News-समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद हेतु पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ
10 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद
बांसवाड़ा, 24 फरवरी। भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम, नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार राजस्थान में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं की खरीद का कार्य http://mspproc.rajasthan.gov.in के माध्यम से किया जाएगा। किसान अपना पंजीयन उक्त पोर्टल पर ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्र एवं अन्य माध्यम से करवा सकते हैं। पंजीयन की प्रक्रिया 20 जनवरी-2024 से प्रारंभ हो चुकी है तथा गेहूं की खरीद 10 मार्च-2024 से शुरू हो रही है।
इस वर्ष गेहूं की खरीद हेतु भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275/- रूपए प्रति क्विंटल के अतिरिक्त राजस्थान सरकार द्वारा 125/- प्रति क्विंटल बोनस निर्धारित किया गया है जिसे मिलाकर किसानों को कुल 2400/- रूपए प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी। भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उनकी उपज के मूल्य का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटे में नियमानुसार कर दिया जाएगा।
प्रबंधक वाणिज्य भारतीय खाद्य निगम मण्डल कार्यालय उदयपुर श्री अनुभव ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय, उदयपुर के अधीनस्थ राजस्व जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं राजसमंद में रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य हेतु एफसीआई द्वारा उक्त जिलों में 32 खरीद केन्द्र पिछले वर्ष की तुलना में 13 अधिक एवं राजफेड द्वारा 65 खरीद केन्द्र (पिछले वर्ष की तुलना में 55 अधिक) खोले जाने हैं जिससे कि ज्यादा से किसानों को लाभान्वित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि यदि किसानों को सरकारी केन्द्रों पर गेहूं बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई आ रही हो तो हेल्प लाइन नंबर 18001806030 पर सहायता हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। निगम द्वारा पंचायत स्तर पर मुनादी कार्यक्रम/रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित कर किसानों के बीच खरीद के बारे में अधिक जागरूकता बढ़ाने एवं रजिस्ट्रेशन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
News-मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहन का लोकार्पण
हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वाहनों को किया रवाना
बांसवाड़ा, 24 फरवरी। प्रदेश सरकार द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहनों का लोकार्पण राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय प्रांगण में नगर परिषद् बांसवाड़ा प्रतिपक्ष नेता ओम पालीवाल , पूर्व राज्यमंत्री धनसिंह रावत, जनप्रतिनिधियों हकरू भाई मईडा , कृष्णा कटारा, एडवोकेट गौरव उपाध्याय आदि की मौजूदगी में केन्द्र सरकार की संचालित अनूठी योजना मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा का लोकार्पण शनिवार को किया गया।
लोकार्पण अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बांसवाड़ा अभिषेक गोयल ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार स्तम्भ पशुपालन जो पशुपालकों के जीविकोपार्जन का मुख्य आधार है जिसमें राजस्थान सरकार के द्वारा भारत सरकार की केन्द्रीय प्रविर्तित योजना के अन्तर्गत पशुपालन विभाग के माध्यम से संचालित मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा वाहन जिले के पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी। जिले के पशुपालकों को अपने पशुओं को समय पर चिकित्सा उपलब्ध होना हम सबके लिए खुशी का पल है।
इस अवसर पर विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ नित्यानंन्द पाठक ने बताया की जिले में 17 वाहनों के माध्यम से जिलें के दूरस्थ एवं पशु चिकित्सा संस्था विहिन क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर चिकित्सा कार्य करेगें और पशुपालकों को पशु चिकित्सा सेवा में निरन्तर समय पर अपनी सेवाऐं देंगी।
लोकापर्ण अवसर पर विभाग उपनिदेशक डॉ रतन कुमार बन्सल, डॉ विजय सिंह भाटी ,डॉ विशाल मेंहता, डॉ. पंकज पाण्डे, डॉ. राजेश नाबार्ड, डॉ. अजय गोले, डॉ भरत खॉट , केम्प मोबाइल वेटरीनरी युनिट के संभागीय प्रभारी शंशाक शेखर, जगमोहन गरासिया, हिरालाल निनामा आदि विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
लोकार्पण अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री धनसिंह रावत और जिले के जनप्रतिनिधियों ने मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पा्ररंभ में वाहनों का विधि विधान से पिताम्बरा आश्रम के पण्डित अनिल पण्ड्या ने मंन्त्रों का आचरण कर वाहनों का पूजन किया। लोकापर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज पाण्डे एवं आभार उपनिदेशक पशुधन विकास डॉ रतन कुमार बन्सल ने व्यक्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal