रस्तुत करे ताकि भुगतान समय पर हो सके। बैठक में समस्त बी.वी.एच.ओं. गढी, अरथुना, आनन्दपुरी, बागीदौरा, गांगड़तलाई, घाटोल, सज्जनगढ, कुशलगढ, तलवाड़ा, छोटी सरवन एवं आंबापुरा ने मासिक प्रगति एवं भावी कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी।

News-जिला कलक्टर ने मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का किया औचक निरीक्षण

बांसवाड़ा, 22 अगस्त जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने गुरूवार को बाँसवाडा स्थित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रयोगशाला के कनिष्ट वैज्ञानिक सहायक निर्मित उपाध्याय, प्रयोगशाला सहायक प्रदीप राठौड़ एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण माली ने मृदा नमूनों के विश्लेषण और परीक्षण प्रक्रिया की गहन जानकारी दी साथ ही संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दलीप सिंह यादव ने जिले की मिटटी की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।

निरीक्षण के दौरान, कलक्टर ने मृदा परीक्षण की महत्वपूर्णता पर बल दिया और इसे किसानों के लिए एक अत्यधिक उपयोगी सेवा बताया, जिससे कृषि में उत्पादकता बढ़ाने में सहायता मिलती है। उन्होंने मृदा परीक्षण के परिणामों को अधिक सटीक और समयबद्ध बनाने हेतु आवश्यक सुधारों पर भी चर्चा की।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे किसानों को मृदा परीक्षण के महत्व और उपयोग के बारे में जागरूक करें, ताकि वे अपनी फसलों के लिए उचित उर्वरकों और पोषक तत्वों का उपयोग कर सकें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal