News-मॉक ड्रिल: साइकिल सवार दो व्यक्तियों के गेमन पुल में गिरने की सूचना पर मचा हडकंप
आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही जिला प्रशासन आया हरकत में
बांसवाड़ा, 25 जुलाई। नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पर गुरूवार को 12.35 बजे विजयलाल नाम के व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि गेमन पूल पर एक वाहन चालक ने साईकल सवार को टक्कर मार दी और टक्कर लगने से साईकल सवार सहित अन्य दो व्यक्तियों गेमन पूल में गिर गये हैं। बड़ी जनहानि नहीं हो इसके लिए मौके पर सहायता भिजवाने की जल्द से जल्द कोशिश करें। इतना सुनते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से प्रशासन, पुलिस कार्यालय, सिविल डिफेंस, एसडीएम, तहसीलदार, पीएमओ, सीएमएचओ माही, पीएचइडी, पीडब्ल्यूडी, एवीवीएनएल, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और कोतवाली को सूचना दी गई सूचना मिलते ही सभी विभाग हरकत में आ गए और सब चिंतित थे सबके मन में डर था की कोई बड़ी घटना नहीं हो जाए।
जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल और अन्य सभी विभागों के अधिकारी जब वहां मौके पर पहुंचे तब सब ने राहत की सांस ली और मौके पर डूबे हुए लोगों को सिविल डिफेंस द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा था। दो व्यक्ति गंभीर अवस्था में थे और 1 व्यक्ति को हाथ और पैर में चोट से घायल था लेकिन जब सब को बाहर निकाल लिया गया तब सबको पता लगा कि यह प्रशासन एवं सिविल डिफेंस टीम की ओर से बाढ़, बचाव, डूब की घटनाओं के मध्य नजर संयुक्त मॉक ड्रिल थी और मानसून एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से पहले किस प्रकार तैयारी की जाए इस को लेकर तैयारियों के लिए जायजा लिया गया है।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सिविल डिफेंस स्वयं सेवकों को और अन्य सहयोगी विभागो को बधाई देते हुए बताया कि विगत वर्षाे से सिविल डिफेंस का बहुत सराहनीय कार्य रहा है। मानसून सत्र प्रारंभ होने के साथ ही सिविल डिफेंस की जिम्मेदारियां ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि जिला बांसवाड़ा अधिक वर्षा वाला क्षेत्र है और अधिकतर दुर्घटनाएं पानी से डूबने की होती है । ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सिविल डिफेंस की ओर से कोशिश रहती हैं कि कम से कम समय में बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच कर राहत दे सके।
एएसपी ने बताया कि बांसवाड़ा जिला काफी सुंदर है यहां पानी की उपलब्धता बहुत है इस लिए हमे मानसून में डूब की घटनाओं और मानसून के बाद व्हीकल दुर्घटनाओं के लिए लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है, सभी विभागो को रिस्पॉन्स टाइम पर विशेष फोकस करना चाहिए। आज की मॉक ड्रील मे सिविल डिफेंस टीम के तैराक और गोताखोरो ने चीफ वार्डन दीपेश शर्मा एवं लोकेंश कलाल, के नेतृत्व में कार्य किया गया।
News-बकरी पालकों को बकरों की आधुनिक तरीके से देखभाल की अभिनव पहल
कार्यशाला में 70 स्वास्थ्य कार्डों का वितरण
बांसवाड़ा, 25 जुलाई। पशुपालन विभाग एवं राजीविका मिशन के द्वारा जिलें में बकरा/बकरी स्वास्थ कार्ड के माध्यम से बकरी पालकों को बकरों की आधुनिक तरीकें से देखभाल करने के लिए जिलें में अभिनव पहल जिला कलक्टर के प्रयासों से कार्यालय खण्ड पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पंचायत समिति बांसवाड़ा द्वारा पंचायत समिति के राजीविका मिशन की बकरी पालकों को बकरा/बकरी स्वास्थ कार्ड का वितरण जिला परिषद् संभागार में कार्यशाला के दौरान किया गया।
कार्यशाला राजीविका मिशन के जिला समन्वयक एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् कैलाश बारोलिया,पंचायत समिति बांसवाडा के प्रधान बलवीर सिंह रावत, विकास अधिकारी बाबुलाल यादव के आतिथ्य में स्वास्थ कार्ड 70 महिला बकरी पालकों को वितरित कियें गयें।
कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् कैलाश बारोलिया ,ने बकरी पालकों को आधुनिक तकनीक से बकरी पालन का कार्य किया जावे तो स्वरोजगार का आसान जरिया है । कार्यशाला में बकरी पालकों को उपनिदेशक पशुधन विकास डॉ रतन कुमार बन्सल, कार्यशाला प्रभारी डॉ संजय बांरी , डॉ रविकान्त चौपडा, ने बकरी पालन के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन उपनिदेशक बहुउदैशीय पशु चिकित्सालय बांसवाडा डॉ राजेश नाबाडें ने किया एवम आभार व्यक्त डॉ संजय बांरी ने किया।
इस प्रकार पंचायत समिति छोटी सरवन पंचायत समिति संभागार में बकरा/बकरी स्वास्थ्य कार्ड वितरण एवम् कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें प्रधान संगीता मईडा, विकास अधिकारी भुपेन्द्र कुमार रावत , समन्वयक डॉ दिपक तिजारे ने बकरी पालकों को बकरी पालन के लाभ एवम् रोजगार का जरिया बताया यह कार्य कम पॅुजी एवम् अधिक लाभ वाला कार्य है इस कार्य राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर बकरी पालन के कार्य को अपनावें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal