Banswara-25 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-25 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
banswara

News-निःशक्तजनों को मिलेगी स्कूटी
एसएसओ आईडी पर वांछित दस्तावेजों के साथ आवेदन 31 नवम्बर तक आमंत्रित 

बांसवाड़ा, 24 अक्टूबर। उप मुख्यमंत्री, राजस्थान द्वारा बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में युवा दिव्यांगों को सम्बल प्रदान किये जाने की दृष्टि से 40 प्रतिशत से अधिक के चलन निःशक्तता के व्यक्तियों को स्कूटी उपलब्ध करवायी जाएगी, इस हेतु निदेशालय विशेष योग्यजन राज. जयपुर द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं।

उप निदेशक न्याय एवं अधिकारिता विभाग-बांसवाड़ा ने बताया कि योजनान्तर्गत राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय युवा नीति-2024 के आधार पर 18 से 20 आयु वर्ग के पात्र विशेष योग्यजन आवेदकों को प्रथम वरियता से स्कूटी वितरित की जाएगी। वित्त व्यय-2 विभाग की सहमति के अनुसार कुल निर्धारित स्कूटियों में से शेष उपलब्ध होने की स्थिति द्वितीय वरियता में अन्यथा पात्र होने पर 45 वर्ष तक की आयु के विशेष योग्यजनों को स्कूटी वितरित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि योजना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश अनुसार आवेदन ऑनलाइन करना होगा। ऑनलाइन की स्थिति में आवेदन राज्य के किसी भी ई-मित्र अथवा एसएसओ पोर्टल पर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर एसजेएमएस आईकन के माध्यम से अंतिम तिथि 31 

नवम्बर-2024 तक आवेदन वांछित दस्तावेजों सहित करना होगा एवं ऑनलाइन के उपरोन्त दस्तावेज डायलाब रोड, पी.डब्ल्यू.डी. ऑफिस के सामने स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग-बांसवाड़ा में जमा करवाने होंगे।

News-मिठाई एवं खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

बांसवाड़ा, 24 अक्टूबर। दिपावली पर्व के दौरान मिठाई विक्रेताओं एवं अन्य व्यवसायियों द्वारा बड़ी मात्रा में मिठाई एवं खाद्य सामग्री विक्रय में मिलावट होने के कारण जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किये जाने की संभावना को देखते हुए मिलावटियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. इन्द्रजीत यादव ने इस संबंध में जिला रसद अधिकारी को प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं और उन्हें निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त प्रवर्तन अघिकारियों एवं निरीक्षकों को पाबंद करें कि वे खाद्य निरीक्षकगण से समन्वय रखते हुए बाजार में बिकने वाली सभी मिठाइयों, ड्राई फु्रट्स एवं अन्य खाद्य सामग्री की पूर्ण गहनता के साथ जांच करें एवं मिलावटियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 नियम 2011 के तहत प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

News-मांसपेशियों दुर्विकास पीडि़त विशेष योग्यजन को व्हील चेयर क्रय हेतु एक लाख रूपए की मिलेगी वित्तीय सहायता 

बांसवाड़ा, 24 अक्टूबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में मांसपेशियों दुर्विकास पीडि़त विशेष योग्यजन को व्हील चेयर क्रय हेतु एक लाख रूपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। इस हेतु निदेशालय विशेष योग्यजन राज. जयपुर द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं।
उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग-बांसवाड़ा ने बताया कि योजनान्तर्गत राजस्थान राज्य के हर आयु वर्ग के मूल निवासी किसी भी प्रकार के मांसपेशियों दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ठि विकलांगता पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण-पत्र धारक विशेष योग्यजन को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि योजना के संबंध में आवेदन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश निदेशालय की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डीएसएपी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय बांसवाड़ा से प्राप्त किये जा सकते हैं।

News-अग्निशमन वाहनों को ग्रामीणी क्षेत्र में तैनात करने के निर्देश 

बांसवाड़ा, 24 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट इन्द्रजीत यादव ने धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर संभावित आगजनी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त नगर परिषद एवं नगरपालिका कुशलगढ व परतापुर के अधिशासी अधिकारियों को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अग्निशमन वाहन मय स्टाफ आवश्यकता अनुसार तैनात रखने व जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा सूचना मिलने पर उक्त अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भिजवाने तथा अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

News-पर्वों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

बांसवाड़ा, 24 अक्टूबर। धनतेरस 29 अक्टूबर व दीपावली पर्व 31 अक्टूबर को जिले में मनाया जाएगा वहीं 2 नवम्बर को गोवर्धन पूजा, 3 नवम्बर को भाईदूज तथा 5 नवम्बर को मंशाव्रत चौथ के त्योहार जिलेभर में मनाये जाएंगे।

इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सद्भावनापूर्वक  त्यौहार सम्पन्न कराने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इन्द्रजीत यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार शहर बांसवाड़ा के उपखंड मजिस्ट्रेट बांसवाड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जो शहर बांसवाड़ा में पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

इसी प्रकार जिला मुख्यालय से बाहर नगरपालिका क्षेत्र कुशलगढ सहित समस्त उपखंड क्षेत्र के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट कुशलगढ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है वहीं सज्जनगढ़, घाटोल, बागीदौरा, गढ़ी आनंदपुरी व छोटीसरवन के लिए अपने-अपने सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र के लिए, उपखंड मजिस्ट्रेट गढ़ी को नगरपालिका क्षेत्र परतापुर-गढ़ह सहित सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र के लिए तथा तहसीलदार बांसवाड़ा, आंबापुरा, कुशलगढ़, गढ़ी, अरथुना, बागीदौरा, गांगड़तलाई, घाटोल, गनोड़ा, सज्जनगढ़, आनंदपुरी व छोटीसरवन को अपने-अपने सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
आदेशानुसार त्यौहारों के दौरान व्यवस्थाओं हेतु संबंधित विभागों को भी दायित्व सौपे गये है। जिसके अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा को सम्पूर्ण जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक पुलिल बल की व्यवस्था, 125डीबी (ए1) की मात्रा में घ्वनि उत्पन्न करने वाले पटाखों के उपयोग पर प्रभावी रोकथाम करने को कहा गया है। 

कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव के संशोधित परामर्शदात्री से प्राप्त परामर्श के अनुसार एनसीआर क्षेत्र में आतिशबाजी को बेचने व चलाने पर प्रतिबंध रहेगा। एनसीआर क्षेत्र को छोडते हुए सम्पूर्ण राजस्थान में केवल ग्रीन आतिशबाजी के बेचने व चलाने की अनुमति होगीं ग्रीन आतिशबाजी की पहचान प्रत्येक आतिशबाजी के बॉक्स पर नीरी द्वारा जारी किये गये क्यूआर कोड को स्केन करके की जा सकती है। जिस शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स पूअर या उससे खराब है, वहां पर उस दिन आतिशबाजी चलाने पर रोक रहेगी। एयर कवालिटी इंडेक्स आमजन एवं प्रवत्रन एजेंसी द्वारा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट से ज्ञात की जा सकती है अंकित किया गया हैं।

आदेश में आयुक्त नगर परिषद व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका कुशलगढ़ व परतापुर-गढी को त्यौहारों पर नगर बांसवाड़ा, कुशलगढ़, परतापुर-गढ़ी में समस्त वार्डों, कॉलोनियों, बस्तियों एवं मार्गो पर विशेष सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखने तथा सफाई निरीक्षक एवं विद्युत निरीक्षक को इन व्यवस्थाओं को व्यक्तिगत रूप से देखने एवं मॉनिटरिंग करने के साथ तीनों शहरों में इस अवधि में आवारा पशुओं का विचरण नहीं रहे जिससे आम नागरिकां के आवागमन में असुविधा उत्पन्न प हो, दिपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद् बांसवाड़ा व नगरपालिका कुशलगढ़ एवं परतापुर-गढ़ी में उपलब्ध समस्त फायर बिग्रेड मय स्टाफ 24 घंटे तैयार रखे जाकर आकस्मिक परिस्थितियों में तत्काल इनकी सेवाएं देने, संभावति आपदा की दृष्टि से एक ट्रेक्टर तथा श्रमिक एवं अन्य संसाधन 24 घंटे तैयार रखने, फायर ब्रिगेड तैयार रखने एवं उस पर राउण्ड क्लॉक कर्मचारी तैनात रखने, 5 नवम्बर को मंशाव्रत चतुर्थी के दौरान स्थानीय शिव मंदिरों तक जाने वाले रास्तों पर सफाई व्यवस्था एवं रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

इसी प्रकार प्रमुख चिकित्सा अधिकारी महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा को त्यौहारों के दौरान महात्मा गांधी चिकित्सालय में चिकित्सक दल की मोबाइल टीम मय वाहन, उपकरण एवं दवाइयों के साथ तैयार रखने, एक एम्बुलेंस में तथा चिकित्सा दल मय उपकरण एवं ब्लड गु्रप के तैयार रखने। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-बांसवाड़ा को जिले में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियुक्त कर्मचारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने हेतु पाबंद करने, आवश्यकता अनुसार उपकरण एवं दवाइयां तैयार रखने, आकस्मिक परिस्थितियों की दृष्टि से चिकित्सालय में आवश्यक अतिरिक्त वार्ड एवं चिकित्सक दल मय स्टाफ तैयार रखने के आदेश दिए हैं। वहीं अधिशासी अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. को त्यौहारों के दौरान पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति, नगर में स्थित नियंत्रण कक्ष पर एक सहायक अभियंता के स्तर पर विभाग का दल मय स्टाफ तैयार रखने, 220 के.वी. जीएसएस के स्टाफ से सम्पर्क रखने तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को उक्त त्यौहारों के दौरान पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं।

आदेश में उपखंड मजिस्ट्रेट-बांसवाड़ा, उप अधीक्षक पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों के साथ अग्रिम भ्रमण कर पालना सुनिश्चित कराएंगे, व्यववस्थाओं से संबंधित विभाग तत्काल कार्यवाही आरंभ कर समय से पूर्व व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएंगे, नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के साथ समन्य रखते हुए निरन्तर गश्त कर स्थिति पर निगरानी एवं सतर्कता रखेंगे वहीं जिला नियंत्रण कक्ष में टेलीफोन नंबर 240945 पर निरन्तर सम्पर्क में रहेंगे तथा अत्यावश्यक मामलों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट सीधे ही जिला मजिस्ट्रेट से सम्पर्क करेंगे।

News-घरेलु गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग के विरूद्ध अभियान
चार प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कप 17 घरेलु गैस सिलेण्डर, 4 गैस भट्टे, रेग्युलेटर जब्त

बांसवाड़ा, 24 अक्टूबर। घरेलु गैस सिलेण्डरों का दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन दल द्वारा परतापुर में स्थित 4 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 17 घेरलु गैस सिलेण्डर, 4 गैस भट्टे, रेग्युलेटर आदि जब्त किए। प्रवर्तन दल में मणि खींची प्रवर्तन अधिकारी, विनोद कुमार पाटीदार प्रवर्तन निरीक्षक एवं गौरव सुथार प्रवत्रन निरीक्षक सम्मिलित थे। इनके द्वारा परतापुर में जोधपुर मिष्ठान भंडार से 5 घरेलु सिलेण्डर चूल्हा, रेग्युलेटर, जोधपुर मिष्ठान भंडार से 4 घरेलु गैस सिलेण्डर, चूल्हा, रेग्युलेटर, सागर भेल पकौड़ी सेंटर से 3 घरेलु गैर सिलेण्डर, चूल्हा, रेग्युलेटर और भेरूनाथ कचौरी सेंटर से 5 घरेलु गैस सिलेण्डर, चूल्हा, रेग्युलेटर जब्त किए गए।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उक्त चारों फर्मो के विरूद्ध प्रकरण आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6ए के तहत जिला कलक्टर बांसवाड़ा के समक्ष प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags