News-नगर परिषद् क्षेत्र में 4 कैम्पों के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर परिषद् क्षेत्र बांसवाड़ा में 4 कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल संचालन एवं क्रियान्विति हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल एवं आयुक्त नगर परिषद् को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है वहीं योजनावार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह कैंप 23 जनवरी को कुशलबाग ग्राउण्ड व नूतन स्कूल ग्राउण्ड तथा 24 जनवरी को डूंगरपुर रोड स्थित कॉलेज ग्राउण्ड व महात्मा गांधी सीनियर सैकण्डरी ग्राउण्ड खान्दू कॉलोनी में आयोजित होंगे।
जारी आदेश के अनुसार पीएम स्वनिधि योजना के लिए प्रबंधक, राष्ट्रीय आजीविका मिशन नगर परिषद् को प्रभारी नियुक्त किया गया है वहीं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना हेतु उद्योग विभाग, आयुष्मान भारत योजना के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-बांसवाड़ा, पीएम उज्जवला योजना हेतु जिला रसद अधिकारी, आधार अपडेशन हेतु सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार अधिकारी-बांसवाड़ा, हेल्थ कैम्प हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-बांसवाड़ा तथा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए लीड बैंक मैनेजर बैंक ऑफ बड़ोदा-बांसवाड़ा को प्रभारी का दायित्व सौपा गया है।
जारी आदेश में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी प्राप्त विभागीय गाइडलाईन के अनुसार कैम्प स्थली पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया जाना एवं लक्ष्यों का शत-प्रतिशत अर्जन सुनिश्चित करेंगे। सहायक नोडल अधिकारी आयुक्त नगर परिषद् को निर्देशित किया गया है कि वे कार्यक्रम के अनुरूप विस्तृत आदेश पृथक से जारी करें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal