News -नोडल एवं डे-नोडल अधिकारी मनोनित
बांसवाड़ा, 27 दिसंबर। मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग (पं.स.) राजस्थान जयपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। इसके लिए जिले में प्रत्येक दिन की यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में उपखंड अधिकारी को संबंधित उपखंड में होने वाली यात्रा के नोडल अधिकारी एवं विकास अधिकारी, अतिरिक्त विकास अधिकारी एवं तहसीलदार को डे-नोडल अधिकारी मनोनित किया गया है।
जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार डे-नोडल अधिकारी यात्रा दिवस से एक दिनप पूर्व संधित ग्राम पंचायत में यात्रा कार्यक्रम आयोजन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं का पूर्ण निरीक्षण करेंगे एवं अपेक्षित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात यात्रा से संबंधित सम्पूर्ण सूचनाएं अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे एवं यात्रा से संबंधित चेक पोस्ट कार्यक्रम पश्चात नाम हस्ताक्षर, पदनाम के साथ उपखंड अधिकारी को भिजवाएंगे।
इसी प्रकार डे-नोडल अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर ’’विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम के संबंध में जारी दिशा-निर्देश के बिन्दु संख्या 1 से 13 तक किये जाने वाले कार्यों का पर्यवेक्षण कर यात्रा कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे साथ ही ’’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ गतिविधि के लिए अपने-अपने ब्लॉक से 5-10 अच्छे लाभार्थियों का चयन कर सूची/प्रोफाइल अपने पास रखेंगे।
जारी आदेश में संबंधित नोडल अधिकारी एवं डे-नोडल अधिकारियों को संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों की सूची भिजवाते हुए दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
News-10 शिविरों में 10544 ग्रामीणों ने लिया भाग
बांसवाड़ा, 27 दिसंबर। जिले में भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं (ग्रामीण) के तहत आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को जिले की 10 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् डॉ. वृद्धिचंद गर्ग ने बताया कि पंचायत समिति गढ़ी क्षेत्र की सुन्दनी व सागवाडि़या, बांसवाड़ा की नवाखेड़ा व बोरखाबर, बागीदौरा ईटाउवा व बड़ौदिया, कुशलगढ़ की रामगढ़ व बगायचा तथा घाटोल क्षेत्र की गनोड़ा व दुकवाड़ा में शिविर आयोजित हुए।
उन्होंने बताया कि गढ़ी पंचायत पंचायत समिति की सुन्दनी ग्राम पंचायत के शिविर में 701 व सागवाडिया में 1250, बांसवाड़ा की नवाखेडा में 932 व बोरखाबर में 791, पं.सं. बागीदौरा की ईटाउवा में 750 व बड़ौदिया में 1050, कुशलगढ़ पं.स. की रामगढ़ में 1020 व बगायचा में 1050, तथा घाटोल पं.स. की गनोड़ा में 1750 व दुकवाड़ा ग्राम पंचचायत में 1250 ग्रामीणों सहित समस्त 10 ग्राम पंचायतों में सम्पन्न शिविरों में कुल 10544 ग्रामीणों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि कुशलगढ़ क्षेत्र के शिविरों में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई, प्रधान कानहिंग रावत, बांसवाड़ा शिविर में पूर्व राज्यमंत्री धनसिंह रावत, प्रधान बलवीर सिंह, गढ़ी क्षेत्र के शिविरों में विधायक कैलाश मीणा, गोविन्द सिंह राव, घाटोल क्षेत्र के शिविर में पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, प्रधान हरकू देवी ने भाग लिया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी. गर्ग ने बताया कि समस्त ग्राम पंचायतों में पहुंची वैन का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया वहीं वैन द्वारा प्रधानमंत्री का संबोधन एवं विडियो फिल्म प्रदर्शन किया गया। शिविरों में ’’ धरती कहे पुकार के ’’ गतिविधि अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये तथा फ्लेगशिप योजनाओं से संबंधित समस्त अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि आदिनांक तक जिले में कुल 111 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जा चुके हैं, जिनमें 94521 ग्रामीणों की उपस्थिति रही। शिविरों के दौरान किसानों को सतत कृषि योजनान्तर्गत नैनो फर्टिलाईजर्स तकनीक की जानकारी के साथ 41929 लाभार्थियों की हैल्थ स्क्रिनिंग, 1585 लाभार्थियों को सुरक्षा बीमा योजना, 567 को जीवन ज्योति योजना, 4157 को पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना, 2622 को किसान क्रेडिट कार्ड, उत्कृष्ट खिलाडि़यों एवं कलाकारों को पुरस्कार वितरण कर लाभान्वित किया गया।
पंचायत समिति ईटाउवा ग्राम पंचायत में उदयपुर संभाग प्रभारी मितलेश गौतम, बांसवाड़ा, जिला प्रभारी दिपसिंह वसूनिया, जिला परिषद् सदस्य श्रीमती कृष्णा कटारा, लाभचंद पटेल, अर्जुन पटेल, चन्द्रकांत शर्मा खोडनिया, ग्राम पंचायत बड़ौदिया में मोदी गारंटी वैन का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जनता में उत्साह देखा गया।
प्रधानमंत्री मोदी के ’’लाभार्थियों से लाईव संवाद कार्यक्रम अन्तर्गत प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाईव प्रसारण देखा। ग्राम पंचायत ईटाउवा में सी.एल. शर्मा उपखंड अधिकारी, डॉ. वी.सी.गर्ग मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार बागीदोरा, कैलाशचन्द्र बसेर विकास अधिकारी बागीदौरा उपस्थित रहे। शिविर के दौरान डॉ. वी.सी.गर्ग द्वारा डे-नोडल अधिकारियों को उज्जवला योजनान्तर्गत गैस चूल्हा वितरण, आयुष्मान कार्ड, पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसी प्रकार पंचायत समिति क्षेत्र घाटोल की गनोड़ा में जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने शिविर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
News-आज यहां लगेंगे शिविर
गुरूवार को पंचायत समिति गढ़ी क्षेत्र की भीमपुर व आसान, ग्राम पंचायत, बांसवाड़ा की खेड़ा वडलीपाड़ा व डाबरीमाल, बागीदौरा की चौखला व पिपलोद, कुशलगढ़ की वसूनी व काकनवानी तथा घाटोल क्षेत्र की भोयर व नागवाला ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal