बांसवाड़ा-22 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा-22 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
banswara

News-गणाऊं में वीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, नवभारत साक्षरता से सजग बनाएं-नायक

बांसवाड़ा, 22 दिसंबर। नवभारत साक्षरता के वीटी प्रशिक्षण के अंतर्गत उमावि गणाऊं में कार्यक्रम का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शंभूलाल नायक के मुख्य अतिथि एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रेखा रोत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि नायक ने वीटी को संबोधित करते हुए नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से असाक्षरों को सजग बनाने और विभिन्न गतिविधियों को जागरूकता से करने के लिए तैयार करने का आव्हान किया स

अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रोत ने कहा कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम  असाक्षरों को साक्षर बनाने के साथ ही नवीन तकनीकी से जुड़ी गतिविधियों व कार्यों को सरलता से संपन्न करने हेतु मार्गदर्शन देता है अतः उन्हें अभियान से जोड़कर सचेत करें स

प्रशिक्षण में जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी एन द्विवेदी ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की रूपरेखा एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला। केआरपी एवं प्रधानाचार्य रोशन जोशी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एवं स्वयंसेवको की भूमिका की जानकारी दी।

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ हितेशचंद्र स्वर्णकार एवं नितिन त्रिवेदी ने भी विचार व्यक्त किया। आरंभ में विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती हर्षलता  ताबीयार ने टज् प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संयोजन आर पी जितेंद्र सिंह ने किया स  कार्यक्रम में गजेंद्र तेली, विनोद मइडा,  ज्योत्सना जोशी, मोहनलाल निनामा आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

News-विकसित भारत संकल्प यात्रा, 10 शिविरों में 9198 ग्रामीणों ने लिया भाग

बांसवाड़ा, 22 दिसंबर। भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं (ग्रामीण) के तहत आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को जिले की 10 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् वृद्धिचंद गर्ग ने बताया कि पंचायत समिति गढ़ी की लोहारिया व आसोड़ा, बांसवाड़ा की पाडीकलां व सुरवानिया, बागीदौरा सुवाला व कलिंजरा, कुशलगढ़ की बिजौरी बड़ी व गोपालपुरा तथा घाटोल की सरोदिया एवं नरवाली में शिविर आयोजित हुए।

उन्होंने बताया कि लोहारिया ग्राम पंचायत के शिविर में 540, पाडीकला-685, सुरवानिया-933, सुवावाला-750, कलिंजरा-850, बिजौरी बड़ी-1210, गोपालपुरा- 1190, सरोदिया-1380 तथा नरवाली शिविर में 1230 ग्रामीणों सहित समस्त 10 ग्राम पंचायतों में सम्पन्न शिविरों में कुल 9198 ग्रामीणों ने भा लिया।

उन्होंने बताया कि कुशलगढ़ क्षेत्र के शिविर में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई, प्रधान कानहिंग रावत, बांसवाड़ा शिविर में पूर्व राज्यमंत्री धनसिंह रावत, प्रधान बलवीर सिंह, जिला परिषद् सदस्य हकरू मईड़ा, गढ़ी शिविर में कांतिलाल शर्मा, दिग्पाल सिंह, देवीलाल, बागीदौरा क्षेत्र के शिविर में जिला परिषद् सदस्य कृष्णा कटारा, कमलेश तंबोलिया, पंचायत समिति सदस्य यशोदा डामोर, घाटोल क्षेत्र के शिविर में पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, प्रधान हरकू देवी ने भाग लिया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी. गर्ग ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतों में पहुंची वैन का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया वहीं वैन द्वारा प्रधानमंत्री का संबोधन एवं विडियो फिल्म प्रदर्शन किया गया। शिविरों में ’’ धरती कहे पुकार के ’’ गतिविधि अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये तथा फ्लेगशिप योजनाओं से संबंधित समस्त अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई।

कल यहां लगेंगे शिविर

शनिवार पंचायत समिति गढ़ी क्षेत्र की राठडियापाड़ा व मोयावासा, बांसवाड़ा की सामरिया व प्रतापनगर,  बागीदौरा की बारी व नाल, कुशलगढ़ की बावलियापाड़ा व बाड़ी निनामा तथा घाटोल क्षेत्र की कालीमगरी व सोनामगरी ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags