Banswara -27 मई 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara -27 मई 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे Udaipur Times पर 

 
banswara

News-मतगणना तैयारियों संबंधी बैठक कल, विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु आदेश जारी  

बांसवाड़ा 27 मई 2024 । लोकसभा चुनाव एवं बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारियों संबंधी बैठक मंगलवार को दोपहर 12 बजे डीओआईटी कक्ष में होगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि यह बैठक लोकसभा आम चुनाव-2024 एवं विधानसभा उपचुनाव (165-बागीदौरा) के अन्तर्गत मतगणना की तैयारियों के संबंध में नियुक्त प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के उत्तरदायित्व के संबंध में आयोजित की जाएगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को बैठक में मगणना के संबंध में प्रासंगिक आदेश में निर्देशित अपने उत्तरदायित्वों की आवश्यक तैयािरयों एवं कार्ययोजना की सूचना सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल ने मतगणना व्यवस्थाओं की जानकारी देेते हुए बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 158-डूंगरपुर, 160-सागवाड़ा, 161-चौरासी, 162-घाटोल, 163-गढ़ी, 164-बांसवाड़ा, 165-बागीदौरा एवं 166-कुंशलगढ़ तथा विधानसभा उपचुनाव के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 165-बागीदौरा के मतदान में प्रयुक्त (पोल्ड) ई.वी.एम. एवं पोस्टल बैलेट पेपर, ईटीपीबीएमएस की मतगणना का कार्य 4 जून-2024 को प्रातः 8.00 बजे से श्री गोविन्द गुरू राजकीय महाविद्यालय-बांसवाड़ा में किया जाएगा।

उन्होंने की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देेते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 158-डूंगरपुर के लिए श्री गोविन्द गुंरू राजकीय महाविद्यालय के प्रथम तल के कक्ष संख्या 26,27 व 28 स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए कक्ष 29 नियत किया गया है, जिसमें 243 मतगदान केन्द्रों की मतगणना हेतु 14 ईवीएम गणना टेबल निर्धारित की गई तथा मतगणना 18 राउण्ड में होगी। इसी प्रकार 160-सागवाड़ा हेतु महाविद्यालय के भू-तल के कक्ष संख्या 08, 09 व 10 स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए कक्ष 14 नियत किया गया है, जिसमें 260 मतगदान केन्द्रों की मतगणना हेतु 14 ईवीएम गणना टेबल निर्धारित की गई तथा मतगणना 19 राउण्ड में होगी। 161-चौरासी महाविद्यालय के भू-तल के कक्ष संख्या 36, 37 व 38 स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए कक्ष 35 नियत किया गया है, जिसमें 247 मतगदान केन्द्रों की मतगणना हेतु 13 ईवीएम गणना टेबल निर्धारित की गई तथा मतगणना 19 राउण्ड में होगी। 

162-घाटोल हेतु महाविद्यालय के भू-तल के कक्ष संख्या 60 व 61 स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए कक्ष 59 नियत किया गया है, जिसमें 292 मतगदान केन्द्रों की मतगणना हेतु 14 ईवीएम गणना टेबल निर्धारित की गई तथा मतगणना 21 राउण्ड में होगी। 163-गढ़ी हेतु महाविद्यालय के भू-तल के कक्ष संख्या 68 व 69 स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए कक्ष 70 नियत किया गया है, जिसमें 295 मतगदान केन्द्रों की मतगणना हेतु 14 ईवीएम गणना टेबल निर्धारित की गई तथा 

मतगणना 22 राउण्ड में होगी।

164-बांसवाड़ा हेतु महाविद्यालय के भू-तल के कक्ष संख्या 56 व 57 स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए कक्ष 58 नियत किया गया है, जिसमें 265 मतगदान केन्द्रों की मतगणना हेतु 13 ईवीएम गणना टेबल निर्धारित की गई तथा मतगणना 21 राउण्ड में होगी। 165-बागीदौरा हेतु महाविद्यालय के भू-तल के कक्ष संख्या 108 व 109 स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए कक्ष 107 नियत किया गया है, जिसमें 340 मतगदान केन्द्रों की मतगणना हेतु 13 ईवीएम गणना टेबल निर्धारित की गई तथा मतगणना 27 राउण्ड में होगी। तथा 166-कुशलगढ़ हेतु महाविद्यालय के भू-तल के कक्ष संख्या 102 व 103 स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए कक्ष 101 नियत किया गया है, जिसमें 259 मतगदान केन्द्रों की मतगणना हेतु 13 ईवीएम गणना टेबल निर्धारित की गई तथा मतगणना 20 राउण्ड में होगी।

उप जिला निर्वाचन ने सम्बद्ध अधिकारियों को इस संबंध में जारी आदेश में विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal